College Jankari

टॉप 10 दिल्ली विश्वविद्यालय – Top 10 Delhi university college north campus | Top 10 Delhi University college

Top 10 Delhi university college north campus , Top 10 Delhi University college , Top 10 colleges of DU , top 10 colleges of delhi university , top 10 colleges of delhi university north campus , top colleges of delhi university , Delhi university college , list of top college in delhi university

नमस्कार दोस्तों आप सभी का कैरियर जानकारी के इस ब्लॉग वेवसाईट में आपका स्वागत है , आज हम आपको इस पोस्ट के द्वारा आपको टॉप 10 Delhi university college के बारे में विस्तार से बताना चाहते हैं । इस पोस्ट में आपको Top 10 Delhi university college north campus | Top 10 Delhi University college से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी ।आशा है आपको यह पोस्ट पसंद आए , और यह Top Delhi university college north campus आपके लिए लाभदायक साबित हो ।

टॉप 10 दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेज । Top 10 Delhi university college North Campus

Top 10 Delhi university college north campus
  • सेंट स्टीफेंस कॉलेज ( st . Stephen’s college )
  • श्री राम कॉलेज कॉमर्स ( Shri Ram College of Commerce )
  • हिन्दू कॉलेज ( Hindu college )
  • हंसराज कॉलेज ( Hansraj college )
  • मिरांडा हाउस कॉलेज ( Miranda house )
  • शहीद सुखदेव कॉलेज ( Shaheed Sukhdev College )
  • रामजस कॉलेज ( Ramjas college )
  • इंद्रप्रस्थ कॉलेज महिला ( Indraprastha college for women )
  • किरोड़ी मल कॉलेज ( Kirori Mal college )
  • दौलत राम कॉलेज ( Daulat ram college  )

Top 10 Delhi university college

Top 10 Delhi university college see Below is the Top 10 List as given below Delhi University college :-

1. सेंट स्टीफेंस कॉलेज ( st . Stephen’s college )

यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय का सबसे पुराना कॉलेज है , जो दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्वी परिसर ( North Campus ) में सिथत है। इस कॉलेज की स्थापना 1881 ई. में ईसाई मिशनरियों ने उच्च शिक्षा के लिए स्थापित किया था।

प्रमुख विषय –

  • अर्थशास्त्र / ECONOMICS
  • इतिहास / HISTORY
  • गणित / MATHMETICS
  • अंग्रेजी / ENGLISH
  • रसायन शास्त्र / CHEMISTRY

प्रमुख व्यक्ति जिन्होंने यहाँ अध्ययन किया है –

  • कपिल सिबल ( प्रसिद्ध सुप्रीम कोर्ट के वकील , HRD मिनिस्टर , कांग्रेस के सभासद )
  • मोंटेक सिंह आलूवालीया ( प्लानिंग आयोग अध्यक्ष )
  • खुशवंत सिंह ( प्रसिद्ध पत्रकार , लेखक ,उपन्यासकार आदि )
  • बरखा दत्त  ( प्रसिद्ध हिन्दुस्तान टाइम्स की सम्पादक )

2. श्री राम कॉलेज कॉमर्स ( Shri Ram College of Commerce )

यह निजी / प्राइवेट कॉलेज है, इस कॉलेज की स्थापना स्वर्गीय श्री राम जी ने वर्ष 1926 में किया था। यह कॉलेज 1957 तक दरियागंज पुरानी दिल्ली में हुआ करता था वर्तमान में यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिणी प्रांगण north campus में है। इस कलगे की खास विशेषता यह है कि यहाँ स्नातक के मात्र दो विषय है।

यह कहैं कि यहाँ मात्र दो विषय में विशेष शिक्षा दी जाती है।

  1. कॉमर्स 
  2. इकोनॉमिक्स।
  • यह कॉलेज अति महंगा और नामी कॉलेज है।
  • यहाँ का प्लेसमेंट सबसे महंगा होता है यह कॉलेज अपने कोर्स को गति देने के लिए फ्रांस के विश्वविद्यालय से साझा करता है।

मुख्य विषय –

  • अर्थशास्त्र / ECONOMICS
  • वाणिज्य / COMMERCE

3 हिन्दू कॉलेज ( Hindu college )

