Career & Course Info

Air hostess कोर्स , स्कोप, करियर, नौकरियां और सैलरी की जानकारी

Air Hostess कैसे बने? ( पूरी जानकारी यहां से पाएं ) –

12वीं कक्षा के बाद ज्यादातर छात्र ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिसे करने के बाद तुरंत नौकरी लग जाए. ऐसा ही एक कोर्स एयर होस्टेस का है. बातौर एयर होस्टेस आप एक बेहरीन करियर बना सकते हैं. साथ ही इसमें पैसा भी अच्छा मिलता है.जानें एयर होस्टेस में करियर बनाने के लिए आपको क्या करना होगा !!!

आज कल लड़कियों के लिए एयर होस्टेस की जॉब बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामनें आ रही है, यह जॉब एक अच्छी रैंक की जॉब मानी जाती है, इसके लिए लड़किया रात-दिन मेंहनत करती है और फिर भी असफल हो जाती है, इस जॉब के लिए लड़कियों को पढ़ाई के साथ-साथ सुंदरता और अपने स्वास्थ्य का भी बहुत ध्यान रखना पड़ता है, इस जॉब में आपको कई भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक, इस जॉब के लिए आपको विन्रमता का विशेष ध्यान रखना होता है और आपके अंदर अधिक दूरी की यात्रा करनें का सामर्थ्य होना चाहिए !!!

Air hostess बनने के लिए आवश्यक योग्यता :-

एक एयर होस्टेस बनने के लिए सिर्फ आपका शैक्षणिक रूप से योग्य होना ही पर्याप्त नहीं है। दरअसल, एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ मानक निर्धारित किए गए हैं। जहां शैक्षणिक योग्यताओं में एयरहोस्टेस प्रशिक्षण प्रोग्राम के लिए आपका 12वीं पास होना ही पर्याप्त है। वहीं कुछ संस्थान होटल मैनेजमेंट या टूरिस्ट मैनेजमेंट में ग्रेजुएट छात्राओं को ही डिप्लोमा कोर्स कराते हैं। इन कोर्सेस में दाखिला लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है। इन टेस्ट के लिए कुछ मानक निर्धारित हैं !

इसके लिए आप अविवाहित हों, व आपकी उम्र 18 से 26 हो तथा आपकी हाइट कम से कम 157.5 सेंटीमीटर हो। साथ ही आप भारतीय पासपोर्ट रखने के योग्य हों तथा आपका रंग साफ, अच्छा स्वास्थ्य व परफेक्ट आईसाइट होना भी बेहद आवश्यक है !!

इतना ही नहीं, आपकी इंग्लिश, हिन्दी के अतिरिक्त विभिन्न विदेशी भाषाओं पर पकड़ आपको आसानी से कोर्स में दाखिला दिला देगी। अगर आप चाहें तो होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के पश्चात भी इस क्षेत्र में कदम रख सकती हैं !!!

एयर होस्टेस कैसे बनें ?

एग्जामिनेशन

प्रत्येक एयरलाइन कंपनी एयर होस्टेस की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करती है। आम तौर पर एक पूरी चयन प्रक्रिया को 3 चरणों में विभाजित किया जा सकता है।

लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा में आपकी योग्यता और तर्क का परीक्षण किया गया है। परीक्षा पैटर्न अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के समान है, जहां वे कई प्रकार के उद्देश्य प्रश्न पूछते हैं।

ग्रुप डायनेमिक्स :-

द्वितीय चरण GD है, जहां आपको मन की आपकी उपस्थिति, संचार कौशल, टीम के काम, नेतृत्व की गुणवत्ता, आपके दृष्टिकोण आदि के लिए परीक्षण किया जाएगा। इसलिए, आपको GD के लिए अच्छी तरह तैयार होना चाहिए।

साक्षात्कार (interview) –

एक साक्षात्कार तीसरा और अंतिम दौर है। यदि चयनित हो, तो कंपनी आपको अगले छह महीनों तक प्रशिक्षित करेगी!!!

तीन प्रकार के पाठ्यक्रम हैं।

सर्टिफिकेट कोर्स: प्रमाणन पाठ्यक्रम 10 + 2 उम्मीदवारों के लिए हैं। आम तौर पर पाठ्यक्रम की अवधि 6 महीने से 1 वर्ष तक होती है, लेकिन कुछ फास्ट ट्रैक सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम केवल 3 महीने लंबी हो सकते हैं।

यहां प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम की सूची दी गई है।

Aviation Management and Hospitality
Air Hostess Management
Aviation Customer Service
Air Hostess Training
Cabin Crew/Flight Attendant
Airlines Hospitality etc.…

डिप्लोमा पाठ्यक्रम :-

डिप्लोमा कोर्स 10 + 2 के बाद किया जा सकता है स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स केवल स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद ही किया जा सकता है।

एयर होस्टेस ट्रेनिंग में डिप्लोमा

विमानन और आतिथ्य प्रबंधन में डिप्लोमा
आतिथ्य और यात्रा प्रबंधन में डिप्लोमा
केबिन क्रू / फ्लाइट अटेंडेंट ट्रेनिंग में डिप्लोमा

डिग्री कोर्स:

सभी तीनों में डिग्री पाठ्यक्रम सबसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम हैं। पाठ्यक्रम की अवधि 3 साल लंबी है और आपको 10 + 2 होना चाहिए।

