सरकारी योजना

दिल्ली सरकार उच्च शिक्षा लोन योजना 2021- Delhi Government Higher Education Loan Scheme in Hindi | Application Form, Eligibility Criteria | दिल्ली सरकार की उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना

Delhi Government Higher Education Loan Scheme in Hindi , Higher Education loan Yojna Delhi ,Delhi Government Higher Education Loan Yojna in Hindi , Delhi Government Higher Education Loan Scheme 2021, DELHI GOVT HIGHER EDUCATION LOAN GUARANTEE SCHEME , Registration Form For Delhi Government Education Loan , Delhi Government Education Loan Apply Online

DELHI GOVT HIGHER EDUCATION LOAN GUARANTEE SCHEME – दिल्ली सरकार उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी द्वारा वर्ष 2015 में उच्च शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े कोर्स के लिए ऋण गारंटी योजना की शुरुआत किया गया है , इस योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के हर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी छात्र /छात्राओं को उच्च शिक्षा पाने में पैसे की बाधा को दूर करना है। इस योजना के तहत दिल्ली से 10 वीं और 12 वीं कक्षा पास करने पर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बैंक से रु 10 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं। लोन के लिए कोई मार्जिन मनी या गारेंटर की आवश्यकता नहीं होगी , दिल्ली सरकार छात्रों के लोन की गारंटी बैंक को देगी।

Delhi Government Higher Education Loan Scheme in Hindi

तो आइए जाने इस Delhi Government Higher Education Loan Scheme in Hindi योजना की पूरी जानकारी विस्तार से :-

शिक्षा लोन योजना दिल्ली – Higher Education loan Yojna Delhi

योजना का नाम शिक्षा लोन योजना दिल्ली
योजना का लांच सन 2015
योजना की घोषणा मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के द्वारा
योजना की वेबसाइट का लांच नवंबर, 2016
सम्बंधित विभाग शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
अधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in

योजना से मिलने वाले लाभ – Benifits of Delhi Government Education loan Yojna

इस योजना से बहुत सारे लाभ दिल्ली के मेधावी छात्र -छात्राओ को मिलेगा , जैसा कि नीचे दिए गए हैं :-

  • योग्य एवं मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन :- इस योजना के तहत दिल्ली सरकार उन छात्र -छात्राओ को शिक्षा लोन का लाभ प्रदान करेगी, जोकि योग्य एवं मेधावी हैं और वे उच्च्य शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं ।
  • सामाजिक एवं आर्थिक बैकग्राउंड :- इस योजना का लाभ विशेष कर के उनको मिलेंगी , जिनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति ठीक नहीं है, उन्हें प्रदान किया जायेगा । इस योजना के तहत उनको शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा ।
  • केवल उच्च शिक्षा के लिए :- इस योजना का वित्तीय लाभ राज्य सरकार द्वारा ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को ही प्रदान किया जायेगा । इससे उन्हें अपना भविष्य उज्जवल करने में मदद मिलेगी ।

Delhi Government Higher Education Loan Scheme in Hindi

कोई भी इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली सरकार की उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना के तहत उच्च शिक्षा लोन का लाभ उठा सकते हैं , वे इस योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रूपये तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं । यदि आवश्यक है तो उम्मीदवार 10 लाख से कम का क्रेडिट भी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन उसे बिना किसी सीमा के क्रेडिट मिलेगा, जो इस राशि से अधिक होगा । इस योजना के तहत दिल्ली से 10 वीं और 12 वीं कक्षा पास करने पर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बैंक से रु 10 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं। लोन के लिए दिल्ली सरकार छात्रों के लोन की गारंटी बैंक को देगी। इसके साथ ही यदि कोई उधारकर्ता किसी भी किश्त का भुगतान करने में असफल नहीं होता है, तो बैंक कई मासिक ईएमआई पर उन्हें 1 % अतिरिक्त सब्सिडी भी देते हैं ।

दिल्ली उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना की पात्रता – DELHI HIGHER EDUCATION LOAN GUARANTEE YOJNA ELIGIBILITY

  • योजना के तहत एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए दिल्ली के किसी भी स्कूल से 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
  • उच्च शिक्षा के लिए रु 10 लाख तक के ऋण के लिए आवेदन किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान में एडमिशन होने के बाद किया जा सकता है।
  • डिप्लोमा , ग्रेजुएशन, मास्टर्स और डॉक्टरेट की डिग्री के लिए देश के किसी भी सरकारी उच्च शैक्षिक संस्थान में एडमिशन लेने के बाद ऋण के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त कौशल विकास सेण्टर में एडमिशन लेने के बाद योजना के तहत ऋण के लिये आवेदन किया जा सकता है।
  • NAAC/NBA (National Assessment and Accreditation Council/National Board of Accreditation) से मान्यता प्राप्त दिल्ली के प्राइवेट उच्च शिक्षा संसथान में प्रवेश लेने वाले छात्र ऋण के पात्र होंगे।
  • योजना के तहत ऋण के लिए आयु की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।

