Jobs

UPSSSC recruitment 2019 : 12th पास के लिए 1186 भर्तियां

UPSSSC recruitment 2019 : 12th पास है तो ये सरकारी नौकरी आपके लिए, 1186 भर्तियां –

Utter Pradesh government jobs Vacancy :-

UPSSSC ने उप्र ( utter Pradesh ) के विभिन्न सरकारी विभागों में कनिष्ठ सहायक यानी लोअर असिस्टेंट के 1186 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकला है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विज्ञापन जारी किया है। ऑनलाइन फॉर्म 27 जुलाई तक भरे जा सकेगें। सभी सभी विभागों में भर्ती के लिए सिर्फ एक आवेदन फॉर्म भरना होगा। upsssc latest recruitment 2019

शैक्षिक योग्यता :-

उतर प्रदेश सरकार के 21 सरकारी विभागों में कनिष्ठ सहायक के पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम इंटरमीडिएट होनी चाहिए। इसके अलावा हिंदी अथवा अंग्रेजी टाइपिंग भी आनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया :-upsssc recruitment 2019 exam pattern

चयन ऑनलाइन/आफलाइन एक्जॉम के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा और टंकण परीक्षा में पास होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में तैनाती दे दी जाएगी। सारे जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ें।

upsssc recruitment 2019 selection process –

अभ्यर्थी ( Candidate ) की हिंदी में टाइपिंग की गति 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक के पास डीओईएसीसी के द्वारा कंप्यूटर संचालन में सी सार्टिफिकेट भी होना जरूरी है। तभी आवेदन किया जा सकता है !

परीक्षा का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।

वेतन ( salary ) :-upsssc recruitment 2019 salary

यह सभी पद 5200-20200 वेतन बैंड और ग्रेड पे 2000 श्रेणी के हैं।

Age ( उम्र ) :-

कम से कम 18 साल की उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष तय की गयी है। अन्य पिछड़ा वर्ग, अजा,अजजा और खिलाड़ी 45 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं।

कनिष्ठ सहायक के पदों का विवरण :- ( UPSSSC recruitment 2019 )

कुल पद-1186
अनारक्षित-659
अन्य पिछडा वर्ग-282
अजा-216
अजजा-29
ईडब्ल्यूएस के लिए 10 % percent

आवेदन शुल्क :-UPSSSC recruitment 2019 : 12th पास के लिए 1186 भर्तियां

185 रुपए-सामान्य और ओबीसी के लिए
95 रुपए-अजा,अजजा के लिए
25 रुपए-दिव्यांगों के लिए


प्रमुख विभागों में कितने पद :-

परिवहन आयुक्त-191
सर्वे कमिश्नर वक्फ-44
निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण-60
मुद्रण एवं लेखन सामग्री-66
लोक निर्माण विभाग-159
पिछड़ा वर्ग कल्याण-72
स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग-126
राज्य निर्वाचन आयोग-134
समाज कल्याण-121

आनलाईन आवेदन :-

  • कनिष्ठ सहायक के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और शुल्क जमा करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में मोबाइल नंबर, ईमेल, कैटेगरी, व आधार नंबर आदि भरना होगा।
  • फीस के साथ अभ्यर्थियों को 25 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क भी देना होगा।
  • क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैकिंग के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ई चालान के माध्यम से शुल्क जमा किया जा सकता है।

UPSSSC recruitment 2019 : 12th पास है तो ये सरकारी नौकरी आपके लिए, 1186 भर्तियां –

आनलाईन आवेदन इस लिंक पर जाकर करे – upsssc recruitment 2019 apply online

आनलाईन आवेदन ध्यान पूर्वक करे आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार जरूर चेक करे ।

upsssc recruitment 2019 official website –

http://www.upsssc.gov.in/AllNotifications.aspx

इसी तरह की और भी ज्यादा लेटेस्ट जाब से संबंधित जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे –

Career jankari latest Jobs updates

x