Funny kahaniya in Hindi

Akbar Birbal Funny Story in Hindi : बीरबल का जवाब

Akbar Birbal Hindi story , Akbar Birbal Funny Story in Hindi , बीरबल का जवाब , Akbar Birbal Story in Hindi with Moral , फनी हिंदी कहानी , बीरबल का उत्तर , Akbar Birbal , Akbar Birbal funny kahaniya , Akbar Birbal ki kahani

Akbar Birbal Funny Story in Hindi : बीरबल का जवाब

एक दिन सम्राट अकबर (Akbar) ने एक विचित्र प्रश्न के साथ अपने दरबारियों को चौंका दिया।

अकबर ने पूछा – “अगर किसी ने मेरी मूछों को खींच लिया तो उसे किस तरह की सजा दी जानी चाहिए?”


एक दरियादिली ने कहा – “उसे दोषमुक्त कर देना जाना चाहिए!”

दूसरे ने कहा – “उसे फांसी दिया जाना चाहिए!”

तीसरे ने कहा – “उसका सिर काट देना चाहिए!”

सम्राट अकबर ( Akbar) ने बीरबल (Birbal) से पूछा – “इसके बारे में तुम्हारा क्या ख्याल है बीरबल (Birbal), तुम्हे क्या लगता है कि अगर किसी ने मेरी मूंछें खींच दीं तो क्या करना सही होगा?”


बीरबल (Birbal) ने कहा, “उसे मिठाइयाँ (sweets) दी जानी चाहिए।”

“मिठाइयाँ?” सारे दरबारी आपस में कानाफूसी करने लगे।

“हां”, बीरबल ने कहा – “मिठाइयाँ, क्योंकि केवल एक ही है जो अपने महामहिम के मूछों को खींचने की हिम्मत रखता है और वह उनका पोता (Grandson) है।”


बीरबल के इस उत्तर से सम्राट अकबर बहुत खुश हुए और उन्होंने अपनी अंगूठी (ring) उतारकर बीरबल को पुरस्कार के रूप में दे दिया।


ये भी पढ़ें :-

डिजिटल शादी : Funny Kahaniya in Hindi – तो 5 नम्बर वाला 51 ₹ वाले लोगों के लिए होगा?”
तो मेजबान ने कहा हाँ, वहाँ से उनको zomato का 50% कैशबैक का कूपन कोड मिलेगा । घर जाकर उन को online order करके खाना मंगवाना पड़ेगा।

Comedy Story in Hindi : मुल्ला नसरुद्दीन होजा और उनका गधाComedy Story in Hindi , मुल्ला नसरुद्दीन होजा और उनका गधा मजाकिया कहानी

इसी तरह की Funny Kahaniya in Hindi पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे :- CAREER JANKARI

x