Sarkari Yojana

आयुष्मान भारत योजना : Ayushman Bharat Yojana

आयुष्मान भारत योजना पात्रता लिस्ट , आयुष्मान भारत योजना सूची , आयुष्मान भारत योजना list , आयुष्मान भारत लिस्ट , आयुष्मान भारत योजना के विवरण , Ayushman Bharat Yojana Beneficiaries List , ayushman bharat beneficiary list pdf , ayushman bharat yojana list, jan arogya list, mera.pmjay.gov.in list, आयुष्मान भारत योजना लिस्ट, आयुष्मान भारत लाभार्थी सूची , आयुष्मान भारत योजना 2020 , ayushman bharat scheme , ABY , Ayushman Bharat health insurance Scheme in hindi , Prime Minister Jan Aarogya Yojna (PMJAY) in hindi

Table of Contents

आयुष्मान भारत योजना

केन्द्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना (ABY) शुरू की गई है , Ayushman Bharat Yojana ( ABY ) को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) भी कहा जाता है । यह योजना वास्तव में देश के गरीब लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है । PMJAY के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है ।

आयुष्मान भारत योजना : Ayushman Bharat Yojana

Ayushman Bharat Yojana
Ayushman Bharat Yojana
  • आयुष्मान भारत योजना :- स्वास्थ्य बीमा
  • देश :- भारत
  • मन्त्रालय :- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
  • प्रमुख लोग :- नरेन्द्र मोदी
  • शुरूआत :- अप्रैल 1, 2018
  • बजट :- २००० करोड़
  • वर्तमान स्थिति :- लागू

Prime Minister Jan Aarogya Yojna (PMJAY) in hindi

आयुष्मान भारत के दो प्रमुख बिंदु

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, जो 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों) को कवर करेगी , वह हर परिवार के लिये, प्रति वर्ष 5 लाख रुपये के लिए पर अस्पताल मे देखभाल के लिये कवरेज प्रदान करती है।


योजना के लाभ पूरे देश में कहीं लागू है, और इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को देश भर के किसी भी सार्वजनिक या निजी अन्तर्गत अस्पताल से कैशलेस (बिना पैसे दिये) लाभ लेने की अनुमति होगी।
एस.ई.सी.सी डेटाबेस में दिए गए मानदंड के आधार पर तय होगा की किसे इस योजना का लाभ उठाने का हक है। यह लगभग 10.74 करोड़ गरीब, वंचित ग्रामीण परिवारों और विस्तृत शहरी कर्मचारियों के परिवारों को लक्षित करेगा।
यह परिवार एस.ई.सी.सी डेटाबेस, जिसमे गांवों और शहरों दोनो के ङेटा शामिल हैं, के मुताबिक तय होंगे।


2. कल्याण केंद्र

स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र में प्रदान की जाने वाली सेवाओं की सूची में शामिल हैं :-

  • गर्भावस्था देखभाल और मातृ स्वास्थ्य सेवाएं
  • नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं
  • जीर्ण संक्रामक रोग
  • बाल स्वास्थ्य
  • गैर संक्रामक रोग
  • दांतों की देखभाल
  • मानसिक बीमारी का प्रबंधन
  • बुजुर्ग के लिए आपातकालीन चिकित्सा
  • आंख, नाक, कान और गले से संबंधित

आयुष्मान भारत योजना 2020

आयुष्मान भारत योजना जरूरी पात्रता

  • सिर्फ एक कमरे तक वाले कच्चे मकान में रहने वाले लोग ।
  • विकलांगता या अपंगता से ग्रस्त परिवार पर आश्रित घर, जिसमें कोई भी अन्य विकलांगता रहित शरीर वाला वयस्क व्यक्ति न हो ।
  • ऐसे भूमिहीन परिवार, जिनकी आ जीविका मुख्य रूप से मानवीय श्रम पर आधारित हो ।
  • अनुसूचित जाति या जनजाति के लोग ।
  • ऐसे घर जिनमेें 25 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी शिक्षित सदस्य न हो ।
  • जिस घर में 18 से 59 वर्ष के बी उम्र का कोई वयस्क सदस्य न हो
  • महिला पर आश्रित ऐसा घर जिसमें 18 से 59 वर्ष की उम्र का कोई पुरुष सदस्य न हो ।

