Career & Course Info

Photography में कैरियर कैसे बनाएं? – Photography Me Career Kaise Banaye

Table of Contents

Photography में कैरियर कैसे बनाएं? – Photography Me Career Kaise Banaye

फोटोग्राफी (Photography) हमेशा से ही एक डिमांडिंग करियर ऑप्शन रहा है | आधुनिक और डिजिटल कैमरे (Digital Camera) के आने से अब फोटोग्राफी पहले से ज्यादा आसान हो गई है | फोटोग्राफी न सिर्फ एक ग्लैमर वाला करियर ऑप्शन है , बल्कि इसमें नाम और पैसा भी अच्छा कमाया जा सकता है. डिजिटल मीडिया की वजह से अब हर कोई फोटोग्राफ खींचकर लोगों का अटेंशन पाना चाहता है | कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी में फोटोग्राफी के सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर डिग्री तक के कोर्स चल रहे हैं , यदि आपको भी फोटोग्राफी में दिलचस्पी है और इस क्षेत्र में करियर बनाना है तो इनमें से किसी कोर्स में एडमिशन लेकर अपना करियर बना सकते है |

Photography Me Career Kaise Banaye

फोटोग्राफी के लिए योग्यता

फोटोग्राफी जिन लोगों का intrest है उन लोगों के लिए किसी भी तरह की योग्यता की जरूरत नहीं है, लेकिन इसके बाद भी अगर आप इसके लिए कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते है तो 12वीं के बाद इसके कई तरह के कोर्स में एडमिशन लेकर प्रोफेशनल फोटोग्राफी सीख सकते है। 12वीं के बाद फोटोग्राफी में कई तरह के Drgree / Diploma और सर्टिफिकेट कोर्स होते है | इनमें एडमिशन ले सकते हैं | आप 12वीं में सफलता प्राप्त कर लेने के बाद बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का कोर्स करके डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इस पूरे कोर्स को करने के लिए आपको 3 साल का समय देना होता है, जिसमें आपको फोटॉग्राफी करने के साथ- साथ अच्छी राइटिंग के बारे में भी सिखाया जाता है। इसके अलावा आपको फोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर का भी ज्ञान होना जरूरी है ताकि अपनी फोटोग्राफी स्किल को और अधिक निखारा जा सके।

Photographer बनने के फायदे

  • फोटोग्राफर बनने पर नए नए जगह घुमने का मौका मिलता है।
  • फोटोग्राफी एक रचनात्मक कैरियर है और यह एक व्यक्ति के रचनात्मक कौशल को विकसित करता है।
  • एक लोकप्रिय और उच्च कुशल फोटोग्राफर को भारत में अधिक भुगतान किया जाता है।
  • अगर आप खुद को एक कुशल फोटोग्राफर के रूप में प्रतिष्ठित कर पाए, तो आपको पैसे की चिंता करने की जरुरत नहीं होगी।

फोटोग्रॉफी कोर्स College

  • फरग्युसन कॉलेज, पुणे
  • सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, मुंबई
  • ए.जे.के मास कम्युनिकेशन सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • दिल्ली स्कूल ऑफ फोटोग्रॉफी, दिल्ली
  • फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
  • नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी, मुंबई
  • इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट इन एजुकेशन एंड एडवांस्ड स्टडीज, अहमदाबाद

x