हिन्दू कॉलेज ( Delhi university college ) की स्थापना 1899 ई.  गई थी, यहाँ विज्ञानं , कला संकाय , वाणिज्य की शिक्षा मुख्य रूप से दी जाती है। इस कॉलेज का ऐतिहासिक महत्व है। यह कॉलेज बौद्धिक स्तर की वार्ता के लिए  प्रसिद्ध है। सन् 1947 के विभज से पूर्व यहाँ मुख रूप से बौधिक  चर्चा  हुआ करती थी। इस कॉलेज का नाम नाट्यशास्त्र , क्रिकेट आदि क्षेत्र में  जाना जाता है मशहूर नाटककार इम्त्याज़ अली  और मशहूर क्रिकेटर अजय जडेजा ने यह  प्राप्त क्या था।    इस कॉलेज का मंत्रालय से जैव प्रौद्योगिकी के लिए स्टार कॉलेज का दर्जा प्राप्त है , जो इस कॉलेज को अन्य कॉलेज से अलग और खास बनता है।

प्रमुख विषय –

  • अर्थशास्त्र / ECONOMICS
  • इतिहास / HISTORY
  • राजनीति विज्ञानं / POLITICAL SCIENCE
  • दर्शनशास्त्र / PHILOSOPHY
  • वाणिज्य / COMMERCE

4. हंसराज कॉलेज ( Hansraj college )

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस स्थित हंसराज कॉलेज ( Delhi university college ) की अपनी एक अलग पहचान है। हंसराज कॉलेज की स्थापना डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी ने 26 जुलाई 1948 में की थी। यह कॉलेज पहले तीन दशकों तक केवल पुरुषों के लिए ही था। महान शिक्षाविद् महात्मा हंसराज के नाम पर इस कॉलेज का नाम रखा गया। शुरुआत में कॉलेज में 313 छात्रों को पंजीकरण हुआ।

हंसराज ने पूर्व में अध्ययन किये हुए कुछ ज्ञात नाम प्रस्तुस्त किये है जो अब राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र में प्रमुख नेता / अग्रणी की भूमिका निभा रहे है।

छह साल तक कॉलेज का संचलान डीएवी स्कूल से होता रहा।

उसके बाद नॉर्थ कैंपस में 15 एकड़ में कॉलेज बनकर तैयार हुआ। कॉलेज का उद्घाटन 3 अक्टूबर 1954 को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया। 1975 तक यह कॉलेज सिर्फ लड़कों के लिए था। बाद में इसे को-एड बना दिया गया।

हंसराज ( Delhi university college ) दिल्ली विश्वविद्यालय का पहला कॉलेज है इसके कैंपस में में एक स्मारक राष्ट्रिय ध्वज वाला पहला सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी है। यहा 5000 से आधीक क्षात्र निकाय वाले सबसे बड़े कॉलेज में से एक है। हंसराज कॉलेज में इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स indoor sports coplax और विश्वविद्यालय में एक मात्र इलेक्ट्रॉनिक शूटिंग electronic shooting रेंज के साथ सुसज्जित स्पोर्ट्स की सुधा भी है। यहां के शैक्षणिक माहौल और बेहतरीन फैकल्टी के कारण इस कॉलेज को स्टार कॉलेज का दर्जा मिला है।

इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2016 में हंसराज कॉलेज को टॉप साइंस कॉलेज की लिस्‍ट में 5वां स्‍थान दिया गया है. सर्वे 2016: ये हैं देश के बेस्ट कॉलेज।

प्रमुख विषय –

  • अर्थशास्त्र / ECONOMICS
  • गणित / MATHMETICS
  • अंग्रेजी / ENGLISH
  • रसायन शास्त्र / CHEMISTRY
  • वाणिज्य / COMMERCE

5. मिरांडा हाउस कॉलेज ( Miranda house )

मिरांडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय का एक प्रतिष्ठित महिला महाविद्यालय है। इसकी स्थापना सन् 1948 में की गई थी।वास्तुकला में यह औपनिवेशिक युग के दौरान पाए गए लाल ईंटों के पैटर्न के साथ बनाया गया है जिसे भाग मिल्खा भाग , फुकरी , और द रिलाक्टैंट फ़ण्डामेंटलिस्ट जैसे फिल्मों में दिखाया गया है। इस महाविद्यालय से निकलीं अनेकों महिलाएं देश-विदेश में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रही हैं।

