Jobs

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2019 : SECR Recruitment 2019

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे नौकरियां 2019: 10TH, ITI के लिए 313 अपरेंटिस रिक्तियां :- SECR Recruitment 2019 , SECR Notification 2019 , दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2019 , Railway SECR Apprentice Recruitment 2019 , Railway SECR Apprentice Online Form 2019 , south east central railway recruitment 2019 , south east central railway apprentice 2019

Table of Contents

SECR Recruitment 2019

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं । SECR ने अपरेंटिस पद के लिए, 10TH, ITI उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए नौकरी अधिसूचना की घोषणा की। योग्य उम्मीदवार 29 अगस्त 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

SECR Notification 2019 Details

विज्ञापन संख्या: P / NGP / RCI / 2019/18

  • पहला पदनाम :- अपरेंटिस
  • शैक्षिक योग्यता :- 10TH, ITI
  • रिक्तियां :- 313
  • अनुभव :- फ्रेशर
  • नौकरी करने का स्थान :- नौकरी स्थान: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के बिलासपुर डिवीजन, (छत्तीसगढ़) नागपुर मंडल, महाराष्ट्र ।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 29/08/2019

महत्वपूर्ण तिथि :-

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 29 अगस्त 2019

south east central railway recruitment 2019

रिक्ति पद विवरण :-

कुल पद – 313

नागपुर डिवीजन के लिए

  1. फिटर – 26
  2. कारपेंटर – 20
  3. वेल्डर -20
  4. पीएएसए (पासा) / सीओपीए (कोपा) – 30
  5. इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 04
  6. पावर मैकेनिक्स – 02
  7. मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस – 02
  8. डीजल मैकेनिक – 60
  9. अपोलोस्टर (ट्रिमर) – 02
  10. डेअरर – 02

मोतीगढ़ वर्कशॉप के लिए :-

  • फिलर – 05
  • वेल्डर 09
  • स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) – 01

Category Wise Post Details-:

(A) For Nagpur Division – 298 Posts

(Gen-123 Posts,SC-45 Posts,ST-25 Posts,OBC-76 Posts,EWS-29 Posts

(B) For Workshop Motibagh – 15 Posts

(Gen-08 Posts,SC-02 Posts,ST-01 Post,OBC-03 Posts,EWS-01 Post)

शैक्षणिक योग्यता :-

  • उम्मीदवार को अनिवार्य रूप से 10वीं परीक्षा पास होने चाहिए
  • या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ इसके समकक्ष (10+2 एग्जामिनेशन सिस्टम के अंतर्गत) योग्यता
  • एवं नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग/स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी प्रोवीजनल सर्टिफिकेट होना चाहिए।

चयन :-

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, मानदंडों या निर्णय द्वारा लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर होगा।

आयु सीमा :-

(30.07.2019 को) 15 से 24 साल

आयु में छूट: अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष और Ex. Serviceman & PWD उम्मीदवार के लिए 10 वर्ष

आवेदन शुल्क :-

  • जनरल / ओबीसी के लिए 100 / – डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • एससी / एसटी / दिव्यांग / महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है।

Required of Online Application(Scanned) :-

  • SSC(Class 10th) /Equivalent Mark Sheet
  • Age Proof
  • Consolidated Mark Sheet for All Semesters of the relevant trade
  • NCVT/SCVT issued Certificate
  • Caste Certificate(where applicable)
  • PwD Certificate(Where applicable)
  • Discharge Certificate/Serving Certificate( For Ex-Serviceman)

Railway SECR Apprentice Recruitment 2019

south east central railway recruitment 2019 apply online :-

आवदेन कैसे करे :-

  • आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त जानकारी भरें ।
  • तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरे ।
  • फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है ।‌‌‌।‌

Important links

Apply online :- CLICK HERE

Official website :- CLICK HERE


Note :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती (SECR Recruitment 2019 ) के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी के लिए आफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ लें। क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं । किसी भी तरह की गलती का जिम्मेदार आप खुद होंगे।



इसी तरह की लेटेस्ट Jobs Vacancy से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है , कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को अपने दोस्तों को वाट्स एप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं दैनिक रोजगार के लिए हमारी वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें ।।

Career jankari :- latest Jobs updates

x