Sarkari Yojana

बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप – Bihar Corona Sahayata App Download

Bihar Corona Sahayata App Download , aapda bih nic in 2020, bihar aapda app, bihar corona relief fund, bihar corona sahayata, bihar corona sahayata mobile app download , corona sahayata Bihar , bihar corona sahayata app

Table of Contents

बिहार कोरोना सहायता योजना

Corona की इस संकट की घड़ी में बिहार सरकार द्वारा बिहार से बाहर फसे हुए बिहार के लोगों के लिए मुख्यमंत्री कोरोना विशेष सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है।

Bihar Corona Sahayata

1000 रुपये प्रति परिवार राशन कार्ड धारकों को दे रही है सरकार, ये है पूरी प्रक्रिया

योजना का उद्देश्य

बिहार कोरोना सहायता योजना का उद्देश्य राज्य से बाहर फंसे हुए ऐसे लोगों की मदद करना है , जो वित्तीय समस्या से जूझ रहे हैं। इस योजना के लिए नीतिश सरकार द्वारा 100 करोड़ रूपए का बजट तैयार किया गया है। इस बजट के अंतर्गत आपदा राहत केंद्र भी बनाया जाएगा, साथ ही लोगों के खाने की व्यवस्था भी की जाएगी।

कोरोना सहायता बिहार ऍप

Bihar Corona Sahayata App

Bihar Corona Sahayata App Apk


  • राज्य सरकार का नाम :- बिहार राज्य सरकार
  • योजना का नाम :- बिहार कोरोना सहायता योजना
  • ऍप का नाम :- कोरोना सहायता बिहार ऍप
  • दी जाने वाली धनराशि 1000 रूपये
  • आवेदन का तरीका ऑनलाइन
  • Apply Process :- Download app
  • Official Website :- aapda.bih.nic.in
  • तकनिकी सहायता :- cmrf.sadm[a]gmail.com
  • Bihar Corona Sahayata Helpline Number :- 0612-2294204 and 0612-2294205

घर वापसी प्रवासी मजदुर / स्टूडेंट्स बिहार – Bihar Migrant Workers Online Registration Form

Bihar corona sahayata yojana

बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग पटना द्वारा
मुख्यमंत्री राहत कोष , बिहार से आपदा प्रबंधन विभाग , बिहार पटना के माध्यम से मुख्यमंत्री विशेष सहायता अन्तर्गत बिहार राज्य से बाहर फसे लोगो को सहायता राशि रु.1000/ – दी जाा रही है !

इसे प्राप्त करने हेतू नीचे दिए गए लिंक से मोबाइल ऍप कोरोना सहायता बिहार[Bihar Corona Sahayata] डाउनलोड करे तथा अपने बारे में जानकारी भरे व इस योजना का लाभ उठााए।

Bihar Corona Sahayata Online | Corona Sahayata App Downlaod | कोरोना सहायता रजिस्ट्रेशन | Bihar Corona Sahayata Apply | बिहार कोरोना सहायता ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री कोरोना विशेष सहायता बिहार

  • यह योजना केवल उन्हीं लोगों के लिए है , जो बिहार राज्य के निवासी है , तथा बिहार राज्य से बाहर कोरोना वायरस के चलते फसें हुए है

Required Documents Bihar Corona Sahayata App

  • इसके लिए जरूरी कागजात निम्नलिखित है
  • लाभार्थी के आधार कार्ड की प्रति
  • लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो बिहार राज्य में अवस्थित किसी बैंक के ब्रांच में हो !
  • कोई भी मोबाइल फोन नंबर

बिहार कोरोना सहायता के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो



राशन कार्ड धारकों को 1000 रुपए की सहायता योजना जल्द करें आवेदन ये है आवेदन की प्रक्रिया

Important Point Bihar Corona Sahayata Apply

अन्य महत्वपूर्ण बातें –

  • एक आधार संख्या पर एक हीं रजिस्ट्रशन होगा !
  • लाभार्थी के फोटो (सेल्फी) का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जायेगा अतः आधार का फोटो साफ होना चाहिए !
  • इससे सम्बंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में हीं भेजा जायेगा !
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओo टीo पीo मोबाइल ऍप पर करना होगा !

bihar कोरोना सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


click here for downloading bihar corona app

  • सबसे पहले आपको इसकी आफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा http://aapda.bih.nic.in/
  • यहा पर जा आपको ऐप डाउनलोड का विक्लप दिखाई देगा।
  • जिस पर आपको क्लिक करना है। बिहार कोरोना सहायता योजना
  • ऐप डाउनलोड होने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा जिसमें आपको ‘पंजीकरण के लिए आगे बढिएं’ पर क्लिक करना होगाबिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप डाउनलोड
Bihar Corona Sahayata App Download
  • अब आपके सामने कुछ अन्य विक्लप दिखाई देंगे :- जिसमे आधार कार्ड नंबर, नाम, जिला जैसी जानकारियां भरनी होंगी। bihar corona sahayata
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सत्यापित करें पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक अन्य पेज खुलेगा जिसमे आपसे पूछ होगा की आप अभी किस राज्य में हैं, कंहा पर है, आपका फोन नंबर एंव आपके बैंक से अन्य जुड़ी जानकारी भी आपको देनी होगी। बिहार कोरोना सहायता
Bihar Corona Sahayata apply online
  • इसके अंत में आपको आधार कार्ड की प्रति लगानी होगी, साथ ही अपनी एक तस्वीर खींच कर लगानी होगी।Bihar Corona Sahayata Mobile App Download
  • अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो आपको नए पेज पर दर्ज करना होगा।
  • सारी जानकारी सही पाई जाने पर पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Bihar Corona Sahayata App Download

