Jobs

इंडिया पोस्ट भर्ती 2019 : India post Recruitment 2019

भारतीय डाक विभाग विभिन्न राज्यों में रिक्त 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने जा रहा है :- Indian post Recruitment 2019 , Indian post office recruitment 2019 , india post gds online fee , gramin dak sevak apply online , gds online , india post gds online , gramin dak sevak recruitment 2019 , post office recruitment 2019 apply online , India post Recruitment 2019

Table of Contents

India post recruitment 2019 :-

इंडिया पोस्ट में अगर आप भी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। इंडिया पोस्ट ग्रामीण डॉक सेवक के पदों पर भर्तियां जारी किया है । विभाग की तरफ से ये भर्तियां असम, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, केरल और पंजाब सर्कल में की जाएंगी। 10066 पदों पर की जाएंगी ।

पद का नाम : – ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस)
पदों की कुल संख्या : 10,066
शैक्षणिक योग्यता : – इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ा होना चाहिए।

Vacancy Details of Postal recruitment 2019 :-

  1. असम- 919 पद
  2. बिहार- 1063 पद
  3. गुजरात- 2510 पद
  4. कर्नाटक – 2637 पद
  5. केरल – 2806 पद
  6. पंजाब – 851 पद​

महत्वपूर्ण तिथियां :-

  • रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 05 अगस्त 2019
  • रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 04 सितंबर 2019
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 05 अगस्त 2019
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 04 सितंबर 2019

उम्र :- ( Age )

आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए । इसके अलावा इन सभी कैटगरी के कैंडिडेट्स को उम्र में छूट मिलेगी।
SC/ST:5 साल
OBC: 3 साल
EWS कैटगरी के कैंडिडेट्स को उम्र में छूट नहीं मिलेगी।।

Bihar Postal Circle Recruitment 2019 : 10वीं पास के लिए

GDS Recruitment 2019 :-शैक्षणिक योग्यता

  • ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को गणित और अंग्रेजी विषय में 10वीं पास होना जरूरी है ।
  • प्रथम श्रेणी में पास कैंडिडेट को तरजीह दी जाएगी
  • इसके अलावा कैंडिडेट को एरिया की लोकल भाषा यानी हिंदी आनी चाहिए ।
  • कैंडिडेट के पास कम से कम 60 दिनों की बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए ।
  • अगर कैंडिडेट ने यह सब्जेक्ट 10 या 12वीं तक पढ़ा है तो इस नियम में ढील दी जाएगी।

आवेदन शुल्क :-

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 100 रुपये
सभी महिला और एससी / एसटी / पीडब्लूडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

चयन प्रक्रिया :-

  • 10 वीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त आवेदकों के शैक्षणिक अंकों पर आधारित है।
  • विभाग उम्मीदवारों को उनकी उच्च शैक्षिक योग्यता के लिए वेटेज प्रदान नहीं करेगा।
  • ऑनलाइन प्रस्तुत किए गए उम्मीदवारों के आधार पर नियमों के अनुसार DoP द्वारा बनाई जाने वाली एक स्वचालित उत्पन्न योग्यता है।
  • आवेदकों द्वारा प्रस्तुत सभी शैक्षिक और अन्य दस्तावेजों के संतोषजनक सत्यापन और वास्तविकता के बाद ही अंतिम नियुक्ति होगी।
  • DoP सर्कल वार चयन सूची बनाएगा ।।।

Bihar Postal Circle Recruitment 2019 : 10वीं पास के लिए


gramin dak sevak recruitment 2019

वेतन :- ( Salary )

  1. बीपीएम – कम से कम चार घंटे के लिए न्यूनतम टीआरसीए /टीआरसीए स्लैब में लेवल 1 – 12,000/- 14,500/- रुपये
  2. एबीपीएम/डाक सेवक – कम से कम 5 घंटे के लिए न्यूनतम टीआरसीए /टीआरसीए स्लैब में लेवल 2 – 10,000/- 12,000/- रुपये

post office recruitment 2019 apply online :-

  • आवेदन करने के लिए यहां पर क्लिक करें। India post इससे आप इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाएंगे।
  • यहां पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन का चुनाव करें। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको लॉगिन आईडी व पासवर्ड को जेनरेट करना होगा।
  • इसके बाद लॉगिन करें और ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिंक को क्लिक करें। आपको सबसे पहले उस राज्य का चुनाव करना होगा, जहां के लिए आपको आवेदन करना है। आपको राज्यों के नाम व रिक्त पदों की लिस्ट मेन पेज पर ही दिख जाएगी।
  • इसके बाद नाम, पता, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता जन्म तिथि समेत सारी जानकारियों को दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको फोटो, सिग्नेचर की स्कैन कॉपी और हाईस्कूल की मार्कशीट को अपलोड करना होगा। सारे कॉलम को भरने के बाद सबमिट का बटन दबा दें!!!

Official website :- CLICK HERE

Online APPLY :- CLICK HERE


Bihar Postal Circle Recruitment 2019 : 10वीं पास के लिए

इसी तरह की लेटेस्ट Jobs Vacancy से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है , कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं दैनिक रोजगार के लिए हमारी वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें ।।

Career jankari :- latest Jobs updates

x