आयुष्मान भारत योजना जरूरी कागजात

  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

Ayushman Bharat health insurance Scheme in hindi


आयुष्मान भारत योजना के लाभ

  • आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलेगा।
  • देश में 1.5 लाख गांव में हेल्थ और वेलनेस सेंटर खुलेंगे। यहां सिर्फ बीमारी का इलाज ही नही होगा बल्कि यहां पर हेल्थ चेकअप की सुविधा भी मिलेगी।
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलेगा। इस योजना से देश के 10 करोड़ परिवारों और 50 करोड़ लोगों को फायदा होने की संभावना है।
  • यह हेल्थ बीमा कैशलेस होगा।
  • इसके साथ जिन लोगों को हार्ट, शुगर, किडनी सहित अन्य गंभीर बीमारी हैं वह भी योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • यदि कोई प्राइवेट हेल्थ बीमा करवाता है तो इस तरह का लाभ नहीं मिलता।
  • यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और सीनियर सिटीजन इंश्योरेंस स्कीम का स्थान लेगी।
  • योजना में रजिस्टर्ड किसी भी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में इलाज हो सकेगा।
  • बीमा कवर के लिए उम्र की भी बाध्यता नहीं रहेगी।
  • इसमें पहले से मौजूद बीमारियां भी कवर होंगी।
  • ये स्कीम कैशलेस होगी और इसमे परिवार के सदस्यों और उम्र का बंधन नहीं होगा।
  • पिछले 10 साल में मेडिकल का खर्च 300 फीसदी बढ़ गया है। देश में मेडिकल का 80 फीसदी खर्च लोग , अपनी जेब से उठाते हैं। इस खर्च का बोझ आम आदमी पर न पड़े , इसलिए मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना बनाई है।

क्या क्या हैं Ayushman Bharat Yojana ( ABY ) में शामिल ?

आयुष्मान भारत योजना (ABY) में तकरीबन हर बीमारी के लिए चिकित्सा और अस्पताल में दाखिल होने का खर्च कवर है ! स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान भारत योजना (ABY) में 1354 पैकेज शामिल किये हैं । इसमें कोरोनरी बायपास, घुटना बदलना और स्टंट डालने जैसे इलाज शामिल हैं ।
आयुष्मान भारत योजना (ABY) में इलाज का खर्च केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (CGHS) से 15-20 फीसदी कम है।

Ayushman Bharat Yojana List | आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य (आयुष्मान भारत) योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा।
  • अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें , आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं।

  • अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है , तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है।

ABY की योग्यता का निर्धारण कैसे होता है?

SECC के आंकड़ों के हिसाब से आयुष्मान भारत योजना (ABY) में लोगों को मेडिकल इंश्योरेंस मिल रहा है । SECC के आंकड़ों के हिसाब से ग्रामीण इलाके की आबादी में D1, D2, D3, D4, D5 और D7 कैटेगरी के लोग आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल किये गए हैं ।।।।

शहरी इलाके में 11 पूर्व निर्धारित पेशे/कामकाज के हिसाब से लोग आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल हो सकते हैं , राज्यों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में पहले से शामिल लोग खुद ही आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल हो गए हैं ।


ग्रामीण इलाके के लिए ABY की योग्यता

आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल होने के लिए मोटे तौर पर ये योग्यता हैं:

  • ग्रामीण इलाके में कच्चा मकान, परिवार में किसी व्यस्क (16-59 साल) का नहीं होना, परिवार की मुखिया महिला हो, परिवार में कोई दिव्यांग हो, अनुसूचित जाति/जनजाति से हों और भूमिहीन व्यक्ति/दिहाड़ी मजदूर

  • इसके अलावा ग्रामीण इलाके के बेघर व्यक्ति, निराश्रित, दान या भीख मांगने वाले, आदिवासी और क़ानूनी रूप से मुक्त बंधुआ आदि खुद आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल हो जायेंगे।