घर वापसी प्रवासी मजदुर / स्टूडेंट्स बिहार – Bihar Migrant Workers Online Registration Form

Bihar Corona Sahayata App डाउनलोड करे

App डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें तथा ऐप को डाउनलोड करके install करे :-

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


Bihar Corona Sahayata Apply

Bihar Corona Sahayata Mobile App Download :- CLICK HERE

🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕

बिहार आंगनवाड़ी कोरोना सहायता योजना – बच्चे या गर्भवती महिला लोकडाउन के कारण आंगनवाड़ी नहीं जा पा रहे इनके बैंक खातों में सीधे पैसे भेजेगी सरकार ।
जल्द अप्लाई करें

BIHAR corona SAHAYTA online apply kaise Kare

Bihar Corona New app से संबंधित सारी जानकारी नीचे दिए गए विडियो में बताया गया है देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://youtu.be/EL4GJUPn284

अप्लाई कैसे करें देखने के लिए नीचे दिए गए विडियो पर क्लिक करें

https://youtu.be/gtjQaujDJdM

Bihar Corona Sahayata App

इस app को डाउनलोड करने के लिए उपर दिए गए स्टेप्स को फ्लो करें :-

बिहार जिलों का नाम

  • अररिया जहानाबाद बेगूसराय समस्तीपुर
  • अरवल दरभंगा भागलपुर सहरसा
  • औरंगाबाद नवादा भोजपुर सारन
  • कटिहार नालंदा मधुबनी सीतामढ़ी
  • किशनगंज पटना मधेपुरा सीवान
  • कैमूर पश्चिमी चम्पारण मुंगेर सुपौल
  • खगड़िया पूर्णिया मुजफ्फरपुर
  • गया पूर्वी चम्पारण रोहतास
  • गोपालगंज बक्सर लखीसराय
  • जमुई बाँका वैशाली

विभिन्न राज्यों से प्राप्त आवेदन

मुख्यमंत्री विशेष सहायता के अंतर्गत बिहार से बाहर लॉकडाउन में फंसे 1,03,579 लोगों के खाते में 10,35,79,000 रू0 राशि अंतरित की गई। और बाकी आवेदक को जल्द ही खाते में राशि जमा कर दी जाएगी !!!!!

  • जम्मू और कश्मीर 885,
  • दिल्ली 55,264
  • पंजाब 15,596,
  • कर्नाटक 15,428
  • तमिलनाडु 11,914
  • छत्तीसगढ़ 1,956,
  • हरियाणा 41,050,
  • गुजरात 25,638,
  • उत्तराखंड 2,544,
  • उत्तर प्रदेश 23,832,
  • राजस्थान 11,773
  • पश्चिम बंगाल 9,527
  • असम 3,070
  • तेलंगाना 7,245,
  • मध्य प्रदेश 5,690
  • झारखंड 5,359,
  • आंध्र प्रदेश 3,991,
  • महाराष्ट्र 30,576,
  • केरल 3,087,
  • ओडिशा 2,714,
  • हिमाचल प्रदेश 2,519
  • चंडीगढ़ 1,249
  • गोवा 834

Bihar Corona Sahayata Helpline Number

E-Mail : – [email protected]

मोबाइल ऍप कोरोना सहायता बिहार से सम्बंधित किसी भी तकनिकी सहायता के लिए कृपया http://aapda.bih.nic.in/ , तथा कृष्णा-8789410978(M),अभिनव-7667426822(M),राज -9534547098(M),आदर्श-8292825106(M), इंद्रजीत-8986294256(M),शुभम -8271226204(M) ,शमशाद -9310898241(M),विनीत-8969762669(M), अमित-9631745438(M),शमशेर आलम -7903890308(M),श्वेताभ-7903972547(M),अनुज-8010970256(M), 0612-2294204,0612-2294205 पर संपर्क करें
अन्य किसी जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://disastermgmt.bih.nic.in/ पर संपर्क करें !

Bihar Corona Sahayata Contact number

कोरोना सहायता योजना बिहार, हेल्पलाइन

  • 0612-2294204
  • 0612-2294205

सम्बंधित प्रश्न और उत्तर


कोरोना सहायता योजना कौन कौन से राज्यों में लागू है?

जानकारी के लिए बता दें, कोरोना सहायता योजना बिहार सरकार द्वारा लागू की गई है । ये स्कीम देश के किसी अन्य राज्य में नहीं चल रही ।


इस योजना के लाभार्थी कौन हैं?

बिहार के रहने वाले मजदूर जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, उनके लिए यह योजना लाभकारी है और वे इस योजना के लाभार्थी माने जायेंगे ।


कोरोना सहायता ऐप क्या है? इसको कैसे डाउनलोड करें

इस योजना में आवेदन के लिए विभाग द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन बनाई गई है जिसे बिहार कोरोना तत्काल सहायता ऐप का नाम दिया गया । इस ऐप को डाउनलोड करने की जानकारी और आवेदन प्रक्रिया इस लेख में विस्तार से बताई गई है ।

अधिक जानकारी के लिए बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग के आफिसियल वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी चेक करें ।

धन्यवाद

CAREER JANKARI :- सरकारी योजना

Related questions :- Bihar Corona Sahayata Mobile App Download ,
बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप डाउनलोड , बिहार कोरोना सहायता योजना , bihar corona sahayata online registration, bihar corona sahayta, bihar corona tatkal sahayata, bihar government corona help, bihar lockdown news, bihar news in hindi, bihar relief fund, बिहार कोरोना सहायता , Bihar Corona Sahayata App Apk

x