Sarkari Yojana

ग्रामीण आवास योजना लिस्ट बिहार 2023 – ग्रामीण व शहरी आवास योजना लिस्‍ट ऐसे करे चैंक | Awas Yojana List Bihar 2023

Awas Yojana List Bihar 2023 , ग्रामीण आवास योजना लिस्ट बिहार , शहरी आवास योजना लिस्‍ट , Awas Yojana bihar , list of Awas Yojana Bihar , Cheak Awas yojna list Bihar , Awas yojna list rural , awas yojna list urban | बिहार के सभी जिलों का Mantri Awas Yojana Gramin List 2022 चेक करना बहुत ही आसान है। अब इसके लिए आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। और बताये गए तरीको से अपने पंचायत का लिस्ट देख सकते है। rhreporting.nic.in को ओपन करें। आवास योजना ग्रामीण सूची 2023 चेक करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। 

Awas Yojana List Bihar 2023

Awas Yojana List Bihar 2023

इस योजना के तहत गरीब परिवार को पक्‍का मकान बनाने के लिए मदद प्रदान की जाती हैं। , इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरी पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े । व अगर आप भी ग्रामीण आवास योजना लिस्ट बिहार , शहरी आवास योजना लिस्‍ट चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फ्लो करे व आसानी से आवास योजना लिस्ट बिहार चेक कर सकते हैं।

आवास योजना 2023

आवास योजना भारत का सामाजिक कल्याण प्रमुख कार्यक्रम है। यह 2015 में हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। प्रधान मंत्री आवास योजना को कमजोर लोगों (समाज के वर्ग, कम आय वाले समूह, शहरी गरीब, और ग्रामीण गरीब) को एक किफायती मूल्य पर आवास प्रदान करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था। योजना में 31 मार्च, 2023 तक सस्ती कीमत पर करीब 20 मिलियन घरों का निर्माण शामिल है!

Awas Yojana को सन 2023 तक सभी आवासहीन नागरिकों को आवास प्रदान करने के लिए आरंभ की गई थी। PMAY List के अंतर्गत प्रतिवर्ष एक लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आवासों का निर्माण किया जाता है। सन 2023 के लिए बिहार को इस योजना के अंतर्गत सबसे अधिक आवास प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह लक्ष्य 11 लाख 49 हजार 947 आवासों के निर्माण करने का है। इस बात की जानकारी ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार द्वारा प्रदान की गई। अब बिहार के गरीब आवासहीन पात्र नागरिकों को  आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान बनाने के लिए ₹120000 अनुदान राशि के रूप में प्रदान किया जाएगा।

PM Gramin Awas Yojana 2023

योजना का नाम  ग्रामीण आवास योजना
संबंधित विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय
योजना आरंभ की तिथि वर्ष 2015
ऑनलाइन आवेदन की तिथि Available Now
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट

आवास योजना लिस्ट बिहार 2023

पीएम आवास योजना के अंतर्गत उन गरीब और असहाय लोगों को घर दिया जाता है , जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है , या वे अपना मकान बनाने में सक्षम नहीं हो , या फिर जो लोग कच्चे घरों में यानि झुग्गी झोपड़ियों में रहते है। ऐसे गरीब लोगों के लिए  प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरूआत की गई है ।  प्रधानमंत्री आवास योजना में आपको कुछ रूपये आंवटन की जाती है , प्रधानमंत्री आवास योजना में दो योजनाओं को शामिल की गयी है, पहली प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और दूसरी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण

Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए योग्यता (Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility)


अप्लाई करने से पहले ये चेक कर लें कि आप इस योजना के लाभ लेने के लिए योग्य है या नहीं है :-

