Sarkari Yojana

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना : ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म – Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi

Pradhan Mantri Mudra Yojana , pradhan mantri mudra yojana in hindi , mudra loan online apply sbi , प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020 , मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई , मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई hindi

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना

मुद्रा योजना एक एसी स्कीम हैं , जिसमें कोई भी व्यक्ति जो व्यवसाय खोलना चाहता हैं । या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता हैं , उसको सरकार मुद्रा लोन से आसनी से लोन दे रही हैं ।कोई भी व्यक्ति आसानी से लोन ले सकता हैं ।

मुद्रा योजना से सब लोग 10 लाख रुपए तक आसानी से लोन ले सकते हैं , ओर अपने कारोबार को बड़ा सकते हैं । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं मुद्रा योजना के अनुसार सब लोगो को रोज़गार को बढ़ाने में मदद मिले,भारत से ग़रीबी दूर हो । मुद्रा लोन से अब सब लोग लोन ले सकेंगे ।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020

Pradhan Mantri Mudra Yojana
Pradhan Mantri Mudra Yojana

मुद्रा लोन कोन कौन ले सकता है ?

इस स्कीम के तहत मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के बारे में जानने की आवश्यकता वाले व्यक्ति निम्नलिखित हैं:-

  1. छोटे विनिर्माण बिज़नेस के मालिक
  2. फल और सब्जी विक्रेता
  3. आर्टिजन
  4. दुकानदार
  5. विभिन्न कृषि गतिविधियों जैसे पशुधन, डेयरी, मछलीपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन आदि से जुड़े लोग.

मुद्रा योजना फायदें क्या हैं? (Benefits of Mudra Loan)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत निम्न लााभ हैं :-

  • मुद्रा योजना के जरिये कारोबारियों का अपना व्यापर बढ़ाने में मदद मिलती है।
  • योजना के जरिये कारोबारी बिना प्रॉपर्टी गिरवी रखें 20 लाख तक का बिजनेस लोन ले सकते है।
  • खास बात यह कि लोन अप्रूव ने पर किसी तरह की कोई प्रोसेसिंग फीस नही देना होता है।
  • मुद्रा लोन योजना के तहत मिलने वाले बिजनेस लोन का उपयोग कारोबारी अपने बिजनेस की जरूरी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने मनमुताबिक उपयोग कर सकते हैं ।
  • योजना के तहत बिजनेस लोन के बदले प्रॉपर्टी गिरवी नही रखना होता है।

मुद्रा लोन योजना: प्रमुख आकर्षण (Features of Mudra Loan Yojana)

मुद्रा लोन योजना को 3 कैटेगरी के तहत विभाजित किया गया है. तीनों कैटेगरी इस तरह है :-

  • तरुण लोन योजना (Tarun Loan Yojana)
  • किशोर लोन योजना (Kishor Loan Yojana)
  • शिशु लोन योजना (Shishu Loan Yojana)
  • मुद्रा लोन योजना के तहत मिलने वाली धनराशी का उपयोग सिर्फ बिजनेस की जरूरत को पूरा करने के लिए किया जाता है।
  • मुद्रा लोन योजना के तहत 10 लाख तक का बिजनेस लोन मिलता है. अब इस धनराशी को 20 लाख तक करने की बात चल रही है।
  • योजना के तहत मिलने वाले धनराशी अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन की कैटेगरी में आती है तथा बिना कुछ गिरवी रखे होती है।
pradhan mantri mudra yojana in hindi
मुद्रा लोन के प्रकार (Types of Mudra Loans)

मुद्रा योजना के तहत Mudra Loan को विभिन्न व्यवसायों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तीन भागों में बांटा गया है:-

  • Shishu Loan :- शिशु ऋण के तहत 50,000/ – रुपये तक के loan दिए जाते है।
  • Kishor Loan :- किशोर ऋण के तहत 50,000 / – रुपये के ऊपर और 5 लाख रूपए तक के लोन दिए जाते है।

  • Tarun Loan : – तरुण ऋण के तहत 5 लाख रूपये से ऊपर और 20 लाख रुपये तक के loan दिए जाते है।
  • मुद्रा योजना के तहत कम से कम 60% ऋण, शिशु ऋणों के रूप में दिया जाएगा।

मुद्रा लोन जरूरी पात्रता/mudra loan eligibility

  • भारत का कोई भी नागरिक जिसकी गैर-कृषि क्षेत्र की आय-अर्जक गतिविधि जैसे विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार अथवा सेवा क्षेत्र के वाली व्यवसाय योजना हो|
  • जिसकी ऋण-आवश्यकता रु. 10 लाख से कम हो, वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के अन्तर्गत मुद्रा ऋण प्राप्त करने के लिए किसी बैंक, अल्प वित्त संस्था अथवा गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी से संपर्क कर सकता है।
  • पीएमएमवाई के अन्तर्गत ऋण लेने के लिए ऋणदात्री एजेंसी के सामान्य निबंधनों व शर्तों का पालन करना प़ड़ सकता है।
  • उधार-दरें भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशानुसार होती हैं।

मुद्रा लोन ब्याज दर 2020

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 17.80 % 1 से 4 साल के लिए
  • एचडीएफसी बैंक 12.75 % से 20% 1 से 4 साल के लिए

