Sarkari Yojana

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना – One Nation One Ration Card Yojna in Hindi

One Nation One Ration Card Yojna , One Nation One Ration Card Scheme In Hindi , एक राशन कार्ड योजना का लाभ कैसे मिलेगा ? , एक राशन कार्ड योजना क्या है ? , एक राशन कार्ड योजना फॉर्म डाउनलोड लिंक , 1 Rasan Card Yojana , 1 Desh 1 Rashan Card , One Ration Card Yojana Online Registration

क्या हैं वन नेशन वन राशन कार्ड

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से आम जनता अब किसी भी पीडीएस दुकान ( सरकारी राशन की दुकान ) से बंधे नहीं रहेंगे । और दुकान मालिकों पर निर्भरता घटेगी , और भ्रष्टाचार में कमी आएगी । इस स्कीम से सरकार सभी राशन कार्ड के लिए केंद्रीय भंडार बनाकर उन्हें आधार से जोड़कर फुल पोर्टेबिलिटी की सुविधा देगी । इससे लोगों को आसानी होगी, क्योंकि वह किसी एक राशन की दुकान से खरीदारी के लिए मजबूर नहीं होंगे उनका जहां मन हो अपनी सुविधा अनुसार सामग्री ले सकते हैं।

One Nation One Ration Card Yojna
One Nation One Ration Card Yojna

पूरे देश में लागू होगी स्कीम :- स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है , कि लोग अब दूसरे राज्यों से भी राशन खरीद सकेंगे । यही नियम पूरे देश में लागू होने वाली है। कहीं के राशन कार्ड से कहीं भी राशन ले सकते हैं।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना

योजना का नाम एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना
लांच की तारीख 2020
लांच की गई केंद्र सरकार द्वारा
लागू है वर्तमान में 16 राज्यों में
 लांच की तारीख 1 जून , 2020
पूरे देश में लागू होगी 1 जून , 2020
घोषणा की गई श्री राम विलास पासवान
नोडल एजेंसी भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India- FCI)
लाभार्थी राशन कार्ड धारक
संबंधित विभाग केन्द्रीय खाद्य, सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता मंत्रालय

One Nation One Ration Card Yojna in Hindi


वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना हर राज्य में लागू होगा । इस योजना के तहत प्रवासी किसी भी राज्य के राशन डिपो से इस कार्ड की मदद से राशन ले सकता है । अगस्त 2020 तक यह व्यवस्था पूरे देश में लागू हो जाएगी । वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में देश में रहने वाली किसी भी नागरिक का एक ही राशन कार्ड होगी तथा वो कहीं से भी राशन ले सकते हैं अपनी सुविधा अनुसार । इस स्कीम का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिसके पास राशन कार्ड होगा । राशनकार्ड धारक देश के किसी भी हिस्से की सरकारी राशन दुकान से कम कीमत पर अनाज खरीद सकेंगे ।

अगस्त 2020 तक यह व्यवस्था पूरे देश में लागू हो जाएगी । वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना में देश में रहने वाली किसी भी नागरिक का एक ही राशन कार्ड होगा । वह कहीं से भी राशन ले सकते हैं। अपनी सुविधा अनुसार ।

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना की विशेषताएं (One Nation One Ration Card Scheme Features)

One Nation One Ration Card
One Nation One Ration Card
  • योजना का उद्देश्य :- केंद्र सरकार ने इस योजना को इस उद्देश्य के साथ शुरू की थी, कि राशन कार्ड धारक जब किसी दूसरे राज्य में रहते हैं , तो वहां भी वे उसी राशन कार्ड से सरकारी राशन डीलर के पास जाकर राशन खरीद सकते हैं , तो उन्हें किसी भी राशन की दुकान में राशन अधिक दामों में न प्राप्त हो।
  • योजना के लाभार्थी :- इस योजना में सभी राशन कार्ड धारक जोकि कोई भी आम आदमी हो सकता हैं वह चाहे, मजदूर हो, कोई आम व्यक्ति हो या किसान हो, अपने राशन कार्ड को पोर्टेबल कराकर वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं , जिसके पास राशन कार्ड हो।

