Sarkari Yojana

बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन : पंजीकरण, रजिस्ट्रेशन फॉर्म , Bihar Kisan Samman Nidhi Yojana

बिहार किसान सम्मान निधि योजना , ऑनलाइन आवेदन बिहार किसान सम्मान निधि , किसान सम्मान निधि योजना बिहार , पीएम किसान सम्मान निधि योजना , बिहार किसान योजनाबिहार , किसान सम्मान निधि योजना 2019 , डीबीटी कृषि बिहार सरकार , Bihar Kisan Samman Nidhi Yojana 2019 Online Registration , Bihar Kisan Samman Nidhi Farmer , बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन

बिहार किसान सम्मान निधि योजना

| PM Kisan Bihar

बिहार सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में से एक है बिहार किसान सम्मान निधि योजना । इस योजना के अनुसार किसानो को 2 हजार रूपये की 3 किश्तों में प्रदान होगी वैसे ही 6 हजार रुपए की वार्षिक आर्थिक मदद किसानों को मिल सकेगी। 31 तारीख तक किसानों को अगले महीने पहली किश्त खातों में जमा करा दी जाएगी। इस योजना को उन किसानों के लिए तैयार किया गया है जिनके पास किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है।

इस योजना का लाभ उन किसानों को मिल सकेगा जिनका बैके में खाता है। इस योजना में एक परिवार में पति पत्नी और उनके 18 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल होने के योग्य है।

Bihar Kisan Yojna


  • Name of the Scheme :- Bihar Kisan Salman nidhi Yojna
  • department :- Agricultural Department, Government of Bihar
  • Launch of Year :; 2019
  • Beneficiaries :- Small and Marginal Farmers (SMFs)
  • Fund allotted to beneficiaries Rs.6000/- per year
  • Instalment :- Three
  • Application process :- Active
  • Mode of application :- Online
  • Official portal :- dbtagriculture.bihar.gov.in/

बिहार किसान सम्मान निधि पंजीकरण

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की । किसान सम्मान निधि योजना के तहत, भारत सरकार प्रत्येक छोटे और सीमांत किसानों को 6,000 रुपये प्रत्यक्ष आय सहायता के रूप में प्रदान करेगी। जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि उपलब्ध है। डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के माध्यम से 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। पीएम किसान सम्मान निधि में लगभग 12 करोड़ लघु और सीमांत किसान शामिल होंगे। PM-Kisan Samman Nidhi Yojana की लागत 75,000 करोड़ रुपये है। प्रस्तावित किसान सम्मान निधि आय सहायता योजना का उद्देश्य खेती के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

किसान सम्मान निधि बिहार

किसान सम्मान निधि पंजीकरण के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक है :-

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पते का सबूत (Address Proof)
  • बैंक खाता पासबुक (Bank Account Passbook)
  • भूमि रिकॉर्ड (खसरा-खतौनी नक़ल)

pm kisan samman nidhi Bihar

Important point

  • सेवानिवृत्त कर्मचारी या मासिक पेंशन 10,000 रुपये या उससे अधिक की राशि प्राप्त करने वाले, इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
  • पंजीकृत डॉक्टर , वकील, CA, इंजीनियर और साथ ही वास्तुकारों के परिवार के लोग भी इस योजना का लाभ के पात्र नहीं बन सकेंगे।
  • अलग गांवो में थोड़ी जमीन पर खेती करने वाले किसानों की जमीन 2 हेक्टेयर से कम है , उस किसान को लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • 1 फरवरी 2019 के बाद खेत का बंटवारा करके 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को अगले 5 साल तक लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • 5 साल बाद 2024 में इस योजना में बदलाव होगा और किसानों को फिर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Bihar Kisan Samman Nidhi Yojana 2019 Online Registration

बिहार किसान सम्मान निधि योजना 2019 ऑनलाइन पंजीकरण

  • सबसे पहले आवेदन को बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in इस पेज में आपका पंजीकरण के लिए विकल्प दिखेगा।
  • इसके अंदर “किसान पंजीकरण (Farmer Registration)” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस विकल्प क्लिक करने से एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको तीन विकल्प दिखेंगें।
  • अब आपको तीनो विकल्प में से पहले का चयन करना चाहिए क्योंकि यह आसान विकल्प है।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर और अपना नाम की पूरी डिटेल्स भरनी है। इसके बाद “Authentication” पर क्लिक करें।
  • इससे पता चल जायेगा कि आपका आधार नम्बर सही है या नहीं। आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नम्बर से लिंक होना जरुरी है। अब आप नीचे दिए गए Check Box पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें और वैलिडेट OTP’ बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपको किसान पंजीकरण को चुनना है।
  • अब जो पेज खुलेगा इसमें किसान की पूरी डिटेल्स भरनी होगी। सही जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Bihar Kisan Yojana Registration Number को लिख लें।

Online APPLY – CLICK HERE

For cheak Status :- CLICK HERE

बिहार कृषि कल्याण विभाग हेल्पलाइन (Bihar Agriculture Welfare Dept Helpline)-

कार्यालय का पता: – विकास भवन, पटना, बिहार (800-015)
तकनीकी समस्या हेल्पलाइन ईमेल आईडी: – [email protected]


ये भी पढ़ें :-

बिहार फसल बीमा योजना : ऑनलाइन आवेदन फार्म

Bihar Diesel Anudan Yojana : डीजल अनुदान फॉर्म Online


इसी तरह की और भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे –

कैरियर जानकारी – सरकारी योजना

x