Biography in Hindi

गौरी नागौरी का जीवन परिचय | Gori Nagori Biography in Hindi

Gori Nagori Biography in Hindi | गौरी नागौरी का जीवन परिचय : गौरी नागौरी राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता शहर की रहने वाली है इनका असली नाम तस्लीमा बानो है। गौरी नागौरी अपने बोल्ड डांस के लिए जानी जाती है , गौरी की तुलना हरियाणवी डांसर सपना चोधरी से की जाती है। हाल ही गौरी नागौरी इसलिए चर्चा में है क्योकि Big Boss 16 में इनको प्रतिभागी के रूप में चुना गया है। राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और यूपी के लोग इनके डांस के दीवाने हैहै , इसलिए आए दिन इनके डांस शो होते रहे है |

Gori Nagori Biography in Hindi

गोरी नागोरी कई राजस्थानी और हरियाणवी गानों में नजर आ चुकी है | साल 2022 में उन्हें कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के कौन से सीजन में भी देखा गया | आज के इस ब्लॉग में , मैं आपको गोरी नागोरी के जीवन परिचय , नागौरी का जीवन परिचय | Gori Nagori Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं :-

Table of Contents

गौरी नागौरी का जीवन परिचय | Gori Nagori Biography

नाम (Name) गौरी नागौरी (तस्लीमा बानो)
जन्म की तारीख (Date Of Birth) 11 जून 1990
जन्मस्थान (Birth Place) मेड़ता, जिला नागौर, राजस्थान
पेशा (Profession) मॉडल, डांसर
लम्बाई (Height) 5.5 feet
वजन (Weight) 51 किलो
पिता (Father Name) नूर मोहम्मद
भाई (Brother) इका मलिक
स्कूल (School) घोटिया हायर सेकेंडरी स्कूल, नागौर
कॉलेज (College) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
शिक्षा  (Educational ) कला स्नातक

Gori Nagori Biography in Hindi

गौरी नागौरी का जन्म 11 जून 1990 को राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता शहर में हुआ था | गौरी नागौरी अपने बोल्ड डांस के लिए जानी जाती है | वह स्टेज पर बोल्ड मूव्स दिखाने के लिए पॉप्युलर हैं। गोरी नागौरी का असली नाम तस्लीमा बानो है। इनका गोरी नागोरी गाने पर डांस बहुत फेमस हो गया था जिसके कारण इनको पहचान मिली थी |इनके परिवार में मां बेगम और पिता नूर मोहम्मद तथा एक भाई है, जिसका नाम इका मलिक है। गौरी नागौरी को बचपन से ही डांस करना बेहद पसंद था लेकिन शुरुवात में इनके घर वालो को इनका डांस करना पसंद नहीं था। स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ते हुए गौरी ने स्कूल के कल्चरल प्रोग्राम में डांस में हिस्सा लिया था जिसको देखने के लिए उनके पिता भी वहीं मौजूद थे।

उसके बाद गौरी को पहला स्थान मिला और वहां जमकर तालियां बजीं। टीचर्स से लेकर वहां मौजूद हर किसी ने पापा के सामने गौरी के डांसिंग टैलेंट की तारीफ की तब गोरी के पिता को समझ आया कि गौरी डांस में भी अपना कैरियर बना सकती है | इसके बाद उनके पिता उसको सपोर्ट करने लगे थे। लेकिन मां बेगम को  अभी गोरी का डांस करना पसंद नहीं था |

गोरी नागोरी की शिक्षा (Gori Nagori education)

गोरी नागोरी पिया का शिक्षा की बात पर एक उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा नागौर राजस्थान से ही पूरी की है गोरी नागोरी अपनी स्कूली शिक्षा घोटिया हायर सेकेंडरी स्कूल, नागौर, राजस्थान पूरी की है | अपनी स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद गोरी नागोरी है अपने कॉलेज की शिक्षा जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर, राजस्थान से प्राप्त की है जहां पर उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है|

गोरी नागोरी का परिवार (Gori Nagori Family)

गोरी नागोरी के परिवार में मां बेगम और पिता नूर मोहम्मद तथा एक भाई है, जिसका नाम इका मलिक है। इनका एक छोटा सा परिवार है |

Gori Nagori Wikipedia In Hindi

गौरी नागौरी का जन्म 11 जून 1990 को राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता शहर में हुआ था | गौरी नागौरी अपने बोल्ड डांस के लिए जानी जाती है | वह स्टेज पर बोल्ड मूव्स दिखाने के लिए पॉप्युलर हैं। गोरी नागौरी का असली नाम तस्लीमा बानो है। इनका गोरी नागोरी गाने पर डांस बहुत फेमस हो गया था जिसके कारण इनको पहचान मिली थी |इनके परिवार में मां बेगम और पिता नूर मोहम्मद तथा एक भाई है, जिसका नाम इका मलिक है। गौरी नागौरी को बचपन से ही डांस करना बेहद पसंद था लेकिन शुरुवात में इनके घर वालो को इनका डांस करना पसंद नहीं था। स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ते हुए गौरी ने स्कूल के कल्चरल प्रोग्राम में डांस में हिस्सा लिया था , जिसको देखने के लिए उनके पिता भी वहीं मौजूद थे।

गौरी नागौरी का करियर (Gori Nagori career)

  • गौरी नागौरी के शुरुआती दिनों में उनके ‘गौरी नाचे नागौरी नाचे’ सॉन्ग और इस में किए उनके डांस से उनको पहचान मिली। इसी के बाद मेड़ता की तस्लीमा को उनकी रील लाइफ में उनके फैन्स गौरी नागौरी नाम से ही जानने लगे थे।
  • हर प्रोग्राम में गौरी नागौरी के डांस की फरमाइश शुरू हो चुकी थी , 2021 में 8 मई को रिलीज हुए उनके डांस सॉन्ग ‘घाघरों’ ने रीजनल म्यूजिक इंडस्ट्री में एक ही दिन में 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ विश्व रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया था।
  • गोरी नागोरी ने 1 साल के लिए डांस करना छोड़ दिया था क्योंकि उनके पिता की मृत्यु हो गई थी वह अपने पिता से बहुत प्यार करती थी , इसलिए वह डिप्रेस्ड हो गई थी जिसके कारण उसका मन किसी भी काम में नहीं लगता था। 
  •  लेकिन कुछ समय बाद हिम्मत करके फिर  से वह काम पर लौट आई और एक से एक बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस देकर सभी को अचंभित कर दिया उसके बाद गौरी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा | आज उनकी सफलता ने उनको बिग बॉस 16  में पहुंचा दिया है। 

Sania Mirza Fighter pilot biography in Hindi

गौरी नागौरी के प्रसिद गाने (Gori Nagori Famous Songs)

  • Gori Nagori (2019) 
  • Gori Nache Re Nagori Nache (2020)
  • Numberdarni (2021)
  • LE PHOTO​ LE (2021)
  • Chham Chham (2021)
  • Surma (2022)
  • Bairan (2022)

x