बीएससी (एयर होस्टेस ट्रेनिंग)
बीएससी विमानन
बैचलर ऑफ होस्पिटलिटी और ट्रैवल मैनेजमेंट
बैचलर ऑफ ट्रैवल एंड टुरिज़्म मैनेजमेंट

स्किल्स :-

एक सफल एयर होस्टेस बनने के लिए आपका जिम्मेदार व आकर्षक व्यक्तित्व का स्वामी होना बेहद आवश्यक है। इसके अतिरिक्त आपको फिजिकली रूप से फिट होना चाहिए ताकि आप घंटों तक चेहरे पर मुस्कान लिए कार्य कर सकें। साथ ही आप में विभिन्न भाषाओं का ज्ञान, प्लीजेंट वॉइस व गुड कम्युनिकेशन स्किल भी होने चाहिए। वहीं टीम भावना, सिस्टेमेटिक अप्रोच, प्रेजेंस ऑफ माइंड, पॉजिटिव एटीटयूड, व सेंस ऑफ ह्यूमर आपके काम को और भी आसान बना देगी !

एक एयर होस्टेस को हर प्रकार के यात्रियों व विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए आपका सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से ही तैयार होना आवश्यक है। ध्यान रखें कि आपका आकर्षक व्यक्तित्व भले ही आपके लिए तरक्की के रास्ते खोले लेकिन यह आवश्यक नहीं कि आप सिर्फ देखने में सुंदर हैं तभी एयर होस्टेस बन सकती हैं। अगर आप हवाई यात्रियों के सफर को खुशगवार बनाने के साथ−साथ अपने स्वभाव में सौम्यता रखती हैं तो इस क्षेत्र के दरवाजे आपके लिए खुले हैं !!

आमतौर पर लोग एयर होस्टेस की जॉब व कार्य को काफी ग्लैमरस समझते हैं, लेकिन चकाचौंध की इस इंडस्ट्री के पीछे काफी जिम्मेदारी छिपी है। यहां केवल वही एयर होस्टेस सफल हो सकती है, जो अपनी जिम्मेदारी को भली प्रकार समझकर उसे उठाने के लिए तैयार हो !!!

एक Air Hostess की जिम्मेदारी :-

एयर होस्टेस की कुछ जिम्मेदारियां हैं-

इन-फ़्लाइट घोषणाएं और अंतर-विभाग समन्वय का ध्यान रखना।
एयर होस्टेस की जिम्मेदारी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना|
एयर होस्टेस की जिम्मेदारी यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना
बोर्ड पर यात्रियों की मदद करना, उन्हें अपने सामान, सीटें आदि के साथ सहायता करना
यात्रियों को भोजन, पढ़ने की सामग्री, कंबल और अन्य ऐसी चीजें प्रदान करना
यात्रियों को सुरक्षा प्रक्रियाओं को बताना
आपातकालीन / संकट के समय यात्रियों की सहायता करना !!!

प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान ( Air hostess Institute ) :-

एयर होस्टेस एकेडमी –

  • फ्रेंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, विभिन्न केन्द्र
  • ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ एरोनॉटिक्स, देहरादून
  • किंगफिशर ट्रेनिंग एकेडमी, मुम्बई
  • राजीव गांधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एरोनॉटिक्स, जयपुर
  • लिववेल एकेडमी, मुम्बई
  • पेसिफिक एयरवेज, नई दिल्ली
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन मैनेजमेंट, तमिलनाडु
  • फलाइंग कैट्स, चेन्नई
  • एसआईएसआई, हैदराबाद
  • फ्री बर्ड एविएशन एंड मैनेजमेंट सर्विसेज केरल ।
  • इंद्रा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एरोनॉटिक्स | Indira Gandhi Institute of Aeronautics
  • राजीव गाँधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ एरोनॉटिक्स | Rajiv Gandhi Memorial College of Aeronautics
  • जेट एयरवेज ट्रेनिंग अकादमी | Jet Airways Training Academy
  • पी.टी.सी. एविएशन अकादमी | PTC Aviation Academy

Air hostess Jobs :-

  • एयर इंडिया
  • -इंडियन एयरलाइन्स
  • -सहारा इंडिया
  • -अलायंस एयर
  • -महीन्द्रा एंड महीन्द्रा
  • -गो एयर
  • -टाटा
  • -जेट एयरवेस
  • -गल्फ एयर
  • -ब्रिटिश एयरवेस
  • -डेल्टा एयरलाइन्स
  • Indigo

सैलरी :- air hostess salary

आमतौर पर इंटरनेशनल एयरलाइंस की एयर होस्टेस की सैलरी डोमेस्टिक एयर होस्टेस से ज्यादा होती है. लेकिन डोमेस्टिक एयरलाइंस की एयर होस्टेस की सैलरी 25 हजार से 40 हजार से शुरू होती है. सालाना 2-4 लाख पैकेज कमा सकते हैं. जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आपकी सैलरी भी उस हिसाब से बेहतर हो सकती है !!

इसी तरह की और भी कोर्सेज व कैरियर से संबंधित जानकारी के लिए हमसे जुड़ें रहे । और भी सारे जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे होम पेज पर जाकर चेक करे –

Career jankari

x