यह महाविद्यालय 2500 से अधिक छात्राओं को कला (आर्ट्स) और विज्ञान के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है।यह कुछ नामों के लिए पर्यटन संचालन , अनुसंधान , ग्रीन केमिकल , मिडिया स्टडीज में करियर ऐड पाठ्यक्रम उपलब्ध करता है। नेत्रहीन चुनौती के क्षात्रों के लिए यह कॉलेज पहला कंप्यूटर आधारित संसाधन केंद्र है। इसकी शिक्षक भी भी अपनी प्रतिभा और समर्पण के लिए प्रसिद्ध हैं। इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2016 में मिरांडा हाउस को टॉप आर्ट्स कॉलेज की सूची में पांचवां स्‍थान दिया गया था।
मिरांडा कॉलेज को वर्ष 2017 के लिए राष्ट्रिय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क में भारत का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज के रूप में दर्जा दिया गया है।

मिरांडा हाउस में मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:-

  • पुस्तकालय
  • छात्रावास
  • कैफेटेरिया
  • खेलकूद
  • प्लेसमेंट सेल।

मिरांडा हाउस यूनिवर्सिटी कॉलेज फॉर विमन में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

  • बैचलर ऑफ आर्ट्स
  • इन संस्कृत
  • इन इकनॉमिक्स
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इंग्लिश
  • इन जियोग्राफी
  • इन हिस्ट्री
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन म्यूजिक
  • इन फिलॉस्फी
  • इन पॉलिटिकल साइंस
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन सोशियोलॉजी
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स इन मैथमेटिक्स

प्रमुख विषय – Subjects

  • अर्थशास्त्र / ECONOMICS
  • गणित / MATHMETICS
  • अंग्रेजी / ENGLISH
  • राजनीति विज्ञानं / POLITICAL SCIENCE
  • दर्शनशास्त्र / PHILOSOPHY
  • वाणिज्य / COMMERCE

6 शहीद सुखदेव कॉलेज ( Shaheed Sukhdev College of Business studies )

शहीद शुखदेव कॉलेज की स्थापना वर्ष 1987 में हुआ था। यह कॉलेज पूर्वी दिल्ली में विवेक विहार के पास स्थित है। SSCBS और CBS को भारत में पहला कॉलेजिएट बिजनेस कॉलेज के रूप में बनाया गया था जिसमें प्रबंध और सूचना प्रौद्योगिकी की स्नातक शिक्षा में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए एक दृष्टि थी सैद्धांतिक कोर्स वर्क शिक्षण के लिए इसके व्यवहारिक दृष्टिकोण में कुछ उच्च प्रतिष्ठा कंपनियों जैसे मेकिंगसे एंड कंपनी Nokia , अनसर्ट एंड यंग, केपीएमजी , मैं कुछ पेशेवर नामों को पेशेवर प्लेसमेंट आकर्षित करती है।

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ़ बिजनेस स्टडीज़ (एसएससीबीएस) ( Delhi university college ), दिल्ली विश्वविद्यालय, भारत के तहत अधोस्नातक प्रबंधन अध्ययन का एक प्रमुख संस्थान है। इसका नाम सुखदेव थापर के नाम पर दिया गया, जो आजादी से पहले के समय में एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। इस कॉलेज की स्थापना 1987 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा भारत में महाविद्यालयी बिजनेस स्कूल के पहले संस्थान के रूप में की गयी, जो अधोस्नातक स्तर पर प्रबंधन शिक्षा प्रदान करता है। यह कॉलेज पूर्वी दिल्ली में विवेक विहार के पास स्थित है और दिल्ली मेट्रो की ब्लू और रेड लाइन्स के साथ भली प्रकार से जुड़ा है।

इसे एशिया के सबसे अच्छे अधोस्नातक बिजनेस स्कूलों में से एक माना जाता है।

प्रमुख विषय – Subject

  • बैचलर प्रबंध स्टडीज / BECHELORS IN MANAGEMENT STUDIES
  • बीटेक / B.TECH

7. रामजस कॉलेज ( Ramjas college )