शहरी इलाके के लिए ABY की योग्यता

  • आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल होने के लिए मोटे तौर पर ये योग्यता हैं:
  • भिखारी, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामकाज करने वाले, रेहड़ी-पटरी दुकानदार, मोची, फेरी वाले, सड़क पर कामकाज करने वाले अन्य व्यक्ति.
  • स्वीपर, सफाई कर्मी, घरेलू काम करने वाले, हेंडीक्राफ्ट का काम करने वाले लोग, टेलर, ड्राईवर, रिक्शा चालक, दुकान पर काम करने वाले लोग आदि आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल होंगे।
  • कंस्ट्रक्शन साईट पर काम करने वाले मजदूर, प्लंबर, राजमिस्त्री, मजदूर, पेंटर, वेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड, कुली और भार ढोने वाले अन्य कामकाजी व्यक्ति

ABY में अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया

  • आयुष्मान भारत योजना (ABY) ayushman bharat scheme का लाभार्थी अस्पताल में एडमिट होने के लिए कोई चार्ज नहीं चुकाएगा , अस्पताल में दाखिल होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्च इस योजना में सरकार द्वारा कवर किया जायेगा।
  • आयुष्मान भारत योजना (ABY) के लाभ में अस्पताल में दाखिल होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किये जायेंगे ।.
  • पैनल में शामिल हर अस्पताल में एक आयुष्मान मित्र होगा। वह मरीज की मदद करेगा , उसे अस्पताल की सुविधाएं दिलाने में मदद करेगा ।
  • अस्पताल में एक हेल्प डेस्क भी होगा , जो दस्तावेज चेक करने, स्कीम में नामांकन के लिए वेरिफिकेशन में मदद करेगा ।
  • आयुष्मान भारत योजना में शामिल व्यक्ति देश के किसी भी सरकारी/पैनल में शामिल निजी अस्पताल में इलाज करा सकेगा ।।।

ayushman bharat scheme

किन राज्यों में कितने सेंटर

इसके दो कंपोनेंट हैं- पहला 10.74 लाख परिवारों को मुफ्त 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा। दूसरा हेल्थ वेलनेस सेंटर। इसमें देशभर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपडेट होंगे। इन सेंटर्स पर इलाज के साथ मुफ्त दवाइयां भी मिलेंगी।

  • छत्तीसगढ़ में 1000,
  • गुजरात में 1185,
  • राजस्थान में 505,
  • झारखंड में 646,
  • मध्यप्रदेश में 700,
  • महाराष्ट्र में 1450,
  • पंजाब में 800,
  • बिहार में 643,
  • हरियाणा में 255

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2020

Search Name in Ayushman Bharat Jan Arogya List

  • इसके लिए आपको आयुष्मान भारत योजना ( ayushman bharat scheme ) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • अब आपको इस पेज पर एक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरने का ऑप्शन होगा ( Mobile Number & Captcha )
  • अपना मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा कोड को भरें ।
  • इसके बाद जनरेट ओटीपी के लिंक पर क्लिक करें ।
  • आप आपके फोन पर वन टाइम पासवर्ड आएगा (OTP) उस दिए गए स्थान में भरें ।
  • अब आपके सामने जो पे जाएगा वहां पर अपना राज्य सिलेक्ट कीजिए ।
  • उसके बाद आपको कैटेगरी सिलेक्ट करनी होगी जिसमें से आप दिए हुए ऑप्शंस में से सकते हैं कुछ भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • इन विकल्पों का सीधा सीधा मतलब है के आप किन किन माध्यमों से सूची में अपना नाम देख पाएंगे, यह हैं :- नाम के द्वारा, राशन कार्ड नंबर द्वारा , मोबाइल नंबर द्वारा और राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा URN नंबर द्वारा जो भी केटेगरी सिलेक्ट करेंगे आपको उसकी डिटेल डालनी होगी।
  • अब आप सर्च के लिंक पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने इस योजना से संबंधित सारी सूची देख सकते हैं ।
  • जल्दी से इस सूची डाउनलोड करें ।

Official website :- CLICK HERE


Online Apply :- CLICK HERE

Helpline Numbers

Prime Minister Jan Aarogya Yojna Helpline Number – 14555

Ayushman Bharat health insurance Scheme Helpline Number – 14555

AB-NHPS Helpline Number – 14555

आयुष्मान भारत – राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना Helpline Number – 14555

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना Helpline Number – 14555

x