Education News

राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षाएं रद्द – Rajasthan Board RBSE 10th 12th Exam 2021

Rajasthan Board RBSE 10th 12th Exam 2021

आज देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन करना मुश्किल लग रहा है । इसी बीच कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। अब राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला आज किया है।

Rajasthan Board RBSE 10th 12th Exam 2021

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि हाल ही में सीबीएसई और आईएससी बोर्ड के बाद हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के क्रम में राजस्थान बोर्ड का भी नाम जुड़ गया है। परीक्षाओं को लेकर राजस्थान सरकार के मंत्री परिषद की बैठक बुधवार शाम आज हुआ और इस बैठक में राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला आज किया है।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने जानकारी दि कि राजस्थान में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय को लेकर आज बुधवार, 02 जून 2021 को अहम बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चानुसार कैबिनेट की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय किया गया है। बैठक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को निरस्त करने तथा मूल्यांकन के नियम तय करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

  राजस्थान बोर्ड के 10वीं 12वीं कक्षा के रिजल्ट का फॉर्मूला राजस्थान बोर्ड और शिक्षा विभाग मिलकर तय करेंगे। हम आपको बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 21.58 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत है। इसमें से 10वीं में करीब 12 लाख व 12वीं में करीब साढे़ 9 लाख स्टूडेंट हैं।

x