Latest News

राजस्थान लॉकडाउन ई पास – Rajasthan E Pass Online – Covid Lockdown Pass Apply Online, Status check

Rajasthan E Pass Online , Rajasthan E Pass Online Apply , Rajasthan Covid Lockdown Pass Apply Online , Rajasthan E Pass Online Apply in Hindi , Rajasthan E Pass Online in Hindi , Rajasthan E Pass Apply kaise kare

राजस्थान लॉकडाउन ई पास – Rajasthan E Pass Online

पूरे राजस्थान कोरोना के इस महामारी के कारण लॉकडाउन है। लॉकडाउन में सभी को घर से निकलने के लिए मनाही है, लेकिन अगर आप में से किसी को इमरजेंसी में कहीं जाना है , तो आप पास बनवाकर कहीं जा सकते है। ऐसा नहीं है कि हर किसी का पास बन जाएगा लेकिन पास उसी का बनेगा जिसे बहुत ज्यादा आवश्यक काम या इमरजेंसी हो। उदाहरण के तौर आपको बता दें कि जैसे कि कोई मेडिकल इमरजेंसी हो ,या किसी का कोई परिजन सख्त बीमार है और उस व्यक्ति का उनके पास पहुंचना बहुत जरूरी हो। ऐसे हालातो में ईपास के लिए आनलाईन अप्लाई कर सकते हैं ।

Rajasthan E Pass Online

लॉकडाउन पास के बारे में जानकारी

  • जिस भी व्यक्ति को जिले से बाहर या दूसरे राज्य में जाना है। उसे इमरजेंसी परिस्थिति प्रशासन या पुलिस को बतानी होगी।
  • उसके साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज भी उपलब्ध कराने होंगे ।
  • उसके बाद ही उसे पास उपलब्ध कराया जा सकेगा।

Details to Apply Online Details & Required Document – आवश्यक दस्तावेज

Mobile Range
Aadhar Card
Facebook(optional)
Google Account (optional)
Jan Aadhar card
Bhamashah ID card

Essential works listing for Rajasthan curfew e-pass – राजस्थान ईपास के लिए काम

  • Electricity
  • Water
  • Police
  • Fire
  • Law & Order and Magisterial Duties
  • Food slpy
  • Couriers
  • Govt Health Workers ( Doctors, Nurses, Medical Staff)
  • WebServices
  • Telecom
  • Essential Items Distribution
  • Essential Items Manufacturing
  • Medical Emergency
  • Essential Items Transportation
  • Bank/ATM
  • Medical Treatment
  • Media
  • Postal Services
  • Others which can be very urgency in nature

राजस्थान लॉकडाउन ई पास आवेदन कैसे करें ? – Rajasthan E Pass Online Apply

  • राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन पास बनवाने की व्यवस्था की गई है।
  • इसके लिए Http://Epass.Rajasthan.Gov.In पर आवेदन किया जा सकता है।
  • इसके अलावा RajCop Citizen Mobile App की मदद भी ली जा सकती है।
  • एप डाउनलोड करने के बाद आपको SSO ID और पासवार्ड डालकर आवेदन करना होगा।
  • LOGIN के बाद आपको नाम, गाड़ी नंबर, थाना, पास क्यों बनवाना है आदि जानकारियां भरनी होगी।
  • साथ ही फोटो और आईडी कार्ड भी अटैच करना होगा।
  • आमजन और व्यावसायिक फर्म की ओर से उचित कारणों के साथ आवेदन किया जा सकता है।
  • आवेदन होने के बाद संबंधित जिला प्रशासन, पुलिस या अन्य सक्षम अधिकारी की ओर से विचार किया जाकर आवश्यकतानुसार ऑनलान डिजीटल पास जारी होकर संबंधित आवेदक की ई-मेल आईडी पर प्राप्त हो सकेगा।

इमरजेंसी में इस तरह बनेगा तत्काल पास

अगर कोई अचानक से इमरजेंसी आ जाता है और यदि किसी का पास बना हुआ नहीं है तो 24 घंटे के लिए पुलिस अधिकारी इमरजेंसी तत्काल पास भी जारी कर सकता है।

  • इमरजेंसी तत्काल पास भी जारी करवाने के लिए ‘तत्काल पास जारी करें’ बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करते ही फॉर्म खुलेगा, जिसमें पुलिस अधिकारी को सूचना भरकर प्रस्तुत करने पर 24 घंटे के लिए तत्काल एमरजेंसी पास जारी हो जाएगा। जैसे (डिलीवरी केस, एक्सीडेंट, अचानक गंभीर बीमार, गंभीर चोट लगने पर आदि)

x