1) आपको इस योजना के लिए 2011 के सर्वे अनुसार ही इस योजना के लिए चुना जाएगा ।
2) इस योजना के लिए सिर्फ उन लोगो को चुना जाएगा जिनके पास रहने घर नहीं है या तो कच्चा मकान है ।
3) इस योजना के लाभार्थी की सूचि हर साल तैयार की जाती है।
4) इस योजना के तहत लाभार्थी को Economic Weaker Section (EWS) और Law Income Group (LIG) दोनो मे से एक वर्ग के तहत होना आवश्यक है। ।।
5) Economic Weaker Section (EWS) के लिए आय मर्यादा 3 लाख तय की है। ।
6) Law Income Group (LIG) ग्रुप के लिए आय मर्यादा ज्यादा से ज्यादा 6 लाख तय की गयी है। ।।

प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना 2023 – ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म – Pradhan Mantri Dhan Laxmi Yojana

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana

इस योजना के तहत सरकार 2023 तक इछुक लाभार्थियों को  1 करोड़ पक्के घर  उपलब्ध कराएगी | इस योजना के तहत 2011 की जनगणना के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जायेगा | Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2023  के ज़रिये ग्रामीण क्षेत्रो के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग  परिवारों को पक्का घर बनाने ने लिए दी जाने वाली धनराशि सीधे बैंक अकॉउंट में पंहुचा दी जाएगी और इस धनराशि से ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना घर बनाना का सपना पूरा कर सकते है |

ग्रामीण आवास योजना की लागत


इस योजना के तहत 1 करोड़ मकानों के निर्माण के लिए कुल लागत 1, 30, 075 करोड़ है । इस लागत का वहन केंद्र सरकार और राज्य सरकार  के 60 :40  के आधार पर किया जायेगा । पूर्वात्तर राज्यों और तीन हिमाचल राज्यों अर्थात जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मामले में यह अनुपर 90 :10 है । ग्रामीण आवास योजना 2023  के अंतर्गत संध शासित क्षेत्रो के मामले में पूरी लागत का वहन केंद्र सरकार द्वारा किया जायेगा ।इस योजना के तहत कुल लागत में केंद्रीय अंश 81 ,975 करोड़ रूपये होगा ।जिसमे  से 60000 रूपये करोड़ रूपये की पूर्ति बजटीय सहायता से की जाएगी ।और शेष 21 ,975 करोड़ रूपये की पूर्ति राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक से ऋण लेकर की जाएगी । जिसका परिशोधन 2023 के बाद बजटीय अनुदान से किया जायेगा ।

बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना : ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म | Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • Pradhanmantri Awas Yojana के अंतर्गत आवेदक के पास कोई घर या प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक की परिवार के किसी सदस्य के पास भी घर या प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक किस और सरकारी आवास योजना का लाभ ना ले रहा हो।

पीएम ग्रामीण आवास योजना लाभार्थी का चयन


  • इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन /निर्धारण SECC 2011 के आकड़े में आवास आभाव को दर्शाने वाले पैरामीटरों के आधार पर किया जायेगा तत्पश्चात ग्राम सभा द्वारा मान्यीकरण किया जायेगा ।
  • पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020के तहत उन लाभार्थियों का चयन बीपीएल सूची के स्थान पर SECC 2011 आकड़ो के अनुसार बेघर परिवार या एक या 2 कच्चे दीवार और कच्ची छत युक्त मकानों में रहने वालो का किया जायेगा ।
  • पात्र लाभार्थियों में से सबसे पहले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति , अल्पसंख्यक और अन्य जैसे प्रत्येक श्रेणी के बेघर  परिवारों और  एक या 2 कच्चे कमरों के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी ।

Bihar Ration Card List 2023 [New] बिहार राशन कार्ड सूची

  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जाति ,अल्पसंख्यक और ने ऐसी प्रत्येक श्रेणी के परिवारों के 1 या 2 कमरों से अधिक कमरों के मकान वालो को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी ।

आवास योजना लिस्‍ट ( Awas Yojana List )

इस योजना में शहरी आवास योजना व ग्रामीण आवास योजना में लाभार्थी को अलग – अलग की जाती हैं।

