Technology

Xiaomi यूजर्स अपने स्मार्टफोन में इस तरह कर सकते हैं विज्ञापन Block

Xiaomi

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi भारतीय मार्केट में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। हाल ही में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं। ये दोनों फोन्स एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करते जो MIUI 10 पर आधारित है। यह कंपनी का लेटेस्ट अपग्रेड सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर के साथ यूजर्स को कई परेशानियां भी आ रही हैं। वैसे तो यह अपडेट कई बेहतर और स्मार्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है, लेकिन इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी मौजूद हैं जो यूजर्स को परेशान कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो इसमें ब्लॉटवेयर और बहुत ज्यादा विज्ञापन दिए गए हैं। कई Xiaomi यूजर्स ऐसे भी हैं जो विज्ञापनों को लेकर शिकायत कर रहे हैं। हालांकि, एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से यूजर्स इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।

इस तरह ब्लॉक करें MIUI 10 में आ रहे विज्ञापन:

अगर आपके पास Redmi Note 7 या Redmi Note 7 Pro है तो आपको सबसे पहले सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद एडिशनल सेटिंग्स में जाना होगा। अब Authorization & revocation विकल्प को टैप करें। इसके बाद msa (MIUI System Ads) को डिसेबल कर दें। इसके बाद से आपकी डिवाइस डाटा कलेक्ट करना बंद कर देगी। इसके बाद Personalized ad recommendations विकल्प को भी डिसेबल कर दें। वहीं, Xiaomi ऐप्स जैसे Mi Browser, Mi Security, Mi Music, Mi Video और अन्य ऐप्स में एड-फ्री एक्सपीरियंस पाने के लिए यूजर्स को एड रिकमनडेशन को भी ऑफ करना होगा।

Mi Security, Mi Music, Mi Video ऐप्स में इस तरह डिसेबल करें एड रिकमनडेशनसेटिंग्स में जाकर System app सेटिंग्स पर क्लिक करें। इसके बाद Security या Music को क्लिक करें। अब Receive recommendations पर क्लिक कर उसे डिसेबल कर दें।

Mi Video पर ऐसे करें विज्ञापन डिसेबल: Mi Video ऐप पर जाकर अकाउंट मेन्यू पर जाएं। इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें। अब Online recommendations और Push Notifications को ऑफ कर दें।

Mi Themes पर ऐसे करें विज्ञापन डिसेबल: ऐप को ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद recommendations विकल्प को डिसेबल कर दें। इससे यूजर को विज्ञापन रहित अनुभव मिलेगा।

Mi Browser पर ऐसे करें विज्ञापन डिसेबल: सेटिंग्स पर जाएं और ब्राउजर पर टैप करें। इसके बाद Privacy & security पर टैप कर Recommended विकल्प ऑफ कर दें।

File manager से इस तरह करें विज्ञापन डिसेबल: इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स मेन्यू पर जाएं। अब About सेक्शन पर जाकर recommendation विकल्प को ऑफ कर दें।

थर्ड-पार्टी या डाउनलोडेड आप्स से इस तरह करें विज्ञापन डिसेबल: इसके लिए सबसे पहल आपको सेटिंग्स मेन्यू पर जाना होगा। अब recommended content विकल्प पर डिसेबल कर दें।

Cleaner ऐप से इस तरह ब्लॉक करें विज्ञापन: इसके लिए यूजर्स को क्लीनर ऐप पर जाना होगा। अब ब्रश आइकन पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग्स पर जाएं और recommendation विकल्प को ऑफ कर दें।

x