दिल्ली विश्वविद्यालय के तीन प्रमुख संस्थापक कॉलेजों में से एक रामजस की स्थापना 1917 में हुई थी यह भारत की आंदोलन के बाद से समृद्ध विरासत प्रसिद्ध परंपराओं और राजनीति में अपने छात्रों को सक्रिय भागीदारी के लिए जाना जाता है बुनियादी ढांचे में यह आधुनिक अत्याधुनिक कक्षाओं सभागार और एक प्रौद्योगिकी अनुकूल पुस्तकालय का दावा करता है रामजस के छात्र लड़के लड़की दोनों है कैंपस में हॉस्टल की सुविधा के लिए कुछ कॉलेजों में से यह एक है रामजस ने जनवरी 2017 में 2 साल मनाए कॉलेज उत्तरी छात्रों में सस्ते और सर्वोत्तम खाने के जोड़ों के लिए होने के कारण छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय भी है।

रामजस कॉलेज ( Delhi university college ) की स्थापना महान शिक्षाविद् राय केदार नाथ द्वारा 1917 में की गई. रामजस कॉलेज दिल्ली के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है. रामजस कॉलेज की शुरुआत पुरानी दिल्ली के दरिया गंज स्थित एक परिसर में हुई. वर्तमान में यूनिवर्सिटी एनक्लेव में रामजस कॉलेज का बहुत बड़ा कैंपस है. रामजस कॉलेज की फैकल्टी वर्ल्ड क्लास है। रामजस कॉलेज का उद्देश्य क्रिएटिविटी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के माध्यम से स्टूडेंट्स का विकास करना है। भारत के बेस्ट कॉलेज इंडिया टुडे-नीलसन सर्वेक्षण 2016 में बेस्ट कॉमर्स कॉलेज में इस कॉलेज को 12वां रैंक दिया गया है।

प्रमुख विषय –

  • अर्थशास्त्र / ECONOMICS
  • संख्यांकि / STATISTICS
  • राजनीति विज्ञानं / POLITICAL SCIENCE
  • वाणिज्य / COMMERCE
  • इतिहास / HISTORY

8. इंद्रप्रस्थ कॉलेज महिला ( Indraprastha college for women )

1924 में स्वतंत्रता सेनानी और परोपकारी एनी बेसेंट द्वारा स्थापित आई पी कॉलेज विश्वविद्यालय ( Delhi university college ) की सबसे पुरानी महिला कॉलेज है इनमें हाल ही में अपने परिसर को अपग्रेड किया है ताकि आधुनिक सुविधाओं को सौ प्रतिशत बिजली बैकअप के साथ प्रदान किया जा सके यह मास मीडिया और मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्रदान करने वाला एकमात्र कॉलेज है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज की स्थापना सन् 1924 में हुई थी , डीयू का ये सबसे पुराना महिला कॉलेज है. वर्तमान में यहां 2670 से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस कॉलेज की दिल्ली में 10वीं और देश में 20वीं रैंक है. ये कॉलेज दिल्ली के शामनाथ मार्ग क्षेत्र में स्थित है. इस कॉलेज का उद्देश्य महिलाओं में शिक्षा को बढ़ावा देना है. भारत के बेस्ट कॉलेज इंडिया टुडे-नीलसन सर्वेक्षण 2015 में इस कॉलेज को बेस्ट कॉमर्स कॉलेजों की लिस्ट में 15 वीं रैंक दी गई है ।

प्रमुख विषय – Subject

  • अर्थशास्त्र / Economics
  • मास कनकशन /Mass Media and Mass Communication
  • वाणिज्य / Commerce
  • अंग्रेजी / English
  • राजनीति विज्ञान / Political Science

9. किरोड़ी मल कॉलेज ( Kirori Mal college )