आवास योजना के तहत शहरी आवास योजना के लिए दी जाती हैं। इस योजना में ग्रामीण आवास योजना के लिए दी जाती हैं। यह प्रदान करती हैं। आवास योजना लेने के लिए लाभार्थी को इसके लिए आवेदन करना होता हैं। आवेदन करने के बाद लाभार्थी की लिस्‍ट जारी की जाती हैं , लिस्ट में जिन का नाम आता हैं उन्‍हें ही इस जाता हैं। इस का लक्ष्‍य 2023 तक सभी के पास पक्‍कें मकान उपलब्‍ध कराना हैं। लाभार्थी इसके का लेने के लिए दो तरीके से आवेदन कर सकता हैं :-

  • किसी भी नजदीकी CSC सेन्‍टर पर/ जनसुविधा पर जाकर लाभार्थी इसके लिए आसानी से आवेदन कर सकता हैं।
  • या फिर लाभार्थी दूसरे तरीके से भी इसका आवेदन कर सकता हैं , वह आवास योजना की साइट पर जाकर भी बिल्कुल आसान तरीके से आवेदन कर सकते हैं ।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना – One Nation One Ration Card Yojna in Hindi

Awas Yojana New List Cheak Bihar 2023


इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हम आपको आवास योजना की लिस्‍ट कैंसे चेक करते हैं, ये बिल्कुल आसान तरीके से बताएगे। तो आइए जानते हैं विस्तार से आखिरकार आवास लिस्ट कैसे चेक करें :-

  • सबसे पहले आपको Awas Yojana List 2023 देंखने के लिए आवास योजना की साइट पर जाना होगा।
  • आप यहा क्लिक करके  आवास योजना की अधिकारिक साइट पर सीधें पहुच जाएगे।
  • यहा आपके सामने एक पेंज खुलेगा जिसमें Awaassoft के Option पर क्लिक करना हैं।
  • यहा आपको Report का Option दिखेंगा उस पर जाना हैं।
  • अब आपके सामने एक पेज Open होगा जिसमें Beneficiary Details For Verification के option पर करना हैं।
  • अब आपके सामने नया पेंज खुलेंगा जिसमें आपसे कर्ह जानकारी पूछी जाएगी।
  • जिन्‍हें आपको अपने से संबंधित जानकारी भरनी हैं।
  • जैंसे पहले Option में आपको अपना राज्‍य चुनना हैं।
  • अर्थात हम यहा आपको बिहार की आवास योजना की लिस्‍ट देंखना सीखा रहे हैं, तो आपको बिहार भरना हैं।
  • अब आपको अपने स्‍वयं के जिले का चयन करना है।
  • आगे आपको अपनी तहसील या ग्राम पंचायत को चुनना हैं।
  • अब आपको जिस वर्ष की लिस्‍ट देंखनी हैं, उसे चुनना हैं।

आपके सामने यहा अनेक Option खुलेगे , जिनमें से आपको  AAWAS YOJNA GRAMIN को चुनना होगा , कई बार लाभार्थी के सामने गणित के अंक आते हैं जिन्‍हें जोडने या घटाने के लिए कहा जाता हैं, और कई बार ये गणित के आंकडें नही पूछें जाते। यदि आपसे पूछें जाए तो आप इन्‍हें पूछे अनुसार हल कर के कैप्‍चा कोड में भरना हैं। इसके बाद आपको Submit के option पर क्लिक करना हैं।

PM आवास योजना के लाभार्थी कौन हैं?

मुख्य रूप से, निम्नलिखित कैटेगरी इस हाउसिंग स्कीम के सभी लाभों का आनंद ले सकती हैं!

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
  • महिलाएं (किसी भी जाति या धर्म की)
  • मध्यम आय वर्ग 1
  • मध्यम आय वर्ग 2
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति
  • कम आय वाले लोग

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची बिहार – PMAY List

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची हर वर्ष आवास योजना की साइट पर अपडेट होती है।

अब हम आपको आवास योजना ग्रामीण सूची बिहार की 2023 बताएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना बिहार की ग्रामीण सूची देखने के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े । जैसा कि नीचे बताया गया है , अब आपके सामने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Ministry Of Rural Developmenet Government Of India) की साइट खुल जायेगी। अब आपको Report पर क्लिक करना है ।

