Technology

Zerodha Margin – ज़ेरोधा मार्जिन कैलकुलेटर

Zerodha Margin Calculator Hindi , Zerodha Margin , ज़ेरोधा मार्जिन कैलकुलेटर , Zerodha Margin Calculator , zerodha margin calculator bo , zerodha brokerage calculator

Table of Contents

Zerodha Margin

आज हम zerodha Margin के बारे में बात करने जा रहे हैं। नीचे इसके बारे में सारी जानकारी दी गई है , आशा करता हूं कि यह जानकारी आप के लिए लाभदायक साबित हो।

Zerodha Margin Calculator Hindi

Zerodha Margin
Zerodha Margin

Zerodha

जिरोधा भारत की सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकिंग( Zerodha Margin ) सेवा देने वाली वित्तीय सेवा संस्थान है। देखा जाए तो छोटे निवेशकों (Beginners) के लिए जिरोधा सबसे बेहतर मंच है। क्योंकि इसमे व्यापार वितरण पर किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है और ब्रोकरेज दर की बात करे तो प्रति आर्डर ( Per order ) यानी लेनदेन के लिए उसके मूल्य का 0.01% या 20 रुपये में से जो भी कम हो चार्ज लगेगा। इसका मतलब है की लेनदेन का मूल्य कितना ही बडा हो, अधिकतम आर्डर चार्ज 20 रुपये तक ही होगा।

इसी कारण आज जिरोधा के साथ 1.5 लाख से भी अधिक व्यापारिक ग्राहकों जुड़े हुए है , और औसत लेनदेन की बात करे तो हर रोज औसतन 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा के लेनदेन जिरोधा पर होते है। इसमे एक 60 दिन चुनौती भी है जिसमे यदि कोई व्यापारी 60 दिन की अवधि में लाभदायक यानी अच्छा खासा प्रॉफिट कमाता है , तो उसे विजेता घोषित किया जाएगा और उस पर लगे सभी ब्रोकरेज शुल्क को वापस कर दिया जाएगा।

Zerodha Exposure Calculator / Zerodha Leverage Calculator

Zerodha Margin Calculator

Below table provides a decent indication of Margin or Exposure provided by Zerodha for all segments.

  • Zerodha Exposure / Leverage
  • Equity Delivery 1x
  • Equity Intraday (MIS) 3x
  • Equity Covered Order (CO)/Bracket Order (BO) 4x – 15x

  • Equity F&O 1x – 9x
  • Equity F&O MIS 3x – 25x
  • Equity F&O CO/BO 10x – 30x
  • Currency Futures Upto 5x
  • Currency Options Upto 8x
  • Commodities Upto 10x

Benefits of Zerodha

जिरोधा के फायदे

जिरोधा निवेशकों और व्यापारियों की सभी समस्याओ का समाधान एक ही जगह पर प्रदान करता है। इनकी वेबसाइट जो खास कर कम इंटेरनेट स्पीड होने पर भी चलती है , जो उपभोक्ता के लिए बनी है बहुत ही मददगार साबित होती है।

जिरोधा ब्रोकरेज में प्रति लेनदेन की कोई न्यूनतम सीमा नहीं है , और वितरण पर किसी तरह का कोई ब्रोकरेज चार्ज नहीं है। इसी लिए कस्टमर इसके साथ तेजी से जुड़ते जा रहे हैं।

जिरोधा 4 से 10 गुना तक मार्जिन (लाभ) सुविधा प्रदान करती है और ज़िरोदा का अपना मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile App) भी है जिसकी मदद से आप आसानी से ट्रेडिंग कर पाएँगे।

जिरोधा के खाता शुल्क

  • डीमैट खाता खुलवाना (Demat Account Open Charge) – 300 रुपए (एक बार)
  • ट्रेडिंग खाता खुलवाना (Trading Account Open Charge) – कोई शुल्क नहीं
  • ट्रेडिंग खाता रखरखाव (Trading Account Maintenance) – कोई शुल्क नहीं
  • डीमैट खाता रखरखाव (Demat Account Maintenance) – 300 रुपए (सालाना)

ज़ेरोधा मार्जिन करेंसी

कमोडिटी ट्रेडिंग के दौरान इस बात से अवगत रहे की करेंसी की वैल्यू और अस्थिरता वैश्विक बाजार अथवा ग्लोबल मार्केट पर निर्भर करती है। भारतीय शेयर बाजार आपको विदेशी मुद्रा में ट्रेडिंग करने की अनुमति नहीं देता है लेकिन आप कुछ निश्चित इंटरनेशनल करेंसी में व्यापार कर सकते हैं जो आपको उचित इन्वेस्टमेंट रिटर्न दिलाने की वादा करते हैं।


