Education News

एफएमजीई जून 2021 (FMGE JUNE 2021) : एप्लीकेशन फॉर्म | FMGE Exam June 2021 Application Form

FMGE 2021 notification , FMGE 2021 Registration , FMGE Exam June 2021 Application Form , FMGE Exam 2021 Application Form

Table of Contents

FMGE Exam June 2021 Application Form

FMGE 2021 ( फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन  ) के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है, इच्छुक उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म 16 अप्रैल 2021 से 06 मई 2021 तक भर सकते हैं। जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि , FMGE भारतीय नागरिकों को विदेशी चिकित्सा योग्यता के साथ भारत में अभ्यास करने की अनुमति प्रदान करता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार मेडिकल कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया ( MCI ) के साथ स्थाई पंजीकरण प्राप्त करते हैं। एमएफजीई की प्रवेश परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन (NBA) के द्वरा आयोजित किया जाता है।

FMGE Exam June 2021 Application Form

NBA यह परीक्षा साल में 2 बार आयोजित करता है। जो उम्मीदवार विदेशी चिकित्सा में अभ्यास करना चाहते हैं , और FMGE 2021 EXAM देना चाहते हैं , उन उम्मीदवारों को पहले अपना आवेदन करना होगा। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया Online कर सकते हैं , तो आइए जानते हैं विस्तार से :-

FMGE 2021 Important Dates

Event Imp. Dates
आवेदन शुरू होने की तारीख 16 अप्रैल 2021
आवेदन की अंतिम तारीख 06 मई 2021
एडिट करने की तिथि (सभी उम्मीदवारों के लिए) 09 से 11 मई 2021
एडिट की तिथि (इमेज, सिग्नेचर एवं थंब इम्प्रेसन चेंज करने के लिए) 21 मई से 23 मई 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 11 जून 2021
परीक्षा की तारीख 18 जून 2021
रिजल्ट जारी होने की तारीख 30 जून 2021

एफएमजीई 2021 योग्यता एवं मापदंड

  • उम्मीदवार का भारतीय नागरिक या प्रवासी नागरिक होने चाहिए ।
  • उम्मीदवार के पास भारतीय दूतावास द्वारा अनुमोदित प्राथमिक चिकित्सा की योग्यता होनी चाहिए या किसी विशेष देश के किसी चिकित्सा संस्थान से नामांकित होना चाहिए ।
  • उम्मीदवार जो अंतिम शिक्षा ग्रहण कर रहा है ऐसे उम्मीदवारों के उस शिक्षा के साक्ष्य 31 मई 2021 तक प्रस्तुत करने होंगे तभी वे इस परीक्षा के लिए एलिजिबल होंगे ।
  • विदेशी देशों जैसे कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, यूनाइटेड स्टेट्स, यूनाइटेड किंगडम से अंडरग्रेजुएट चिकित्सा रखने वाले और स्थाई पंजीकरण की मांग करने वाले उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट में छूट प्रदान की जाएगी ।

एग्जामिनेशन शुल्क – Application Fees

  • उम्मीदवारों को 7080/- रु. आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। (6000 रूपए एग्जामिनेशन फीस एवं 1080 रूपए 18 प्रतिशत जीएसटी)
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।

FMGE 2021 application form Online Registration

FMGE 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन जैसा कि नीचे दिए गए हैं :-

  • स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  nbe.edu.in पर जाएं ।

स्टेप 2-  ‘FMGE 2021′ लिंक पर क्लिक करें ।

स्टेप 3- जैसे ही आप टैब पर क्लिक करते हैं ।

स्टेप 4-  अब मांगी गई जानकारी भरें और फीस सबमिट करें. बता दें, फीस 7800 है ।

स्टेप 5-  भरे हुए आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें । ।

Official website – आधिकारिक वेबसाइट : natboard.edu.in

x