जैसा कि हमने नीचे बताया हुआ है।

  • सबसे पहले क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

click here 👉👉👉


click :- Bihar Awas Yojana list cheak

  • उसमें आपको सबसे नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा Beneficiary Details For Verificationआपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने फिर एक नई विन्डो ओपन होगी।

नया पेज खुलने के बाद आपके पीएम आवास योजना की साइट कुछ ऑप्शन दिखाई देगें। जिसमें आपको –

  • राज्य
  • जिला
  • तहसील/पंचायत समिति
  • ग्राम/गॉव
  • योजना का वर्ष
  • इसमें आपको Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin
  • कैप्चा कोड़
  • सब्मिट
  • अब सबसे पहले आपको अपना राज्य यानि बिहार सलेक्ट करना है ।
  • उसके बाद आपको अपना जिला जो भी हो हम केवल उदाहरण के लिए यहां पर जिला ले रहे है।
  • उसके बाद आपको अपनी तहसील या पंचायत समिति चुनना है, फिर आपको अपना ग्राम, उसके बाद योजना का वर्ष नई सूची के लिए 2023 चुनना है।
  • उसके बाद आपको क्लिक करना है , क्लिक करने के बाद आपके सामने लिस्ट की तरह कुछ ऑप्शन खुलेगें।

नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट बिहार में नाम कैसे देखें ?

ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेब पोर्टल पर आपका नाम आवास लिस्ट में नहीं मिले तब आप नई लिस्ट में अपने नाम को सर्च कर सकते है। इसके लिए बहुत से विकल्प। इनमें कुछ प्रमुख विकल्प नीचे बताये गए है –

  • Search By registration number
  • Search by name
  • Search by aadhaar number

चलिए अब इन विकल्पों द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में नाम सर्च करने की जानकारी प्रदान करते है।

Bihar Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Search By Name

आप अपने नाम के द्वारा भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में चेक कर सकते है। चलिए इसके बारे में भी जानते है।

1. Beneficiary Advance Search ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

सबसे पहले आधिकारिक वेब पोर्टल pmayg.nic.in में विजिट करें। इसके बाद Stakeholders ऑप्शन के नीचे IAY / PMAYG Beneficiary विकल्प को चुनें। फिर Advanced Search ऑप्शन को सेलेक्ट करें। आप सीधे इस डायरेक्ट लिंक से भी वेब पोर्टल में जा सकते है – Search Beneficiary Details

Awas Yojana List 2023

Submit के बटन पर क्लिक करने के बाद फिर से आपके सामने दो Option आएगे। जैसा कि नीचे दिए गए हैं :-

  1. Excel
  2. PDF

इनमें से किसी भी एक को चुन कर उस पर क्लिक करना हैं , क्लिक करने के बाद आपके सामने ग्रामीण आवास योजना सूची बिहार डाउनलोड हो जाएगी। इसके बाद आपको Format पर क्लिक करना होगा ,यहा क्लिक करते ही आपके सामने बिहार की ग्रामीण आवास योजना की लिस्‍ट आ जाएगी। इस लिस्‍ट के माध्‍यम से आप लाभार्थी का नाम, House Status आएगा ।

District Wise PMAY Gramin List Bihar 2023

बिहार पीएम ग्रामीण आवास योजना में नाम किन की जिलों का उपलब्ध है उसकी लिस्ट यहाँ दिया गया है। बिहार के इन सभी जिलों के निवासी आवास सूची में नाम ऑनलाइन देख सकेंगे।

Araria Madhepura
Arwal Madhubani
Aurangabad Monghyr
Banka Muzaffarpur
Begusarai Nalanda
Bhagalpur Nawada
Bhojpur Patna
Buxar Purnea
Darbhanga Rohtas
East Champaran Saharsa
Gaya Samastipur
Gopalganj Saran
Jamui Shiekhpura
Jehanabad Sheohar
Kaimur Sitamarhi
Katihar Supaul
Khagaria Siwan
Kishanganj West Champaran
Lakhisarai West Champaran

Conclusion :-

इसी तरह की और भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे –

axis Bank Personal loan kaise le

कैरियर जानकारी – सरकारी योजना

x