सब्सिडी क्या है, कितने प्रकार की होती है | सब्सिडी के फायदे ? | Subsidy kya Hai | Subsidy ka Matlab kya Hai

दिल्ली की उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना की विशेषताएं –

  • योजना के तहत रु 10 लाख तक का ऋण बिना किसी गारेंटी के प्राप्त किया जा सकता है।
  • लोन गारेंटी स्कीम की ब्याज दर बैंक के सामान्य ब्याज दर से 2% अधिक होगी।
  • छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के एक वर्ष  बाद से बैंक का लोन चुकाना होगा। लोन अधिकतम 15 वर्ष की मासिक किश्त में चुकाया जा सकेगा।
  • योजना के तहत बैंक से लोन लेने के लिए मार्जिन मनी, थर्ड पार्टी गारेंटी या प्रोसेसिंग फीस आदि नहीं देना होगा।
  • बैंक से एजुकेशन लोन लेने पर बैंक द्वारा छात्रों का लाइफ इंश्योरेंस भी किया जाएगा।
  • दिल्ली की उच्च शिक्षा ऋण गारेंटी योजना से प्राप्त राशि से ट्यूशन फीस, हॉस्टल की फीस, किताबे , कंप्यूटर , शिक्षा से सम्बंधित अन्य खर्चों को पूरा किया जा सकेगा इसके अतिरिक्त जीवन बीमा का प्रीमियम भी बैंक द्वारा कवर किया जाएगा।

दिल्ली शिक्षा लोन योजना आवेदन करने का तरीका – Registration Form For Delhi Government Education Loan

  • इस योजना में लोन के लिए आवेदन करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके लिए आप इस लिंक http://www.delhi.gov.in/wps/wcm/connect/doit_he/HESDGS/Home/ पर क्लिक कर सकते हैं ।
  • इस पेज के खुलते ही यहाँ आवेदक उस लिंक को देखेंगे, जो उन्हें मुख्य रजिस्ट्रेशन पेज तक ले जायेगी. वह लिंक “अप्लाई फॉर स्टूडेंट लोन अंडर हायर एजुकेशन इन दिल्ली” है ।
  • इस लिंक https://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Account/Register.html पर क्लिक करके आवेदक सीधे रजिस्ट्रेशन पेज तक पहुँच सकते हैं ।
  • इसके बाद आवेदकों को एक विशेष टैब पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी, जिस पर “सर्विस” लिखा हुआ होगा । जैसे ही अगला पेज खुलेगा, आवेदक यहाँ सभी शैक्षिणिक क्रेडिट योजनाओं के बारे में देख सकते हैं, जोकि दिल्ली ऑथोरिटी द्वारा प्रदान किये गये है ।
  • ‘मेरिट – कम – मीन्स आय क्रेडिट योजना’ तक पहुँच प्राप्त करने के लिए, आवेदकों को इस लिंक https://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Account/Login.html पर क्लिक करना पड़ेगा ।
  • यदि सम्बंधित आवेदक इस क्रेडिट प्रोग्राम के लिए रजिस्टर्ड हैं, तो उन्हें सीधे अपनी लोगिन की जानकारी टाइप करनी होगी, और फिर वे इसमें जरुरी काम कर सकते हैं ।
  • यदि यह उस उम्मीदवार का पहली बार है , तो उन्हें अपनी आवश्यक जानकारी भरनी होगी और अपने आवेदन को सुरक्षित रखना होगा ।
  • इस तरह आप इस Delhi Government Higher Education Loan Scheme 2021 in Hindi के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

योजना की संपर्क की जानकारी – Scheme Contact Details

इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए उन्हें अधिकारिक पोर्टल पर क्लिक करना होगा । इसके लिए इस लिंक http://www.delhi.gov.in/wps/wcm/connect/doit_he/HESDGS/Home/ पर क्लिक किया जा सकता है , इसके अलावा उच्च शिक्षा के निर्देशालय तक [email protected] पर मेल आईडी के माध्यम से कर सकते है । साथ ही कोई भी इच्छुक उम्मीदवार टोल फ्री नंबर 011-23980220 पर भी संपर्क कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Conclusion :-

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको दिल्ली सरकार उच्च शिक्षा लोन योजना 2021- Delhi Government Higher Education Loan Scheme in Hindi | Application Form, Eligibility Criteria | दिल्ली सरकार की उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना से संबंधित सारी जानकारी विस्तार पूर्वक बताया है, आशा करते हैं कि दी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित हो । यदि दी गई जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । धन्यवाद – टीम कैरियर जानकारी

x