Career & Course Info

DCA क्या है – DCA Ka Full Form क्या है – What is DCA in Hindi

What is DCA in Hindi , DCA Course Details In Hindi , DAC COURSE ELIGIBILITY , DAC COURSES FOR COMPUTER SCIENCE , COMPUTER DCA KYA HOTA HAI , DCA COMPUTER COURSE IN HINDI , COURSE SYLLABUS , DCA COURSE ADMISSION

Table of Contents

DCA Kya hai

आज के इस डिजिटल इंडिया के युग में अगर आपको Computer का Basic Knowledge ज्ञान नही है , तो आपको कोई job नही देगा , ऐसे भी हमारे Daily life में भी Computer use की इतनी जरुरत पड़ती है । क्या आप Computer Course की तलाश कर रहे है? आज के इस artticle के माध्यम से मैं आप सभी को DCA computer course के बारे में सरल भाषा में समझायेगे । आज हम जानेंगे कि DCA Course क्या है ? , DCA Course की fees क्या है? DCA Course Ka full form , DCA Syllabus , DCA Computer Course मे क्या क्या पढ़ाया जाता है. DCA Computer Course Details In Hindi , DCA salary , dca course fees , dca course admission इन सभी से संबंधित सभी जानकारी को हिंदी में बताएंगे । कृपया पुरी पोस्ट ध्यानपूर्वक पढ़े ।

DCA Course Details In Hindi

What is DCA in Hindi

Course का नाम DCA (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन )
Diploma in computer Application
कोर्स duration 6 -12 months
कोर्स फ़ीस 5 – 20 हजार रुपए।
कोर्स करने के लिए क्राइटेरिया 10+2
जॉब कहा मिलेगा
Job Profile
C++ Developer, Computer Operator, Web Designer, Software Developer

DCA Computer Course In Hindi

  • DCA course
  • dca full form
  • dca syllabus
  • the basic computer course syllabus

DCA Kya hai


DCA क्या है ?

DCA एक कंप्यूटर कोर्स (Course) है , जो डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course) के अंतर्गत आता है । जिन छात्रों को कंप्यूटर में रूचि है , और वो basic Computer course करना चाहते हैं , और आगे जाकर वे कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है । उनके लिए डीसीए कोर्स (DCA Course) एक बहुत अच्छा कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है । यह 6 महीने से 1 साल (2 semester) का कोर्स होता है , जिसे 12th के बाद किया जाता है । DCA करने से आप सामान्य कंप्यूटर चलाना सीखने के साथ साथ कंप्यूटर की समस्त चीजों को सामान्य रूप से सीख लेंगे। इसमें आपको कंप्यूटर के सभी बेसिक जानकारी और आम तौर पर उपयोग में लाये जाने वाले सॉफ्टवेयर जैसे MS WORD, POWER POINT, MS EXCEL आदि का ज्ञान हो जाता है।

DCA Full Form

DCA Kya hai

DCA का full form kya hai

DCA – Diploma in Computer application

( डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)

DCA full Form in Hindi – dca ka full form Hindi में – ” डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन ” होता है।

DCA का full Form – Diploma in Computer application होता है।

DCA Course के लिए योग्यता

जो भी छात्र डीसीए (DCA) Diploma in computer application (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) करना चाहते हैं उनके लिए ये योग्यता होनी आवश्यक है :-


  • किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से हाई स्कूल यानि की 12th क्लास पूरा किया हुआ होना चाहिए।
  • इसके अलावा इसके लिए अन्य कोई शर्त नहीं है ।
  • आप आसानी से DCA Computer Diploma कर सकते है।
  • English की जानकारी होनी चाहिए ।

DCA Computer Course Sllyabus क्या है?

इस Course का Sllyabus आखिर क्या है ? इस Course में क्या क्या पढ़ाया जाता है। आइए पूरी जानकारी नीचे दिए गए हैं :-

  • C++ (Programming Language)
  • Database Management
  • Internet Explorer
  • Computer Basic knowledge
  • Ms Word, PowerPoint, Excel Assess (All Office Packages)
  • E – Business इंटरनेट बिज़नेस के बारे में जानकारी
  • Tally Basic टैली
  • HTML एचटीएमएल कोडिंग
  • Notepad नोटपेड
  • Word-pad वर्डपैड
  • Advance Inernet इंटरनेट
  • Typing (Hindi & English) हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग
  • Software Engineering सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • System Analysis and Design सिस्टम एनालिसिस और डिसाइंनिग
  • IT Security
  • E-Business all Info
  • Software Development
  • System analysis and design
  • MS Office Various Applications and Management Information Systems

DCA Course Fee


DCA कोर्स की फीस

DCA कोर्स की फीस बहुत मामूली सी होती है , इस कोर्स में आपका पूरा खर्चा सिर्फ 5000 से लेकर 20000 रुपये तक ही आता है ।

DCA Computer Course करने के क्या फायदे हैं?