  • अंत्योदय कार्ड धारक :-  सरकार ने इस योजना को हरी झंडी दिखाते हुए , इसमें कुछ अन्य सुविधा भी दी हैं, जैसे इसमें अंत्योदय कार्ड वाले दैनिक मजदूर एवं मनरेगा श्रमिक को भी मुफ्त में राशन दिया जायेगा ।
  • एक राशन कार्ड :- इस योजना के चलते लोगों को दूसरे राज्य में राशन खरीदने के लिए दूसरा राशन कार्ड नहीं लेना होगा । एक ही राशन कार्ड से वह व्यक्ति किसी भी राज्य में रहकर उचित दामों में राशन खरीद सकता है ।
  • राशन :- इस योजना के तहत लाभार्थी किसी भी राशन की दुकान से गेहूँ, चावल एवं अन्य राशन का सामान निर्धारित कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं , देेेश के किसी भी कोने में।
  • राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी :- इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपने कार्ड को पोर्ट कराना होगा, यह ठीक उसी तरह से होगा जिस तरह से आप किसी एक कंपनी के मोबाइल नंबर को किसी दूसरी कंपनी के साथ पोर्ट कराते हैं । अगर आप दुसरे राज्यों में राशन लेना चाहते हो ।
  • आधार कार्ड से लिंक :- इस योजना का लाभ उन राशन कार्ड धारकों को मिलेगा, जिनका राशन कार्ड या परिवार के किसी भी सदस्य का राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हुआ हो । यह अनिवार्य है। राशन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक होना।

वन नेशन वन राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ

  • 5 किलो गेहूं, चावल की मदद
  • वित्त मंत्री ने कहा जिनके पास राशन कार्ड या कोई कार्ड नहीं है, उन्हें भी 5 किलो गेहूं, चावल और एक किलो चना की मदद दी जाएगी ।
  • 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को इसका फायदा होगा ।
  • इसमें 3500 करोड़ रुपए का खर्च होगा ।
  • राज्यों के पास ही इन मजदूरों की जानकारी है , अगले 2 महीने तक यह प्रक्रिया लागू रहेगी ।

बिहार राशन कार्ड फॉर्म : ऑनलाइन आवेदन , Bihar Ration Card , Apply , ration card 2020 Bihar

One Nation One Ration Card Yojna important Point

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के महत्वपूर्ण बातें

  • वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी ।
  • खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा 81 करोड़ से अधिक लोगों को काम करने और 612 लाख टन अनाज हर साल वितरण के लिए जाता है।

  • एक दुकान के मालिक पर लाभार्थियों की निर्भरता कम कर लाभार्थियों को स्वतंत्रता प्रदान करेगी।
  • सभी राज्यों को राशन की दुकानों में पॉइंट ऑफ़ सेल (PoS) मशीनों का उपयोग करने और योजना को लागू करने के लिए एक और वर्ष दिया गया है। 
  • वर्तमान में, उचित मूल्य की दुकानों का 77% से अधिक इलेक्ट्रॉनिक PoS उपकरणों से लैस किया गया है ।
  • योजना को लागू करने के लिए सभी पीडीएस दुकानों पर PoS (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।
  • देश में 85% से अधिक लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत आते हैं, जिनके राशनकार्ड कार्ड आधार से लिंक हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना -PMAY Scheme Online Application , प्रधानमंत्री आवास योजना Apply online २०२०

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना स्कीम से फायदा

  • स्कीम का सबसे बड़ा फायदा गरीबों को मिलेगा ।
  • एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होने वालों को मिलेगा फायदा ।
  • सभी राशन कार्डों को आधार कार्ड से जोड़ने और प्वाइंट ऑफ सेल (Point of Sale, PoS) मशीन के जरिए अनाज बांटने की व्‍यवस्‍था जल्द शुरू होगी ।
  • फर्जी राशन कार्ड पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी ।
  • 85 फीसदी आधार कार्ड पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन से जुड़ चुके हैं ।
  • 22 राज्यों में 100 फीसदी पीओएस मशीन लग चुकी है ।

One Nation One Ration Card Yojna


किन राज्यों में लागू हो गई है यह योजना ?

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अभी तक देश के 15 राज्यों ने राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना को लागू कर दिया गया है , इसे लागू करने वालों राज्यों है :-

  • उत्तर प्रदेश, बिहार,
  • आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,
  • गुजरात, महाराष्ट्र,
  • हरियाणा, राजस्थान,
  • कर्नाटक, केरल,
  • मध्य प्रदेश, गोवा,
  • झारखंड , त्रिपुरा जैसे राज्य भी शामिल हैं ।
  • देश के अन्य राज्यों में 1 जून 2020 से लागू हो जाएगी ।

बिहार राशन कार्ड फॉर्म : ऑनलाइन आवेदन , Bihar Ration Card , Apply , ration card 2020 Bihar

फसल नुकसान मुहावजा योजना : Bihar Fasal Nuksan Muhawaja Online Apply

इसी तरह की और भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे –

कैरियर जानकारी – सरकारी योजना

Related questions :- One Nation One Ration Card , one nation one ration card application, one nation one ration card application form, one nation one ration card apply online, one nation one ration card benefits, one nation one ration card from, one nation one ration card hindi, one nation one ration card how to apply, one nation one ration card in hindi, one nation one ration card kab se lagu hoga, one nation one ration card kya hai, one nation one ration card scheme, one nation one ration card scheme in hindi, one nation one ration card start date, one nation one ration card yojana, one nation one ration card yojana kya hai

x