Certificate Related

Migration Certificate क्या होता है कितने प्रकार का होता है कैसे बनाते / डाउनलोड करते है ?

migration certificate kya hota hai in hindi , migration certificate full meaning in hindi , migration certificate application , migration certificate kaise nikale , migration certificate for school students , cgbse migration certificate download , migration certificate online , migration certificate online APPLY , migration certificate kya hota hai

migration certificate kya hota hai in hindi

स्कूल व यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान एक कोर्स से दूसरे कोर्स या एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में स्थानान्तरण लेने को Migration कहते हैं। , यदि आप कोर्स के दौरान अगले वर्ष किसी और कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है , तो आपको भी Migration Certificate की आवश्यकता होती है। साथ ही साथ हर स्कूल , कॉलेज और यूनिवर्सिटी के कुछ नियम कानून भी होते है जिसके बाद ही आपको Migration मिलता है। जब आप उस अध्ययनरत विद्यालय या विश्व विद्यालय से जबतक माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं लेते है , तब तक आप किसी और संस्थाओं में प्रवेश नहीं पा सकते हैं।

Migration Certificate
Migration Certificate

माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या होता है ?

किसी एक बोर्ड या यूनिवर्सिटी से दूसरे बोर्ड या यूनिवर्सिटी या स्कूल में एडमिशन लेने के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ती है। ये एक तरह से बोर्ड या यूनिवर्सिटी का अनापत्ति प्रमाण पत्र कहा जा सकता है , कि आपके दूसरे बोर्ड या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। इसके बिना आप कही भी एडमिशन नहीं ले सकते हैं। यह आपके अध्ययनरत विद्यालय या विश्व विद्यालय द्वारा जारी किया जाता है।

Migration Certificate कितने प्रकार के होते है ?

Migration Certificate सामान्यत दो प्रकार के होते है , जिनका अलग-अलग उपयोग होता है । Migration Certificate इस प्रकार के हैं :-

  • Inter Collage Migration Certificate
  • Inter University Migration Certificate

Inter Collage Migration Certificate –

जब आप किसी एक कोर्स को छोड़कर किसी दुसरे कोर्स को ज्वाइन करना चाहते है तो आपको Inter Collage Migration Certificate की जरूरत पड़ती है ।Inter Collage Migration Certificate को पाने के लिए आपको उस collage के नियम और कानून कायदों के बारे में पूरी जानकरी होनी चाहिए , साथ ही आपको विभाग की अनुमति की भी जरूरत पड़ती है । यह उनका अधिकार है कि वो आपको माइग्रेशन देते हैं या नहीं।

Inter University Migration Certificate

जब आप किसी एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते है या फिर अपने रेगुलर ( नियमित ) कोर्स को छोड़कर के किसी प्राइवेट कोर्स को ज्वाइन करना चाहते है , तब आपको Inter University Migration Certificate की जरूरत पड़ती है । यदि आपको पहले कोर्स में सभी विषयों में बढ़िया नम्बर ( अंक ) मिले तभी ही आपको ये Inter University Migration Certificate दिया जायेगा और इसके साथ ही आपको उस युनिवर्सिटी के नियम और कानून कायदों का भी पालन करना होगा । यह यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आता है कि वो आपको माइग्रेशन देते हैं या नहीं । वो उनके नियम कानून पर डिपेंड करता है।

Migration certificate Required Documents List

Migration प्रमाणपत्र के लिए यह सभी जरुरी दस्तावेज है :-

  • अपने सेमीस्टर I मार्कशीट,
  • सेमेस्टर II मार्क शीट
  • सेमीस्टर III मार्कशीट
  • सेमेस्टर VI मार्क शीट
  • सेमीस्टर IV मार्कशीट
  • सेमेस्टर V मार्क शीट
  • सेमीस्टर VII की मार्कशीट
  • सेमेस्टर VIII मार्क शीट

  • डिप्लोमा मार्क की सूची सभी वyears और semester की,
  • कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र (अंतिम),
  • अनंतिम / अंतिम बोर्ड प्रमाण पत्र (अनंतिम उत्तीर्ण प्रमाण पत्र केवल 6 महीने के लिए वैध है)
  • अगर आप University Migration चाहते है तो इसके लिए ऊपर के पॉइंट 1 से 8 और 11 तक अपलोड करने पढ़ेंगे.!
  • अगर Diploma In Pharmacy Course के लिए Migration Certificate Form अप्लाई करते है तो सिर्फ पॉइंट 9 और 11 ही अपलोड करने होंगे!

