Technology

एटीएम का फुल फॉर्म क्या है – ATM Full Form

ATM Full Form in Hindi , एटीएम की पूरी जानकारी हिंदी में , ATM Meaning in Hindi , ATM Full Form , एटीएम , What is the Full Form of ATM , atm full form in hindi and english , atm form in hindi , atm full form any time money

Table of Contents

ATM Full Form

आज मैं आप सभी को ATM Full Form के बारे में इस पोस्ट में सारी जानकारी नीचे दिया हैं , आशा करता हूं कि ये जानकारी आप सभी के लिए लाभदायक हो।

ATM का इस्तेमाल आप सभी जरुर अपने रोजमर्रा के कार्यों में करते हैं। कभी पैसे निकालना हो या फिर पैसे किसी को भेजने हो , सभी कार्य के लिए हम ATM का इस्तमाल हमेशा करते हैं। लेकिन हम सभी में से बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो ATM का Full Form क्या है? नहीं जानते हैं।

ATM Full Form
ATM Full Form

ये सवाल अक्सर बहुत से competitive परीक्षाओं या अक्सर लोग भी आपसे पूछ लेते है । वहीँ सही जानकारी के अभाव होने के कारण बहुत से उम्मीदवार यहीं मात खा जाते हैं , और इस सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं । इस पोस्ट में हम आपको ATM के Full Form और ATM से संबंधित सारी जानकारी के बारे में जानेंगे। हम में से बहुत से लोग सोचते हैं कि ATM फुल फॉर्म Any Time Money होता है ।लेकिन यह सही नहीं है, आज हम एटीएम का फुल फॉर्म के बारे में जानकारी देंगे।

ATM Full Form Kya Hota Hai?

हम लोग अक्सर ATM का प्रयोग करतें रहतें है , लेकिन हमें यह नही पता होता है, की ATM का Full Form क्या होता है। अक्सर लोग हमसे ATM के बारें में कहतें है की जाओं ATM से पैसे निकाल लाओं। तो आइये आज हम जानतें है।

ATM Full Form in English- ”Automatic Teller Machine” होता है।

तथा ATM को हिन्दी में ”स्वचालित टेलर मशीन” कहते है।

ATM का फुल फॉर्म होता है :-

“Automated Teller Machine“

यदि इसकी हम विश्लेसन करें तब हम पाएंगे :-
A – Automated
T – Teller
M – Machine

ATM Full Form in Hindi

एटीएम का फुल फॉर्म हिंदी में (Full form of ATM in Hindi)

चलिए अब जानते हैं की ATM का Full Form हिंदी में क्या होता है :-


ए – स्वचालित
टी – टेलर
म – मशीन

ATM क्या होता है?

ATM का प्रयोग विशेष रूप से पैसे निकालने के लिए किया जाता है। यहाँ सभी बैंकों में लगभग लगाये गए है। भारत में 22 राषटीयकृत बैंक है , तथा अन्य प्राइवेट बैंक भी है । लगभग सभी बैंकों अपना अपना अलग अलग एटीएम मशीन लगाते है। यह भारत में बहुत लंबे समयो से कार्य कर रहा है‌। इस एटीएम में पैसे जमा किये हुए पैसा को निकाला जाता था ,परंतु अब इनके अनेके कार्य ATM से किये जा रहे है। Atm की मदद से आप 24×7 कही भी पैसे निकाल सकते है।

ATM के प्रकार

ATM के प्रकारों के बारे में जानते हैं , ATM निम्न प्रकार के होते हैं :-

Online ATM

इस प्रकार का ATM बैंक के डेटाबेस से 24 घंटे जुड़ा रहता है. आप अपने खाते में मौजूद शेष राशि से अधिक नहीं निकाल सकते!!!

Offline ATM

यह बैंक के डेटाबेस से जुड़ा नहीं होता है। यहां तक कि अगर आपके पास आपके खाते में आवश्यक राशि नहीं है, तो आप इसे निकाल पाएंगे, इसके लिए बैंक कुछ जुर्माना लगा सकता है।

On Site ATM

बैंक परिसर के अंदर के एटीएम को ऑनसाइट एटीएम के रूप में जाना जाता है।

Off Site ATM

बैक के परिसर के अंदर विभिन्न स्थानों पर स्थित एटीएम को ऑफसाइट एटीएम के रूप में जाना जाता है‌ !

Brown Label ATM

इस प्रकार के एटीएम के हार्डवेयर और एटीएम मशीन के पट्टे पर एक Service Provider का Ownership होता है, लेकिन Banking Network के लिए Cash Management और Connectivity एक बैंक द्वारा प्रदान की जाती है।

Orange Label ATM

ये एटीएम Share Transaction के लिए प्रदान किए जाते हैं।

Pink Label ATM

ये एटीएम केवल महिलाओं के लिए प्रदान किए जाते हैं।

Green Label ATM

ये एटीएम कृषि लेनदेन के लिए प्रदान किए जाते हैं।

White Label ATM

Non-Banking Financial Companies द्वारा स्थापित किए गए ATM को व्हाइट लेबल एटीएम के रूप में जाना जाता है।

ATM कैसे काम करता है ?

