Education News

JEE Main Session 4 Dates Out : Admit Card Soon | जेईई मेन सेशन 4 की तारीखों का ऐलान | JEE Main 4th session 2021

NTA JEE Main Exam 2021 Latest Update

 इंजीनियरिंग यूजी कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेन को लेकर जरूरी सूचना आई है। यह जेईई मेन 2021 के चौथे सत्र (JEE Main 4th session 2021) यानी कि जेईई मेन मई 2021 के बारे में है। स्टूडेंट्स की मांग पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन 4 की तारीखों में फिर से बदलाव किया है।

JEE Main Session 4 Dates Out

स्टूडेंट्स का मांग था , कि जेईई मेन के तीसरे और चौथे सत्र की परीक्षा के बीच कम से कम 4 सप्ताह (करीब एक महीने) का गैप हो। इसलिए अब यह परीक्षा ( JEE Main 4th session 2021 ) अब 26, 27, 31 अगस्त 2021 और 01 व 02 सितंबर 2021 को ली जाएगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने ट्वीट कर इस बारे में पूरी जानकारी दिए थे , उन्होंने बताया कि जेईई मेन सेशन 4 के लिए अब तक 7.32 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर कर चुके हैं। एग्जाम डेट बदलने के साथ-साथ जेईई मेन सेशन 4 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी गई थी ।

JEE Main 4th session Exam Date 2021

चौथे सत्र के लिए जेईई मेन्स परीक्षा 2021 में 26 अगस्त, 27 अगस्त, 31 अगस्त, 1 सितंबर और 2 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी ।

  • अगस्त में :- 26, 27, 31
  • सितंबर में :- 01 व 02

x