Health Tips

महिलाएं लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी – Women Life insurance Policy | दोगुना फायदा

Table of Contents

Life Insurance में ये पॉलिसी है फायदेमंद, महिलाएं ले रहीं ये पॉलिसी

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि इंश्योरेंस (Insurance) लेना हर किसी के लिए जरूरी होता है । और धीरे-धीरे इंश्योरेंस लेने की कमान महिलाओं ने लेनी शुरू कर दी है । इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल 36% ज्यादा महिलाओं ने इंश्योरेंस कराया है । महिलाओं के लिए इंश्योरेंस लेना कई वजहों से जरूरी होता है । यदि आपने अभी तक इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं ली है तो हम आपको बता रहे हैं कि आपके लिए कौन सा इंश्योरेंस लेना बेहद जरूरी है? तो आइए जानते हैं ।

Women Life insurance Policy

महिला हेल्थ इंश्योरेंस

  • महिलाओं को कुछ विशेष हेल्थ प्लान की जरूरत
  • कुछ बीमारियों की खतरा केवल महिलाओं में जैसे कि ,सत्न कैंसर, ओवेरियन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर के मामले बढ़े हैं ।
  • मेटरनिटी बेनेफिट कवर में अस्पताल के बहुत सारे खर्च शामिल ।
  • 30 साल की महिला 10 हजार के प्रीमियम में 50 लाख का कैंसर कवर लें ।
  • पूरे परिवार के लिए पर्याप्त मेडिक्लेम कवर जरूरी ।

महिला टर्म इंश्योरेंस

  • महिलाओं के लिए भी टर्म प्लान जरूरी
  • टर्म प्लान अपनी कुल सालाना आय का 10 गुना रखें ।
  • जो महिलाएं घर के वित्त में योगदान कर रही हैं,वो टर्म इंश्योरेंस खरीदें ।
  • सिंगल मदर के लिए टर्म प्लान बहुत महत्वपूर्ण है ।

हेल्थ इंश्योरेंस में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं

बेस्ट टर्म प्लान नीचे दिए गए हैं :-

  • ICICI Pru Life Insurance
  • HDFC Life Insurance
  • Kotak Life
  • SBI Life

Women Life insurance Policy

महिला लाइफ इंश्योरेंस


Women Life insurance

click here 👉👉👉


  • लाइफ इंश्योरेंस फाइनेंशियल सिक्योरिटी का बेहतरीन जरिया है ।
  • महिलाएं अपना और परिवार का भविष्य जीवन बीमा से सुरक्षित कर सकती हैं ।
  • पति-पत्नि दोनों को जीवन बीमा लेना जरूरी है ।
  • पति-पत्नि में से एक न रहने की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा कवच है ।
  • महिलाएं बीमा पॉलिसी प्रीमियम पर 80C के तहत टैक्स छूट है ।

LIC Aadhaar Shila

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ‘आधार शिला’ महिलाओं के लिए स्पेशल बीमा पॉलिसी है। यह रिटर्न एंडोमेंट पॉलिसी है। इसके साथ ही यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है। इस वजह से इस पॉलिसी का शेयर मॉर्केट से कोई संबंध नहीं है। इस प्लान में कम अवधि में निवेश कर पॉलिसीधारक को कई फायदे मिलते हैं। पॉलिसीधारक को इसमें बोनस के अलावा मृत्यु लाभ भी मिलता है। वहीं जीवित रहने पर मेच्योरिटी पर निश्चित राशि दी जाती है।

अगर किसी पॉलिसीधारक की पॉलिसी लेने के पहले पांच साल के दौरान होने पर मृत्यु पर होने वाला लाभ (बीमा राशि का 110% राशि) दिया जाता है। इसके अलावा मेच्योरिटी से पहले मृत्यु होने पर नॉमिनी को मृत्यु पर मिलनेवाला बीमित रकम के साथ लॉयल्टी एडिसन्स (बीमा राशि का 110% + लॉयल्टी एडिसन्स) दिया जाता है। पहले पांच साल प्रीमियम अच्छी तरह से भरने और मेच्योरिटी पूरी होने पर लॉयल्टी एडिसन्स दिया जाता है। इस पॉलिसी में ग्राहकों को लोन सुविधा दी भी दी जाती है।