  • ATM का इस्तेमाल करने के लिए, आपको ATM machines के अंदर प्लास्टिक ATM कार्ड डालने होंगे।
  • कुछ machines में आपको अपने कार्ड गिराने पड़ते हैं।
  • कुछ मशीनें कार्ड स्वैप करने की अनुमति देती हैं, इन ATM कार्ड में एक चुंबकीय पट्टी के रूप में आपके खाते का विवरण और अन्य सुरक्षा जानकारी होती है।
  • जब आप अपना कार्ड ड्रॉप / स्वैप करते हैं, तो मशीन को आपके खाते की जानकारी मिल जाती है, और आपका पिन नंबर।
  • सफल प्रमाणीकरण के बाद, मशीन वित्तीय लेनदेन की अनुमति देगा।

एटीएम के प्रमुख्य कार्य

  • ATM के द्वारा बैंक में जमा किये हुए पैसा को निकाला जा सकता है और बैलेंस की जानकरी प्राप्त की जा सकता|
  • ATM के द्वारा पैसा जमा किया जा सकता है तथा पर्ची के साथ बैलेंस प्राप्त किया जा सकता है।
  • एटीएम के द्वारा मोबाइल नंबर रजिस्टर किया जा सकता है एवं Massage अलर्ट प्राप्त किया जा है।

  • पिन कोड एवं नया पिन प्राप्त किया जा सकता है।
  • किसी दूसरे के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • एटीएम कार्ड के द्वरा किसी अन्य एटीएम कार्ड में अथवा खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • किसी भी सार्वजानिक या प्राइवेट किसी भी संस्था या कार्य की बिल भुगतान किया जा सकता है।
  • शॉपिंग एवं खरीददारी तथा फीस जमा किया जा सकता है।

ATM CARD

एटीएम से पैसे निकालने के लिए मुख्यतः दो तरह के कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड. लेकिन डेबिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल होता है क्रेडिट कार्ड का मुकाबले.

  • एटीएम के सुविधा पुरे 24 घंटे उपलब्ध रहती है ताकि कभी भी तत्काल समय में इसका उपयोग किया जा सके।
  • एटीएम सुविधा के लिए बैंक अलग से चार्ज करता है।
  • जिस एटीएम का कार्ड है उसी एटीएम में जाये अन्यथा अलग से चार्ज लिया जाता है।
  • चाहे गाँव की बात करे या शहर की एटीएम की सेवा आजकल आपको हर जगह मिल जाएगी।
  • एटीएम के इस्तेमाल के लिए पिन की आवश्यकता पड़ती है अगर आपका एटीएम कार्ड भी खो जाये तो कोई पैसे नहीं नीकाल सकता।
  • एटीएम बहुत तेज़ी से काम करता है आप जितने पैसे चाहते हो आपको उतने पैसे उसी समय उसी जगह मिलती है।
  • आजकल सभी बैंक एटीएम की सुविधा अपने ग्राहकों को देती है।
  • आप अपने एटीएम के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हो ताकि हर लेन देन की जानकारी आपको अपने मोबाइल नंबर पर मिलती रहे।
  • पिन डालते समय यह देखले की कोई आप पर नज़र न रख रहा हो और समय समय पर अपना एटीएम पिन भी बदलते रहे।
  • एटीएम कार्ड जैसे की डेबिट/क्रेडिट कार्ड को आप ऑनलाइन शॉपिंग और रिचार्ज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो।।।।

ATM के लाभ

  • ATM आ जाने के बाद हर ग्राहक को अब पैसो के लेन देन में पहले से कंही ज्यादा सुविधा हो गया है।
  • पहले उन्हे अपने Account से cash निकालने के लिए Bank के कर्मचारियों के पीछ दौड़ भाग करना पड़ता था। लेकिन ATM की सुविधा से अब ग्राहकों को जब चाहे उनका पैसा मिल सकता है।
  • ATM CARD का प्रयोग कर बैंक काउंटर पर जाकर भी पैसे निकाल सकते हैं।

  • अगर आप का किसी भी बैंक में Account है तो आप उस बैंक से अपना एक ATM Card बनवा लें। क्योंकि ATM से पैसा निकालने के लिए आपको ATM Card की आवश्यकता पडेंगी। आपको ATM Card का 4 digit का एक Code दिया जायेगा जो की Secret code होता है।
  • ATM की सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध होती है। आप जब चाहे तब पैसा ATM से पैसा निकाल सकतें है।
  • आज India में सभीं बैंकों का ATM प्रयोग किया जाता है। जैसे-SBI, CBI , PNB , BOB , BOI, ICIC Bank आदि का प्रयोग किया जाता है।
  • 24× 7 ATM का उपयोग कहीं भी कभी भी कर सकते हैं।

ATM Card / Debit Card के लिए कैसे Apply करें ?

अगर आप चाहे तो ATM Card के लिए Online व Offline दोनों ही तरीको से Apply कर सकते है।आपको जो भी तरीका आसान और सरल लगे आप उस तरीके का इस्तेमाल कर सकते ।।‌

  • सबसे पहले आपका अकाउंट जिस Bank में है उसके किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाये।
  • वहाँ जाकर आप ATM Card के लिए एप्लीकेशन फॉर्म के लिए मांग कर सकते है या आप इसे ऑनलाइन भी Download कर सकते है।
  • आप Form में पूछी गयी Details (Name, Date of Birth, Address, Mobile, Email, Account No. आदि जैसी Information) को सही तरीके से Fill करके Bank में जमा कर सकते है।
  • इसके बाद आपको 15 या ज्यादा दिनों तक इंतज़ार करना होगा और उसके बाद आपके घर तक आपका ATM Card पहुंचा दिया जायेगा।

For more this type of information visit my site regularly :-


Career JANKARI

x