Latest News

दिवाली छठ के लिए चलेंगी 392 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट | Diwali Special Train 2020

Diwali Special Train 2020 , Diwali special train 2020 for Bihar , Festival Special Train list , festival special Train 2020 , Diwali special train

Table of Contents

दिवाली छठ 392 स्पेशल ट्रेनें

इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने त्योहारी सीजन को देखते हुए 20 अक्टूबर से 392 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है , ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 20 अक्टूबर 2020 से 30 नवंबर 2020 के बीच चलेंगी | इन्हें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (festival special trains) के नाम से चलाया जाएगा , इन ट्रेनों के लिए स्पेशल ट्रेन के बराबर ही किराया देना होगा ।

IRCTC Indian railway latest news

दिवली और छठ पूजा में यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेल (Indian Railway) ने एक दर्जन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें (Festival Special Train) चलाएगी , रेलवे अब टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) की तैयारी शुरू कर दी है , ये सभी ट्रेन देश के बड़े शहरों के लिए चलाई जाएगी , रेलवे का टिकट IRCTC की वेबसाइट पर बुक कर सकते है ।

Diwali Special Train 2020

रेलवे के अनुसार इन सभी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जोन के विभिन्न स्टेशनों से 20 अक्तूबर से 30 नवंबर तक होगा । इनमें रोजाना चलनेवाली दो ट्रेनों के अलावा तीन ट्रेनें सप्ताह में दो दिन व सात ट्रेनें साप्ताहिक चलेंगी , इन सभी ट्रेनों की ऑनलाइन व काउंटर से टिकट बुकिंग जल्द ही शुरू होगी ।

  1. 02393/02394 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नयी दिल्ली (रोजाना)
  2. 02351/02352 राजेंद्र नगर टर्मिनल-हावड़ा (रोजाना)
  3. 02355/02356 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ (दो दिन)
  4. 02355/02356 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जम्मूतवी (दो दिन )
  5. 02355/02356 पटना-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (दो दिन)
  6. 02545/02546 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (साप्ताहिक)
  7. 02395/02396 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर (साप्ताहिक)
  8. 02577/02578 दरभंगा-मैसूर (साप्ताहिक)
  9. 02521/02522 बरौनी-एर्णाकुलम (साप्ताहिक)
  10. 02351/02352 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर (साप्ताहिक)
  11. 02353/02354 पटना-वंशवाड़ी (साप्ताहिक)
  12. 02389/02390 गया-चेन्नई एग्मोर ट्रेन (साप्ताहिक)

Diwali Special Train 2020 list


नीचे फेस्टिवल सीजन स्पेशल ट्रेन की लिस्ट दिए गए हैं :-

Diwali Special Train 2020

Festival Special Train 2020

Festival Special Train

Festival special train list

Special Train festival 2020

festival special trains List 2020

इससे पहले भी पश्चिम रेलवे (Western Railway) त्योहार में यात्रियों की सुविधा के लिए 15 अक्टूबर से नई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है , जैसा कि नीचे दिए गए हैं :-

  • मुंबई सेंट्रल-इंदौर सुपरफास्ट अवंतिका एक्सप्रेस
  • मुंबई सेंट्रल-ओखा सुपरफास्ट सौराष्ट्र मेल
  • बांद्रा टर्मिनस-रामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • बांद्रा टर्मिनस-भुज एसी एक्सप्रेस
  • बांद्रा टर्मिनस-एच निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस
  • मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस ।

x