Sarkari Yojana

Bihar Diesel Anudan Yojana : डीजल अनुदान फॉर्म Online

बिहार सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं में से एक है :- Bihar Diesel Anudan Yojana , Bihar Diesel Anudan Yojana 2019 , बिहार डीजल अनुदान योजना , डीजल अनुदान बिहार , डीजल अनुदान फॉर्म , डीजल अनुदान योजना बिहार , Diesel anudan online , Diesel anudan form online apply , Diesel anudan online apply bihar , Bihar diesel anudan yojana online apply 2019 in hindi , डीजल अनुदान बिहार , डीजल अनुदान , dbtagriculture portal , dbtagriculture , Bihar Diesel Anudan , डीजल सब्सिडी , डीजल सब्सिडी बिहार , डीजल सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन

Table of Contents

Bihar Diesel Anudan Yojana

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने डीजल अनुदान बिहार की शुरुआत की है , बिहार डीजल अनुदान योजना की तरफ से की तरफ से डीजल सब्सिडी सरकार दे रही है।

dbtagriculture portal

बिहार सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए डिजल सब्सिडी योजना की शुरुआत की है , सरकार ने किसानों को डीजल अनुदान की राशि 50 रुपए प्रति लीटर कर दी है। पहले अनुदान 40 रुपए प्रति लीटर था।सरकार ने कृषि कार्य के लिए प्रति यूनिट बिजली का दर 96 पैसे से घटाकर 75 पैसा कर दिया है। यह दर सरकारी और निजी दोनों ट्यूबबेल के लिए होगी। सब्सिडी पर सरकार करीब 200 करोड़ रुपए खर्च वहन करेगी। बैठक में यह हुआ कि ऊर्जा विभाग ट्रांसफार्मर के खराब होने की सूचना मिलने पर पूर्व में 72 घंटे की जगह अब 48 घंटे के अंदर नया ट्रांसफर्मर लगायेगा। धान की चार सिंचाई पर किसानों को प्रति एकड़ 400 रुपये डीजल सब्सिडी के रूप में मिलेंगे।

मक्का की दोनों फसलों पर सब्सिडी दी जाएगी। अन्य खरीफ फसलों में दलहन, तेलहन, मौसमी सब्जियां, औषधीय एवं सुगंधित पौधे की तीन सिंचाई के लिए डीजल अनुदान दिया जाएगा।नया नियम गांवों एवं शहरों में समान रूप से लागू होगा।

Bihar Diesel Anudan Yojana योग्यता , पात्रता :-
  • आवेदन कर्ता किसान बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आवेदक कर्ता किसान होना चाहिए
  • आवेदक कर्ता का किसी भी बैंक मे अकाउंट होना भी आवश्यक है ।।।

Bihar Diesel Anudan

Bihar Diesel Anudan Yojana 2019 का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न लिखित आवश्यक दस्तावेज होना जरुरी है –

  • स्थायी पता प्रमाण पत्र
  • किसान कृषि प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आधार लिंक बैंक खाता
  • डीजल विक्रेता की रसीद