फिर भी यदि आप ज़ेरोधा के एक ग्राहक हैं तो सभी इन्वेस्टर और ट्रेडर्स के लिए, जो की अपने पैसे को करेेसी ट्रेडिंग में लगाना चाहते हैं या लगाने की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यहां कुछ मार्जिन वैल्यू दिया हुआ है।

ज़ेरोधा मार्जिन की जरूरत

  • जब आप अपने ट्रेड के दौरान मार्जिन का उपयोग करते हैं तो यहां आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और पॉलिसी दी गई है जिसका आपको पालन करने की जरूरत है।
  • ज़ेरोधा के मार्जिन की सीमा बहुत स्पष्ट है जो कि यह ट्रेडिंग सिगमेंट के एक्रॉस प्रदान करता है। उदाहरण के लिए इंट्राडे ट्रेड में आप मार्जिन को 3 से 20 गुने के बीच रख सकते हैं जब यहां कोई मार्जिन, डिलीवरी सिस्टम में मौजूद ना हो।
  • इस प्रकार ग्राहकों को अपने ट्रेडिंग खाते में पर्याप्त बैलेंस रखने की जरूरत है ताकि वह उसी हिसाब से संबंधित मार्केट पोजिशन पर ले जा सके।
  • इसके अलावा जब कमोडिटी ट्रेड की बात आती है तो मार्जिन की वैल्यू बाजार की स्थिति और उतार-चढ़ाव के ऊपर बदलती है। एमआईएस ट्रेड के लिए पूरे का 50% मार्जिन रखने की जरूरत होती है और एनआरएमएल ऑर्डर की केस में पूरे का 100% मार्जिन रखने की जरूरत पड़ती है।
  • एमसीएक्स के संबंध में भी यह जरूरत सामान्य रूप से लागू होती है जहां मार्जिन उपलब्ध कराने की जरूरत पड़ती है। इस केस में ब्रेंट क्रूड और ‘सिल्वर 1000’ शामिल नहीं है।

  • अंत में यदि आप अपने ट्रेडिंग अकाउंट में मार्जिन दर नहीं रखते हैं तो आरएमएस (RMS) टीम आपकी स्थिति को बंद कर देती है और किसी दूसरे नुकसान से बचाती है।

यहां कुछ स्क्वायर-आफ टाइमलाइंस दिए हुए हैं जिसे आप को विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए :-

  • इक्विटी या कैश: दोपहर 3:20
  • फ्यूचर ट्रेट्स: दोपहर 3:20
  • करेंसी फ्यूचर: दोपहर 4:00 बजकर 30 मिनट तक
  • कमोडिटी: मार्केट बंद होने से 25 मिनट पहले तक

Read it :- Digital Gujarat

ज़ेरोधा मार्जिन – ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें

  • बाजार की गति और किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष अथवा सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव के आधार पर मार्जिन नीतियां कभी भी बदल सकती हैं।
  • आपको ट्रेडिंग सिग्मेंट के आधार पर तय सीमा के भीतर मार्जिन राशि सुनिश्चित करनी चाहिए।
  • प्रायः सामान्य विवरण के आधार पर स्टाक बेचने के बाद क्रेडिट का फंड आपको टी+2 दिन के भीतर प्राप्त होता है। इसके अलावा यह यह बदलाव ट्रेडिंग सिग्मेंट के आधार पर निर्भर करता है।
  • हमारे देश के किसी भी ट्रेडिंग ऑर्डर के लिए ऑटो स्क्वायर ऑफ टाइम दोपहर 3:20 होता है। इसके अलावा यह एक संकेतिक समय है जिसमें कुछ मिनट का प्लस – माइनस होता है।
  • यदि आप ब्रैकेट या कवर ऑर्डर में व्यापार करते हैं तो आपको उच्च मार्जिन मिलता है।
  • यहां कुछ महत्वपूर्ण बिंदु है जिस पर हम आगे बढ़ते हुए बात करेंगे और साथ ही ज़ेरोधा मार्जिन द्वारा प्रदान किए जाने वाले डिफरेंट सिग्मेंट के विभिन्न खंडों के बारे में बात करेंगे.

Zerodha Margin official website :- CLICK HERE


For more information visit Regularly Thanks


Career JANKARI

x