  • आयु: 8 से 55 वर्ष
  • पॉलिसी अवधि: 10-20 वर्ष
  • मैचुरिटी पर आयु: 70 वर्ष
  • बीमित रकम: न्यूनतम- 75,000
  • अधिकतम- 3,00,000

click here

HDFC लाइफ स्मार्ट वीमेन प्लान


Female insurance
  • यह HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की एक ULIP है , इसे खास तौर पर महिलाओं के लिए ही तैयार किया गया है।
  • इसमें कंप्रिहेंसिव कवरेज पॉलिसी है , जिसके तहत  प्रेगनेंसी कंप्लीकेशंस व कंजेनिटल कंडीशंस या महिलाओं में होने वाले कैंसर को कवर किया जाता है।
  • इन गंभीर हालातों में बीमा कंपनी आपको प्रीमियम की माफी और फंडिंग मुहैया करा कर मन की शांति भी देती है ताकि आप बीमारी से उबर सकें।
  • अपनी जिंदगी को पटली पर लाएं , साथ ही आपका निवेश भी लगातार बढ़ता रहे।
  • इसका न्यूनतम प्रीमियम 24,000 रुपए और अधिकतम एक लाख रुपए सालाना है।
  • पॉलिसी की अवधि 10 या 15 वर्ष हो सकती है । तथा सम एश्योर्ड सालाना प्रीमियम का 40 गुना तक हो सका है।

बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का क्रिटिकल इलनेस वीमेन राइडर

  • यह राइडर इस कंपनी की किसी जीवन बीमा योजना या एंडोमेंट योजना के साथ लिया जा सकता है।
  • आपका मूल प्लान जहां जीवन बीमा कवर देता है , वहीं यह राइडर हार्ट अटैक्‍स, मेजर ऑर्गन ट्रांसप्‍लांट, कैंसर और स्‍ट्रोक होने पर राइडर के 100 फीसदी सम एश्‍योर्ड का भुगतान करता है।
  • यह राइडर 18 से 65 वर्ष तक की महिलाओं के लिए उपलब्‍ध है।
  • इसका न्‍यूनतम सम एश्‍योर्ड 75,000 रुपए और अधिकतम 50 लाख रुपए है । बशर्ते मूल जीवन पॉलिसी का सम एश्‍योर्ड भी उतना ही हो।

Women Insurance in India


Women Life insurance in hindi

बजाज अलियांज वीमेन क्रिटिकल इलनेस प्लान

  • बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का यह वीमेन स्‍पेसिफिक क्रिटिकल इलनेस प्लान है । जिसमें विभिन्न बीमारियों के जोखिमों को कवर किया जाता है।
  • यह फैलोपियन ट्यूब कैंसर, गर्भाशय/सर्वाइकल कैंसर, ओवेरियन कैंसर, पैरालिसिस व बर्न जैसी गंभीर बीमारियों के मामले में 100 फीसदी कवरेज देता है।
  • इसके साथ ही इसमें स्‍पाइना बिफिडा, ट्रेकियो-ओइसोफेगल फिश्चुला व डाउंस सिंड्रोम के साथ बच्चा जन्म लेने पर सम एश्योर्ड का 50 फीसदी के भुगतान का प्रावधान भी है।
  • यह प्रोडक्ट 25 से 55 वर्ष तक की महिलाओं के लिए उपलब्घ है , जिसका सम एश्योर्ड 50,000- 2,00,000 लाख रुपए तक है।
  • उम्र और सम एश्योर्ड के आधार पर इसका प्रीमियम लगभग 5,500 रुपए तक है।
  • सम एश्योर्ड की एकमुश्त राशि का भुगतान पॉलिसी धारक के क्रिटिकल इलनेस के डायग्‍नोसिस के 30 दिनों बाद तक जीवित रहने पर किया जाता है।

पोस्ट ऑफिस महिला इंश्योरेंस

पोस्ट ऑफिस से महिलाएं इंश्योरेंस करा सकती है, इसके तहत आप लगभग 10 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस ले सकती हैं। पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के इस प्लान को सुमंगल के नाम से भी जाना जाता है यह प्लान 5 लाख रुपए के अधिकतम बीमित रकम के साथ एक मनी बैक पॉलिसी है।

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के 5 साल पूरे होने के बाद आप इसे एंडॉवमेंट आश्वासन में बदल सकती हैं। इस लाइफ इंश्योरेंस के लिए आपकी उम्र बदलाव के समय 55 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Insurance kya hai , बीमा क्या हैं , कैसे लें , बीमा पॉलिसी की जानकारी

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में ये हैं पॉलिसी

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में दो तरह की पॉलिसी हैं । 15 और दूसरी 20 साल के लिए उपलब्ध है।

  • 15 साल की पॉलिसी में बीमाकर्ता को 6 सालों के बाद कुल जमा राशि का 20%, 9 साल के बाद फिर से 20% 12 साल के बाद फिर से 20% और 15 साल पूरे होने पर 40% और अर्जित किया गया बोनस देने का प्रावधान है।
  • 20 साल की पॉलिसी लेने में आठ साल बाद 20%, 12 साल बाद 20%, 16 साल बाद 20% और 20 साल बाद 40% और अर्जित किया गया बोनस देने का प्रावधान है।

x