आमतौर पर अमिताभ बच्चन कॉलेज के रूप में जाना जाता है |  किरोड़ीमल कॉलेज ( Delhi university college ) की स्थापना 1954 में हुई थी यह एक सरकारी समर्थित संस्थान है यहां विज्ञान कला और वाणिज्य की धाराओं में शिक्षा अथवा डिग्री प्रदान की जाती है | कॉलेज में छात्रों और पूर्व छात्रों को किरोड़ी अन शब्द से जाना जाता है शिक्षाविदों के अलावा राष्ट्रमंडल मानक पर विकसित एक खेल मैदान के समर्थन के साथ किरोड़ीमल कॉलेज के खेल में एक शानदार इतिहास भी है यह अपने रंगमंच और बहस अथवा समाज के लिए भी जाना जाता है जिसे विश्वविद्यालय सर्किट में सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाता है।

इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज को ए प्लस ग्रेड मिला है। इसी के साथ किरोड़ीमल कॉलेज डीयू का ऐसा तीसरा कॉलेज बन गया है जिसे नैक के ग्रेड में ए-प्लस मिला हो।

इससे पहले डीयू के दो कॉलेजों लेडी श्रीराम कॉलेज ( Delhi university college ) (एलएसआर) और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) को ही ए-प्लस ग्रेड मिला था। कॉलेज को ए प्लस मिलने पर किरोडीमल कॉलेज में खुशी का माहौल है। वहीं इस विषय में किरोड़ीमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश खट्टर का कहना है, कि को ए-प्लस नैक ग्रेड मिलना गर्व का विषय है।

प्रमुख विषय –

  • अर्थशास्त्र / Economics
  • वाणिज्य / Commerce
  • अंग्रेजी / English
  • गणित / Mathematics
  • राजनीतिक विज्ञान / Political Science

10. दौलत राम कॉलेज ( Daulat ram college )


दौलत राम कॉलेज( Delhi university college ) की स्थापना सन 1964 में हुई थी दौलत राम कॉलेज कला वाणिज्य और विज्ञान में एक श्रेष्ठ Delhi university college है  , इसे मूल रूप से प्रमिला कॉलेज के रूप में नामित किया गया था , लेकिन इसका नाम बदलकर शिक्षाविद दौलत राम गुप्ता रखा गया था । यह दिल्ली विश्वविद्यालय के सिर्फ 30 कॉलेजों में स्थान रखता है । इसमें अपने छात्र के लिए विभिन्न विदेशी भाषाओं और महिलाओं और विकास में अतिरिक्त पाठयक्रम लेने का प्रावधान है।

दौलत राम कॉलेज ( Delhi university college ) दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत एक महिला कॉलेज है जिसे 1964 में स्थापित किया गया था । मूल रूप से प्रमिला कॉलेज कहा जाता था |  इसे शिक्षाविद दौलत राम गुप्ता के बाद दौलत राम कॉलेज नाम दिया गया , 1964 में इसे उत्तरी कैंपस के लिए कॉलेज परिसर के बीच पटेल मार्ग पर स्थानांतरित कर दिया गया था । यह उत्तरी कैंपस में स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में से एक है।

कॉलेज में 19 विभाग है जो कला विज्ञान और वाणिज्य में स्नातक पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं , 19 विभागों में से 7 मास्टर स्तरीय ट्यूटोरियल कक्षाओं के लिए प्रवेश करते हैं ।

जो मुख्य कला संकाय में आयोजित m.a. व्याख्यान कक्षाओं को पूरा करते हैं।

प्रमुख विषय –

  • अर्थशास्त्र / Economics
  • वाणिज्य / Commerce
  • मनोविज्ञान  / Psychology
  • गणित / Mathematics
  • इतिहास / History

टॉप 10 दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेज

  • सेंट स्टीफेंस कॉलेज
  • श्री राम कॉलेज कॉमर्स
  • हिन्दू कॉलेज
  • हंसराज कॉलेज
  • मिरांडा हाउस कॉलेज
  • शहीद सुखदेव कॉलेज
  • रामजस कॉलेज
  • इंद्रप्रस्थ कॉलेज महिला
  • किरोड़ी मल कॉलेज दौलत राम कॉलेज 

Conclusion :-

यही हैं Top 10 Delhi university college North Campus ( नार्थ कैंपस में ) |, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो फेसबुक व्हाट्सप्प हर जगह शेयर जरूर कर दें । धन्यवाद – Team CAREER JANKARI

x