Health Tips

बीमा क्या है? इसके प्रकार और फायदे What is Insurance Hindi

What is Insurance Hindi , insurance kya hai , insurance kaise le , insurance plan , Insurance Ki jankari , insurance in hindi , Life Insurance ka matlab kya hota hai , Life Insurance kitne prakar ke hote hain , Insurance kyu jaruri hai

Table of Contents

बीमा क्या है? What is Insurance Hindi

हैलो दोस्तों आज मैं आप सभी को आखिरकार बीमा क्या है? , What is Insurance Hindi , insurance kya hai , insurance kya hota hai इसके बारे में विस्तार से बतलाऊंगा ताकि आप भी बीमा करा सके :- बीमा ( Insurance ) एक तरह का legal agreement होता है , दो parties के बीच , पहला बीमा company (जो आपको insurance देता है ) और दूसरा वो individual लोग (जो insurance लेते है जैसे कि आप ) , इसमें बात करें तो , insurance company आपसे  यह वादा करती है !

What is Insurance Hindi

कि अगर कभी भी आपके साथ कुछ अनहोनी या अकस्मातिक घटना हो जाती हैं । तब Company ही आपकी सभी चीज़ों का जिम्मेदारी लेती है । एक बार अगर आप बीमा कराााााावातेज्ञवातेवातवाव ले तो , वहीँ जितनी भी चीज़ों का नुकशान हुआ होगा वो सभी company ही पूर्ति करेंगी , जितना बीमा की कवरेज होगी उतना सारा ।

Insurance Ke Fayde

आपने यदि बीमा करवा लिया है , तो आपको इसके क्या फायदे होते यह हम आगे बता रहे है आपको । तो आइए जानते है , Insurance Ke Fayde क्या क्या हैं :-

  • बीमा पॉलिसी लेने का अनगिनत फायदे ही फायदे हैं । जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे ।
  • बीमा का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की यह आपके परिवार की सुरक्षा करता है।
  • बीमा आपके आगे के भविष्य को सिक्योर करता है , आने वाले अनहोनी के समय पर आप और आपके परिवार को ।
  • स्वास्थ्य और चिकित्सा में मदद करता है।
  • दीर्घकालीन बचत की जाती है , बीमा करवाकर क्ष।
  • बच्चों की शिक्षा में काफी फायदेमंद साबित होता है।
  • घर की सुरक्षा
  • वाहन की सुरक्षा कवरेज देता है ।

महिलाएं लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी – Women Life insurance Policy | दोगुना फायदा

बीमा कितने प्रकार के होते हैं – Types of Insurance in Hindi

अगर बात करें , तो बीमा ( Insurance ) के बहुत प्रकार होता है , लेकिन यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण प्रकारों के बीमाए के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे :-

जीवन बीमा – Life Insurance in Hindi

जीवन बीमा ( life insurance ) के अंतर्गत आपके जीवन की बीमा की जाती है , और आप life insurance इसलिए खरीदते हैं , ताकि कि भविष्य में आपके न होने पर भी ( मतलब अकासमिक अनहोनी होने पर ) आपके परिवार किसी के ऊपर financially रूप से किसी के उपर dependent न हो और खुद financially मजबूत हों ।

Life insurance उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा important होता है , जब वे अकेले ही अपना परिवार में कमाने वाले होते हैं । और पूरा परिवार उन पर निर्भर रहता है । उस कंडिशन में आपको लाइफ इंश्योरेंस लेना आवश्यक है ।

स्वास्थ्य बीमा – Health Insurance in Hindi

स्वास्थ्य बीमा ( Health insurance ) जैसा कि आपको नाम से ही पता चल गया होगा , कि आखिरकार ये है क्या । जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि लाइफ इंश्योरेंस को लेने के बहुत से फायदे हैं । जैसे कि अगर आप गंभीर बीमारी से पीड़ित हो जाओ तो उस समय medical treatments के खर्चे को cover करने के लिए लिए लें सकते हैं । इसमें भी आपको बहुत से प्रकार के health insurance policies मिल जाते हैं , जो की अलग अलग बीमारी ( diseases ) को cover करती हैं ।


आप एक general health insurance policy या फिर कोई specific policy किसी disease के लिए भी ले सकते हैं । ये आप पर डिपेंड करता है ।इसमें जो premium pay किया जाता है , वो सभी प्रकार के treatment, hospitalization और medication costs को इसके अंदर cover करता है। ये आपके बीमा के कवरेज पर निर्भर करता है, कि आपके द्वारा लिए गए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कौन कौन से बीमारी का कवरेज आता है ।

महिलाएं लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी – Women Life insurance Policy | दोगुना फायदा

