Career in Engineering

देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज | Top Engineering Colleges of India 2023

Top Engineering Colleges of India 2023 | देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जॉइंट एंट्रेस टेस्ट मेंस 2023 (JEE Mains 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के इच्छुक एवं योग्य छात्र जोईई 2023 के लिए 12 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने के साथ-साथ कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम के छात्र, जो भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, उन छात्रों को यह पता होना चाहिए कि एक सही इंजीनियरिंग कॉलेज कैसे चुनते हैं | इसके लिए एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking), इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) और प्लेसमेंट (Placement) समेत कई ऐसे क्राइटेरिया हैं |

Top Engineering Colleges of India 2023

जिनको जांचने के बाद ही एक छात्र B.Tech और BE कोर्स के लिए एक बेहतर कॉलेज चुन सकता है | बता दें कि देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों को तलाशने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , इसलिए आज हम आपके सामने विभिन्न मानदंडों के आधार पर भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट पेश कर रहे हैं :-

देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

साइंस स्ट्रीम के छात्र जो भारत में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि सही कॉलेज क्या और कैसे चुनना है। भारत में टॉप बीटेक या बीई कॉलेजों में एडमिशन के लिए कई मानदंड हैं, जिनमें एनआईआरएफ रैंकिंग और प्लेसमेंट सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है। टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज सर्च करते समय कई भ्रम हमारे दिमाग में रहते हैं, जैसे- कौनसा कॉलेज सही है, वहां की फीस कितनी है और उसका प्लेसमेंट कितना है।

Top Engineering Colleges of India 2023

NIRF 2022 Engineering College Ranking ( एनआईआरएफ रैंकिंग ) के मुताबिक देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज 2023 | साइंस स्ट्रीम के छात्र जो भारत में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि सही कॉलेज क्या और कैसे चुनना है। भारत में टॉप बीटेक कॉलेजों में एडमिशन के लिए कई मानदंड हैं, जिनमें एनआईआरएफ रैंकिंग और प्लेसमेंट सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क भारत सरकार एमएचआरडी द्वारा हर साल भारत के टॉप कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और इंस्टिट्यूट की लिस्ट जारी की जाती है। एनआईआरएफ रैंकिंग की कई मापदंडों पर आधारित होती है |

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क भारत सरकार एमएचआरडी द्वारा हर साल भारत के टॉप कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और इंस्टिट्यूट की लिस्ट जारी की जाती है। एनआईआरएफ रैंकिंग की कई मापदंडों पर आधारित होती है इनकी लिस्ट नीचे दी गई है Top Engineering Colleges in India 2023 :-


क्र.सं कॉलेज / इंस्टीट्यूट स्कोर
1. आईआईटी मद्रास (IIT Madras) 90.04
2 आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) 88.12
3. आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)  83.96
4. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) 82.56
5. आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) 78.89
6. आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) 76.7
7. आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)  72.98
8. एनआईटी त्रिची (NIT Trichy) 69.17
9. आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) 68.03
10. एनआईटीके सुरथकल (NITK Surathkal)  66.04
11. जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University)  65.68
12. वीआईटी वेल्लोर (VIT Vellore)  65.53
13. आईआईटी बीएचयू वाराणसी (IIT BHU Varanasi)  63.51
14. आईआईटी धनबाद (IIT Dhanbad)  63.5
15. एनआईटी राउरकेला (NIT Rourkela)  62.36
16. आईआईटी इंदौर (IIT Indore)  61.68
17. अन्ना विश्वविद्यालय (Anna University)  61.41
18. आईसीटी मुंबई (ICT Mumbai)  61.4
19. अमृता विश्व विद्यापीठम (Amrita Vishwa Vidyapeetham)  60.92
20.  आईआईटी मंडी (IIT Mandi)  60.43

Sania Mirza fighter pilot biography in Hindi

x