डीजल अनुदान हेतु दिशा-निर्देश :-

  1. किसान आवेदन में अपना नाम और अपने पिता/पति का नाम आधार में अंकित नाम के अनुसार ही डालें।
  2. किसान आवेदन में आधार से जुड़े बैंक विवरणी ही डालें अन्यथा डीजल अनुदान की राशि अंतरित नहीं की जाएगी।
  3. आवेदन में कृषक को तीन प्रकार (स्वयं, बटाईदार, स्वयं+बटाईदार) से बांटा गया है। किसान किसी एक प्रकार के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।
  4. “स्वयं” की स्थिति में किसान थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम प्रविष्टि करेंगे तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
  5. “बटाईदार” की स्थिति में किसान खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम और उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
  6. “स्वयं+बटाईदार” की स्थिति में किसान “स्वयं” के लिए थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम और बटाईदार के लिए खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम और साथ ही साथ उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
  7. किसान द्वारा दिये गए कुल सिंचित रकवा के अनुसार ही कुल अनुदान राशि का निर्धारण होगा जिसे आवेदन के समय ही डिस्प्ले किया जाएगा।
  8. अनिवार्य जानकारी प्रविष्टि करने के उपरांत किसान आवेदन मे नीचे दिये गए शपथ पत्र का चयन करेंगे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे। किसान के सामने एक नया जाँच पेज खुलेगा। यदि किसान ने अनिवार्य दस्तावेज अपलोड किया है तो जाँच पेज पर उपलब्ध बटन हरे रंग में दिखाई देगा और किसान जाँच की पुष्टि कर“अंतिम सबमिट” बटन पर क्लिक करेंगे अन्यथा जाँच बटन काले रंग में दिखाई देगा जो यह संकेत देगा कि अनिवार्य दस्तावेज अपलोड नहीं किया गया है और आवेदन पूर्ण नहीं है। “अंतिम सबमिट बटन” पर क्लिक करते ही किसान को एसएमएस के माध्यम से मोबाइल पर आवेदन संख्या प्राप्त होगी और साथ ही साथ आवेदन स्वतः संबंधित कृषि समन्वयक को सत्यापन के लिए ऑनलाइन भेज दिया जाएगा।

Diesel anudan form online apply

Bihar diesel anudan yojana online apply 2019 in hindi
  • डीजल अनुदान बिहार सब्सिडी
  • डीजल अनुदान का लाभ उठाने के लिए किसानों को कृषि विभाग के प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के वेबसाईट पर जाकर पंजीकरण कराना होगा।
  • पहले से पंजीकृत किसानों को इस प्रक्रिया से छूट मिलेगी।
  • वे वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन के लिए किसानों के पास अपना मोबाइल नंबर, आधार से जुड़ा बैंक खाता होना जरूरी है।
  • इसके साथ जमीन का विवरण भी किसान के पास होना चाहिए।

Diesel Anudan Online Apply कैसे करें –

बिहार डीजल अनुदान योजना का लाभ उठाने चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करें ।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लीक करें ।
  • यदि आप पहली बार वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं , तो आपको पहले वेबसाइट पर अपने आप को रजिस्टर करना होगा ।
  • इसके लिए आप वेबसाइट पर पंजीकरण आप्शन के ड्राप डाउन मेनू से पंजीकरण करें आप्शन पर क्लीक करे।
  • जैसे ही आप पंजीकरण करें आप्शन पर क्लीक करने के बाद सामने एक नया पेज ओपन होगा । यहाँ आपको अपना आधार नंबर Yes पर क्लिक करें ।।।
  • अब आपके सामने एक notification शो होगा जिसमे आपसे पूंछा जायेगा की यदि आपके पास आधार से जुड़ा नंबर मौजूद है तो yes पर क्लीक करके आगे बढ़ें । नहीं तो वसुधा केन्दद्र से आवेदन करें ।
  • इस बाद आगे पूंछी जा रही सभी जानकारी भर कर अपना रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लें।

Diesel Anudan Form Online Apply –

  • रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करने के बाद आप वापस वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
  • पर जाकर आवेदन करें आप्शन पर क्लीक करें
  • आपको यहां पर अनुदान का प्रकार, बिहार डीजल अनुदान योजना आवेदन, पंजीकरण और रजिस्ट्रेशन ID डालनी होगी
  • बिहार डीजल अनुदान योजना का फार्म सही भरेंगे तो सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी ।

dbtagriculture


ONLINE APPLY :- CLICK HERE

ये भी पढ़ें :-

१. बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना : ऑनलाइन आवेदन । एप्लीकेशन फॉर्म

२.मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बिहार 2019 आवेदन

३. Bihar Scholarship 2019 OBC/SC/ST ऑनलाइन आवेदन



इसी तरह की और भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे –

कैरियर जानकारी – सरकारी योजना

x