Jobs

UPPRPB Requirement 2022 – महिलाओं के लिए पुलिस विभाग में भर्ती

Table of Contents

UPPRPB Requirement 2022

महिला उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने असिस्टेंट ऑपरेटर के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। असिस्टेंट ऑपरेटर यानी सहायक परिचालक के लिए 20 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है , इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से 28 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन करने के लिए आफिसीयल वेवसाईट पर जाकर जानकारी चेक कर सकते हैं |

UPPRPB Requirement 2022

UPPRPB Requirement 2022 important Dates

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 20 जनवरी, 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28 फरवरी, 2022

योग्यता ( Eligibility criteria?)

आपके पास मान्यताप्राप्त बोर्ड से फिजिक्स और मैथ विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अधिमानी योग्यताओं में डोएक ‘ओ’ लेवल का प्रमाण पत्र, एनसीसी का ‘बी’ प्रमाण पत्र व प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की सेवा का अनुभव हो।

शारीरिक योग्यता

महिला उम्मीदवार की लंबाई-

जनरल/ओबीसी/एससी– 152 सेमी

एसटी – 147 सेमी

वजन– 40 किलोग्राम

आयु सीमा ( Age Limit)

18 से 22 वर्ष (उम्मीदवार की आयु 01 जुलाई 2022 के अनुसार तय की जाएगी।)

आवेदन की फीस ( Application Fees)

  • जनरल/ओबीसी क्रीमी लेयर: रुपए 400/-
  • ओबीसी क्रीमी लेयर: रुपए 400/-
  • एससी/एसटी: रुपए 400/-

Online Application :- https://upprpb-asop.onlineapplicationform.org/UPPRPBA/?ref=inbound_article

x