स्वास्थ्य बीमा के प्रकार

  • फॅमिली हेल्थ इन्श्योरेन्स
  • क्रिटिकल इलनेस्स इन्श्योरेन्स
  • सींगल पर्सन इन्श्योरेन्स

गृह बीमा – Home Insurance in Hindi

आपके पास भी अपना घर है , तो आपको जरुर से home insurance लेना चाहिए , क्यूंकि इससे आपके घर को यदि कोई भी नुकसान ( damage ) होती है । यख फिर चाहे वो fire हो, कोई प्राकृतिक आपदा विपदा हो या कुछ और, सभी चीज़ों में आपको आपको कवरेज के अनुसार मुआवजा प्राप्त होता है । जिससे कि भविष्य में आप दुसरी घर बना सके ।

कार बीमा – Car Insurance in Hindi


यदि आप के पास भी car है तो आप भी Car Insurance से अपने Car का insurance करवा सकते हैं , ताकि यदि कोई भी अनहोनी या दुर्घटना घटित हो । तब आपको इसका मुआवजा आपके कवरेज के अनुसार प्राप्त हो । अनहोनी को कोई नहीं जानता इसलिए कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेना अनिवार्य व जरूरी है । ताकि आप फिर से कार ले सके ।

शिक्षा बीमा – Education Insurance in Hindi

आप अपने बच्चे के सही education के लिए पैसे जमा करते हैं , तो सही समय आने पर आपको एक lumpsum amount के तोर पर मिलता है , जिससे कि आप अपने बच्चे के education के लिए जो उनके भविष्य को संवारने में काफी मदद करता है ।

दुपहिया वाहन – Two wheeler insurance

दुपहिया वाहन (Two wheeler insurance ) भी काफी फेमस है , क्योंकि जब भी हम दुपहिया वाहन खरीदते हैं , तो उस समय Two wheeler insurance करवाना आवश्यक होता है । इसके बहुत फायदा होता है , जैसे कि अगर आपकी गाड़ी चोरी हो जाए या कोई दुर्घटना हो जाए, तो बीमा कंपनी आपको मुहावजा देती है ।

Types of Life Insurance in Hindi ( जीवन बीमा के प्रकार )


जीवन बीमा के विभिन्न प्रकार हैं :-

  • टर्म इंश्योरैंस
  • मनी बैक इंश्योरैंस
  • यूलिप
  • एंडोमेंट इंश्योरैंस
  • की मैन इंश्योरेंस

Main Insurance Companies

भारत में मुख्य निम्न Insurance कम्पनियां हैं , जो नीचे दिए गए हैं :-

  • Sbi Insurance
  • लाईफ इंश्योरैंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानि LIC
  • ICICI प्रुडेंशल लाईफ इंश्योरैंस
  • बिरला सन लाईफ इंश्योरैंस
  • टाटा एआईजी जनरल इंश्योरैंस
  • बजाज एलियांज़ जनरल इंश्योरैंस
  • न्यू ईंडिया इंश्योरैंस
  • HDFC लाईफ इंश्योरैंस
  • इफको टोकियो जनरल इंश्योरैंस
  • ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरैंस
  • ओरियंटल इंश्योरैंस

कोरोना वायरस इंश्योरेंस – Corona स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी, मिलेगा 5 लाख तक का कवर

How to get Insurance ( बीमा कैसे लें / कैसे करवाए )

आपलोगो को अक्सर ये कन्फ्यूज रहता है, कि मुझे Insurance लेना चाहिए या नहीं, कौन सा Insurance लें, कितना लाईफ कवर लें , और जीवन बीमा कैसे खरीदें और जीवन बीमा लेने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए । इंश्योरैंस लेने से पहले अपने एजेंट का भी जांच कर लें और बीमा एजेंट कैसा है , ये भी समझ लें । बीमा लेने से पहले उसके शर्तें जरूर पढ़ लें । पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही बीमा पॉलिसी ले ।

Insurance कैसे लें ?

Insurance कैसे लें ? , यह प्रशन अक्सर आपके मन में आता होगा , तो आइए जानते हैं :- insurance चाहे कोई भी हो , life insurance, bike insurance , health insurance , car insurance , या general insurance, आप इन insurance policy को online / offline ले सकते हैं। जैसे की offline लेने के लिए insurance को insurance agents के द्वारा ले सकते हैं, वैसे अगर आप Online खरीदना चाहते हैं तो आप आनलाईन ही कई websites से खरीद सकते हैं । या फिर बीमा कंपनी के आफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं और वहां से भी बीमा पॉलिसी आसानी से ले सकते हैं ।

Related questions :- Life Insurance ka matlab kya hota hai , Life Insurance kitne prakar ke hote hain , Insurance kyu jaruri hai

x