  • कोटेक महिन्द्रा बैंक 11.5% से 18% 1 से 5 साल के लिए
  • आईसीआईसीआई बैंक 11.49% से 17.50% 1 से 5 साल के लिए

Documents Required

सामान्यत: मुद्रा लोन के लिए आपको आवेदन फॉर्म के साथ निम्न दस्तावेजों को सबमिट करना पड़ता हैं ।Loan की राशी, Business Nature, Bank Rules आदि के आधार पर Documents की संख्या कम-ज्यादा हो सकती हैं ।

उदाहरण के लिए अगर आप 50 हजार रूपये तक का लोन ले रहे हैं, तो हो सकता हैं कि आपको Balance Sheet और Income Tax Return आदि की जरूरत ना पड़े :-

  • पहचान प्रमाण (Identity Proof) – A Self-certified copy of Voter’s ID card / Driving License / PAN Card / Aadhar Card/Passport.
  • पते का प्रमाण (Residence Proof) Recent telephone bill, electricity bill, a property tax receipt (not older than 2 months), Voter’s ID card, Aadhar Card & Passport of Proprietor/Partners.
  • Proof of SC/ST/OBC/Minority.
  • Business Plan/Project Report.
  • Address of the Business Enterprise Copy.
  • आवेदक किसी बैंक में Defaulter नहीं होना चाहिए|
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (अंतिम 6 महीनो का)
  • पिछले 2 वर्षो की बैलेंस शीट (Applicable for all cases from Rs.2 Lacs and above).
  • Projected Balance Sheets For One Year (Applicable for all cases from Rs.2 Lacs and above)
  • Photos (two copies) of Proprietor/ Partners

Pradhan Mantri Mudra Yojana

मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

व्यक्तिगत आवेदकों को MUDRA लोन के लिए अप्लाई करने हेतु नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:

  • मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए एप्लीकेंट के पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए. इनमें आइडेंटिटी प्रूफ (आधार, वोटर ID, PAN, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि), एड्रेस प्रूफ (बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, गैस का बिल, पानी का बिल इत्यादि), बिज़नेस प्रूफ (बिज़नेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आदि) शामिल हैं।
  • फाइनेंशियल संस्थान का दृष्टिकोण

  • भारत में लगभग सभी प्रमुख फाइनेंशियल संस्थानों के साथ व्यक्ति मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरें ।
  • एप्लीकेंट्स इसके बाद मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और अपना पर्सनल और बिज़नेस विवरण देना होगा. मुद्रा लोन स्कीम के लिए अप्लाई करने के बारे में जानने से पहले उन्हें यह तय करना होगा कि वे लोन के रूप में कितनी राशि चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना टोल फ्री नंबर

इसके साथ ही आप अपने राज्य के अनुसार मुद्रा योजना के लिए दिए गए नंबर पर फ़ोन कर सकते है –

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर

  • फ़ोन नंबर राज्य
  • 18001022636 महाराष्ट्र
  • 18001804383 चंडीगढ़
  • 18003454545 अंडमान और निकोबार
  • 18003453988 अरुणाचल प्रदेश
  • 18003456195 बिहार
  • 18004251525 आंध्र प्रदेश
  • 18003453988 असम
  • 18002338944 दमन और दीव
  • 18002338944 दादरा नगर हवेली
  • 18002338944 गुजरात
  • 18002333202 गोवा
  • 18001802222 हिमाचल प्रदेश
  • 18001802222 हरियाणा
  • 18003456576 झारखंड
  • 18001807087 जम्मू और कश्मीर
  • 180042511222 केरल
  • 180042597777 कर्नाटक
  • 4842369090 लक्षद्वीप
  • 18003453988 मेघालय
  • 18003453988 मणिपुर
  • 18003453988 मिजोरम
  • 18002334358 छत्तीसगढ़
  • 18002334035 मध्य प्रदेश
  • 18003453988 नगालैंड
  • 18001800124 दिल्ली के एन.सी.टी.
  • 18003456551 ओडिशा
  • 18001802222 पंजाब
  • 18004250016 पुडुचेरी
  • 18001806546 राजस्थान
  • 18004251646 सिक्किम
  • 18003453344 त्रिपुरा
  • 18004251646 तमिलनाडु
  • 18004258933 तेलंगाना
  • 18001804167 उत्तराखंड
  • 18001027788 उत्तर प्रदेश
  • 18003453344 पश्चिम बंगाल

Mudra Loan Helpline Numbers – Register Your Complaints

मुद्रा योजना में लोन ना मिलने पर शिकायत कैसे केरे?

यदि आपको मुद्रा स्कीम से जुडी कोई समस्या आती है तो आप दी गई वेबसाइट, मेल और फ़ोन नंबर से संपर्क कर सकते हैं –

Mudra Yojana Website – http://www.mudra.org.in/
Mail – [email protected]
National Helpline Numbers For Pradhan Mantri Mudra Yojana – Call to 1800 180 1111, 1800 11 0001
अधिक जानकारी के लिए आप – www.mudra.org.in/ContactUs पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।


Official website :- CLICK HERE

PMMY योजना

x