Technology

USB Full From – USB क्या है , usb full form in hindi

usb full form in hindi , यूऍसबी क्या है , USB in Hindi , usb full form in english , USB Full From , USB Form in Hindi , USB Ports Devices , usb ka full form in computer , usb port meaning in Hindi , usb kya hai , usb meaning , usb types

Table of Contents

usb kya hai

आज मैं आप सभी को USB के बारे में बताने जा रहा हूं , मैं इस पोस्ट में USB से संबंधित सारी जानकारी शेयर करुंगा । इस पोस्ट के माध्यम से USB full Form और इससे संबंधित सारी पन्नों का उत्तर नीचे इस पोस्ट में दिया गया है।।।।

USB Full From

USB Full Form of USB is :-

Universal Serial Bus

USB Form in Hindi

USB का फुल फॉर्म –

यूनिवर्सल सीरियल बस

यूऍसबी क्या है (USB in Hindi)

USB Full From
USB Full From

एक USB port standard cable connection होता है , जो की एक interface प्रदान करता है । personal computers और consumer electronics devices के बिच. USB का full form होता है Universal Serial Bus जो की industry standard होता है short-distance digital data communications के लिए. USB ports allow करते हैं USB devices को एक दुसरे के साथ connect होने के लिए जिससे की वो आसानी से Digital Data transfer कर सके USB cable के माध्यम से. इसके साथ इनके इस्तमाल से electric power भी supply किया जा सकता हैं।

USB Kya Hai in Hindi

  • USB ( Universal Serial Bus ) काफी ही लोकप्रिय कनेक्शन है जो कंप्यूटर से डिजिटल कैमरा, प्रिंटर, स्कैनर, मोबाइल फोन , मोबाइल स्मार्ट फोन चार्जर और हार्ड ड्राइव जैसे डिवाइसेस को कनेक्‍ट करने के लिए उपयोग किया जाता है।
  • USB एक क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म टेक्नोलॉजी है जो अधिकांश प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा सपोर्टेड है। विंडोज पर, इसका उपयोग विंडोज 98 और हाइयर वर्शन पर किया जा सकता है।
  • USB एक हॉट-स्वैपेबल टेक्नोलॉजी है, जिसका अर्थ है कि कंप्यूटर को रिस्‍टार्ट किए बिना USB डिवाइसेस को कनेक्‍ट और रिमूव किया जा सकता है।

USB का उपयोग

USB का उपयोग keyboard, game controllers, printers, scanners, digital cameras, charger और रिमूवेबल मीडिया ड्राइव को कनेक्‍ट करने के लिए किया जा सकता है। कुछ USB हब की मदद से, आप 127 बाह्य डिवाइसेस को एक सिंगल USB पोर्ट से कनेक्ट कर सकते हैं , और एक ही बार में उन सभी का उपयोग कर सकते हैं ! USB सीरियल और पैरेलल पोर्ट जैसे पुराने पोर्ट से फास्‍ट भी है।


यूनिवर्सल सीरियल बस के लिए छोटा यूएसबी, विभिन्न प्रकार के डिवाइसेस के लिए एक स्‍टैंडर्ड टाइप का कनेक्शन है।

आमतौर पर, USB कई प्रकार के एक्‍सटर्नल डिवाइसेस को कंप्यूटर से कनेक्‍ट करने के लिए उपयोग किए जाने वाले केबलों और कनेक्टर्स के प्रकारों को संदर्भित करता है।

More About USB in Hindi

यूनिवर्सल सीरियल बस स्‍टैंडर्ड बेहद सफल रहा है। USB पोर्ट और केबल का उपयोग हार्डवेयर को कनेक्‍ट करने के लिए किया जाता है जैसे प्रिंटर, स्कैनर, कीबोर्ड, माऊस, फ्लैश ड्राइव, एक्‍सटर्नल हार्ड ड्राइव, जॉयस्टिक, कैमरा, और सभी प्रकार के कंप्यूटरों के लिए, जिसमें डेस्कटॉप, टैबलेट, लैपटॉप, नेटबुक, आदि शामिल हैं।