  • DCA का Diploma करने से आपको Computer का अच्छा नॉलेज हो जाता हैं , जिससे आपको आसानी से कहीं भी जॉब मिल जाती हैं।
  • DCA Course करने के बाद आपको डारेक्ट BCA के 2nd सेमिस्टर में प्रवेश मिल जाएगा।
  • DCA का Diploma शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं से मान्यता प्राप्त है।
  • DCA का Diploma करने से कंप्यूटर फील्ड में जॉब के अवसर खुल जाते हैं।

DCA Job Opportunities

DCA करने के बाद job Profile

  • Data Entry Operator
  • Web Development
  • Tally
  • Software Engineering
  • Networking
  • C ++ Developer
  • Graphic Designers
  • Cyber Cafe
  • database development
  • Hindi English Typist (Typing Job)

DCA Course Salary


DCA कोर्स के बाद सैलरी

इस कोर्स को करने के बाद आपके सैलरी अलग – अलग हो सकती है क्योंकि जैसी आपकी Skill और पोस्ट अनुसार से ही आपको सैलरी मिलेगी जैसे कि : –

  • C ++ Developer – 3 से 6 लाख
  • Software Developer – 2 से 8 लाख
  • Accountant – 1 से 4 लाख
  • Web Designers – 3 से 5 लाख
  • Computer Operator – 2 से 4 लाख

इसी तरह की COURSE & CAREER से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे –

Career jankari :- Career & COURSE UPDATES

Hindi Me

Related questions DCA COURSE :-

  • DCA COMPUTER COURSE
  • DAC COURSE DETAILS IN HINDI
  • DAC COURSE ELIGIBILITY
  • DAC COURSES FOR COMPUTER SCIENCE
  • COMPUTER DCA KYA HOTA HAI
  • DCA COMPUTER COURSE IN HINDI
  • DCA COMPUTER COURSE SYLLABUS
  • DCA COMPUTER KYA HAI
  • DCA COURSE ADMISSION
  • DCA COURSE ADMISSION 2020
  • DCA COURSE ADMISSION DATE 2020
  • DCA COURSE ADVANTAGES
  • DCA COURSE ALL SUBJECT
  • DCA COURSE ALL SUBJECT NAME
  • DCA COURSE BENEFITS
  • DCA COURSE BENEFITS IN HINDI
  • DCA COURSE BOOK IN HINDI
  • DCA COURSE COMPUTER
  • DCA COURSE DETAILS IN HINDI
  • DCA COURSE ELIGIBILITY
  • DCA COURSE FEES
  • DCA COURSE FEES DETAILS
  • DCA COURSE FULL DETAILS IN HINDI
  • DCA COURSE FULL FORM
  • DCA COURSE KYA HAI
  • DCA COURSE KYA HOTA HAI
  • DCA COURSE ME KYA HOTA HAI
  • DCA COURSE ME KYA KYA AATA HAI
  • DCA COURSE ME KYA SIKHAYA JATA HAI
  • DCA COURSE SYLLABUS IN HINDI
  • DCA COURSE TIME
  • DCA DIPLOMA KYA HAI
  • DCA KA PURA NAME KYA HAI
  • DCA KARNE SE KYA FAYDA HAI
  • DCA KI FULL FORM KYA HAI
  • DCA KYA HAI HINDI ME JANKARI
  • DCA KYA HAI IN HINDI
  • DCA KYA HOTA HAI
  • DCA KYA HOTA HAI HINDI
  • DCA KYA HOTA HAI HINDI ME
  • DCA ME KYA KYA AATA HAI
  • DCA ME KYA KYA ATA HAI
  • DCA MEIN KYA KYA PADHA JATA HAI
  • DCA TALLY KYA HAI
  • WHAT IS A DCA COURSE

x