Education News

IIT , NIT समेत अन्य संस्थानों में दाखिले के लिए JoSAA काउंसिलिंग शेड्यूल जारी, 16 अक्टूबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन – JoSAA Counselling 2021

JoSAA Counselling 2021

जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित होने के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ( JOSAA ) द्वारा काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट प्रोसेस आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस 2021 का परिणाम 15 अक्तूबर को घोषित किया जाएगा। केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के रूप में आयोजित जोसा काउंसलिंग, जेईई एडवांस्ड को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को आईआईटी, एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी (ट्रिपल-आई-टी) व अन्य-जीएफटीआई कॉलेजेस में प्रवेश देती है ,

JoSAA Counselling 2021

 इसके लिए जेईई एडवांस क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में अपनी पसंद के पाठ्यक्रमों और कॉलेजेस को भरना और आवेदन कर करना होगा। अभ्यर्थी ध्यान दें कि जोसा काउंसलिंग कई राउंड्स में आयोजित की जाएगी । JoSAA Counselling शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए 114 संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। संस्थानों में 23 IIT, 31 NIT, IIEST शिबपुर, 26 IIIT और 29 अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (अन्य-GFTI) हैं।

JoSAA Counselling 2021 Date

JoSAA Counselling 2021 के तहत पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने और विकल्प भरने की प्रक्रिया 16 अक्टूबर (सुबह 10 बजे) से शुरू होगी और 21 अक्टूबर तक चलेगी। इसके अलावा पहली मॉक सीट एलोकेशन लिस्ट 22 अक्टूबर (10 बजे) को प्रदर्शित किया जाएगा , इसके बाद छात्रों को उनके भरे हुए विकल्पों के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।

x