Smart phone , ebooks reader और छोटे टैबलेट जैसे कई पोर्टेबल डिवाइस मुख्य रूप से चार्जिंग के लिए यूएसबी का उपयोग करते हैं। USB चार्जिंग इतनी आम हो गई है , कि अब USB पोर्ट एडॉप्टर की आवश्यकता को नकारते हुए, USB पोर्ट के साथ होम इंप्रूवमेंट स्टोर्स पर रिप्लेसमेंट इलेक्ट्रिकल आउटलेट्स को ढूंढना आसान हो गया है।

USB Ports Devices में कहाँ स्तिथ होते हैं?

Desktop computer

एक desktop computer में अक्सर दो से चार ports होते हैं सामने के तरफ और दो से आठ ports होते हैं पीछे की तरफ होता है।

Laptop


एक laptop computer में उसके sides में एक से चार ports स्तिथ होते हैं।

Tablet

अगर एक tablet में USB port होता है तब ये अकसर वही charging port ही होता है।

Smartphone

बहुत ही कम smartphones में USB port मेह्जुद रहता है, लेकिन बहुत सारे लोग USB port का इस्तमाल अपने phone को charge करने के लिए करते हैं!

USB के Versions

  • USB 1.0 – USB 1.0 को सन 1996 को Release क्या गया था. इसकी data transfer की अधिकतम speed 12 मेगा बाइट प्रति सेकंड (mbps) थी.
  • USB 2.0 – USB 2.0 को सन 2000 में Release क्या गया था. इसकी data transfer की अधिकतम speed 480 मेगा बाइट प्रति सेकंड (mbps) है. इसे Hi-Speed के नाम से भी जाना जाता है.
  • USB 3.0 – USB 3.0 को सन 2008 में Release क्या गया था. इसकी data transfer की अधिकतम speed 5 गीगा बाइट प्रति सेकंड (gbps) है. इसे Super Speed के नाम से भी जाना जाता है.
  • USB 3.1 – USB 3.1 को सन 2013 में Release क्या गया था. इसकी data transfer की अधिकतम speed 10 गीगा बाइट प्रति सेकंड (gbps) है. इसे Super Speed + के नाम से भी जाना जाता है.
  • USB 3.2 – USB 3.2 को सन 2017 में Release क्या गया था. इसकी data transfer की अधिकतम speed 20 गीगा बाइट प्रति सेकंड (gbps) है. इसे भी Super Speed + के नाम से भी जाना जाता है.

Types of USB Cable in Hindi

usb types

usb types
usb types

USB के Types

वैसे तो USB के बहुत से type होते है पर में आपको कुछ most Comman type बताने जा रहा हूँ.

  • USB Type A – ये Rectangel की शेप में होता है इसमें चार pin होती है.ये type सबसे ज्यादा use होता है. e.g. – pendrive, mouse, keyboard, data cable , mobile charger
  • USB Type B – इसमें भी चार pin होती है और ये उपर के ओर से दोनों कोनो से दबा हुआ होता है. e.g. – Printer, Scanner

  • USB Type Mini-A, Mini-B – इस Type में पांच pins होती है. इनकी shape आप निचे Picture में देख सकते है. e.g. – Digital Camera, Hub
  • USB Type Micro-A, Micor-B – इन Type में भी पांच pins होती है. ये type smart phones में पाया जाता है!

USB Devices का उपयोग

  • Digital Camera
  • External drive
  • iPod or other MP3 player
  • Keyboard
  • Keypad
  • Microphone
  • Mouse
  • Printer
  • Joystick
  • Jump drive aka Thumb drive
  • Scanner
  • Smartphone
  • Tablet
  • Webcams

For more Technology update :-

Career JANKARI

x