MIGRATION CERTIFICATE FORM शुल्क कितना है?

  • Migration Form Fees आपको अपने अपने स्टेट के हिसाब से, ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने के अलग-अलग शुल्क हो सकते है ! माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आपको 375/- रुपये माइग्रेशन शुल्क फीज के तौर पर ऑनलाइन पेमेंट करना होता है!
  • ये अलग अलग स्टेट व बोर्ड , विश्व विद्यालय में अलग अलग होते हैं।

Migration Certificate कैसे बनाये ?

यदि आप Migration Certificate बनाना चाहते है , तो आपको इसके लिए दो तरीके है , जिनकी मदद से आप Migration Certificate बना सकते है ।

  • ऑफलाइन तरीका ( Offline Process )
  • ऑनलाइन तरीका ( Online Process )

Offline Process

इसमें आपको उस स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जाना होता है और फिर वहा कुछ डाक्यूमेंट्स की मदद से आप आसानी से अपना Migration Certificate बनवा सकते है जैसे इसके लिए अप्लाई करेंगे आपको कुछ ही टाइम में आपका Migration Certificate तैयार मिल जायेगा ।

कुछ बोर्ड में आपको ऑनलाइन Migration Certificate बनाने की सुविधा नहीं मिल पाती है तब आपको उस स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जा कर के ऑफलाइन अप्लाई करना पड़ता है ।

ऑनलाइन तरीका – ( Online Process )

यदि आप Migration Certificate के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो सबसे पहेले आपको पता करना होगा आप जिस बोर्ड का Migration Certificate बनाना चाहते है क्या उसका ऑनलाइन apply करना होगा ।यदि आप Migration Certificate बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है तो आपको काम से काम 21 दिन के बाद आपका Migration Certificate बनकर तैयार हो जायेगा । ये उस संस्था के नियम कानून पर डिपेंड करता है।

migration certificate kaise nikale

यदि आप Migration Certificate के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को फोल्लो करना होगा !

हर राज्य के लिए Migration Certificate अप्लाई करने के लिए अलग तरीका होता है

  • सबसे पहेले आपको अपने राज्य की Migration Certificate ऑनलाइन Application फार्म खोजना होगा ।
  • इसके बाद में आपको अपना खाता बनाना है इसके लिए आपको New User पर क्लिक करना है फिर Register Here पर क्लिक करके अपना खाता बना लेना है ।
  • इसके बाद में आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे !
  • 1 आपके आधार कार्ड में जो नम्बर दिया है उसको डाले नहीं तो 2 वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • 1 ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में !
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नम्बर वहा पर डाल दे
  • फिर send OTP पर क्लिक कर दे इस पर क्लिक करते ही आपने जो नम्बर अपने आधार कार्ड में दे रखा है उस पर आपको एक OTP आएगा उसको वहा इंटर कर दे
  • अब Next पर क्लिक कर दे , और आपका आधार कार्ड वेरीफाई हो जायेगा

  • अब आपके सामने Migration Certificate New Account Registration Form आएगा उसको सावधानी से भर देना है ध्यान रखे की कोई त्रुटी न हो जाये !
  • इसके बाद में रजिस्टर पर क्लिक करके सेव पर क्लिक कर दे ।
  • अब लॉग इन now पर क्लिक करना है फिर दायीं तरफ Higher & Technical Education पर क्लीक करना है यहाँ आपको Last Year Passing तथा इंस्टिट्यूट details को भर देना है ! इसके बाद आपको ये सब करना है
  • i agree चेक बॉक्स पर क्लिक करना है।
  • सेव डिटेल्स पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में Migration Certificate के लिए जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने है वो अपलोड कर दीजिए।
  • अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करने के बाद आपको फॉर्म की शुल्क भरने के लिए आपको पेमेंट मेथड चुन कर के पेमेंट भर दीजिए ।
  • इसके बाद कुछ दिनों बाद आपका माइग्रेशन बनकर तैयार हो जाएगा।
  • आपको जारी किया गया रिसीविंग में माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी करने का तरीका दिया रहेगा।

इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे वे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें :-


Career Jankari

x