Career & Course Info

एम.आर्च (Master of Architecture) क्या है? M.Arch Course कैसे करे? | M.Arch Kya Hai – M.Arch Kaise Kare | What is M.Arch in Hindi

M.Arch Kaise Kare , M.Arch Kya Hai , M.Arch Kaise Kare , What is M.Arch in Hindi , M.Arch kya Hota hai , M.Arch Course in Hindi , M.Arch Kaise Kare , Eligibility for M. Arch course  , Best M.Arch college in India , Career scope after M.Arch

दोस्तों, कैरियर जानकारी के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की एम आर्च क्या है (What is M.Arch in Hndi) और एम आर्च कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do M.acrh in Hindi) है , एम आर्च करने के लिए क्या योगयता होना चाहिए (Eligibility for M Arch course) और एम आर्च में करियर स्कोप क्या है ? , इन से संबंधित सारी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार से मिलेगा । तो आइए जानते हैं विस्तार से आखिरकार M.Arch Kaise Kare :-

M.Arch क्या है कैसे करें पूरी जानकारी

12वीं के बाद ही एक प्रोफेशनल कोर्स को चुनते हैं और अपना एक अच्छा career बनाते है। आर्किटेक्चर भी एक ऐसा प्रोफेशनल career है। जिसमें युवाओं को बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होते हैं और आज युवा इंजीनियरिंग के अलावा इस क्षेत्र में भी अपना एक अच्छा भविष्य बना रहे हैं, इसके लिए 12वीं के बाद भी आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहे हैं। आज जो छात्र बैचलर डिग्री करने के बाद भी अपने आगे की पढ़ाई आर्किटेक्चर से करना चाहते हैं , उनके लिए M.Arch बहुत ही अच्छा course है। व m.arch course को करना चाहते हैं ।

M.Arch Kaise Kare

एम आर्च क्या है ? – What is M.Arch in Hndi

एम आर्च पोस्ट ग्रेजुएशन का एक प्रोफेशनल कोर्स है , इस कोर्स को आप b.arch कोर्स करने के बाद कर सकते हैं । यह कोर्स आर्किटेक्चर में आगे की पढ़ाई कराते हैं । इस कोर्स में आपको बिल्डिंग डिजाइनिंग इंटीरियर डिजाइनिंग जैसी subject पढ़ाई जाती हैं । इस कोर्स में हम बिल्डिंग डिजाइनिंग में रिसर्च भी करते हैं , क्योंकि अभी के समय में किसी भी बिल्डिंग को बनाने के लिए सबसे पहले उस बिल्डिंग को प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए किया जाता है ।

इसलिए आज इसमें रिसर्च में ज्यादा ध्यान दिया गया है ताकि छात्र नए-नए डिजाइनिंग की खोज कर सकें और  बिल्डिंग और लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाएं , क्योंकि भूकंप जैसी आपदाओं के कारण बहुत सी बिल्डिंग गिर जाती है जिसके कारण जान माल का बहुत नुकसान होता है और आज आर्किटेक्चर में इन सब चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है , ताकि छात्र प्राकृतिक आपदाओं से कैसे बिल्डिंग को बचाएं उस पर काम करते हैं।

M.arch कोर्स में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिल्डिंगों का निर्माण कैसे करना है? बड़े -बड़े commercial building और infrastructure को कैसे बनाना है इसके बारे में पढ़ाया जाता है इसमें आपको building designing, foundation designing, park designing , garden, theme park और किसी भी बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर डिजाइनिंग के बारे में पढ़ाया जाता है।

M.Arch Course Duration

M.arch course पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है , इसलिए ये कोर्स 2 साल का होता है इसमें आपको 4 सेमेस्टर की परीक्षाएं होती है इसके सिलेबस को 4 सेमेस्टर में भाग दिया गया है।

M.Arch Full Form in Hindi

अगर आप भी M.Arch का full form क्या होता है , जानना चाहते हैं तो, तो आपको बता दूं कि , M Arch का फुल फॉर्म Master’s in architecture होता है।

एम.आर्च के लिए क्या योगयता – Eligibility for M Arch course

  • एम आर्च M.arch कोर्स को करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा mathematics, chemistry, physics विषय से कम से कम 50% अंकों के साथ पास करनी होती है |
  • एम आर्च कोर्स को करने के लिए 12वीं के बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज से B.Arch कोर्स को करना होता है ।
  • M.Arch Course को करने के लिए आपको अपनी बैचलर इन आर्किटेक्चर कोर्स में कम से कम 50% अंक लाने होते हैं आपको अपनी स्नातक की डिग्री 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।

M.Arch Entrance Exam

आप इन परीक्षाओं के द्वारा हमारे देश के प्रमुख कॉलेज में मास्टर इन आर्किटेक्चर कोर्स में दाखिला ले सकते हैं , और इस परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति भी प्राप्त होती है, इसलिए आप इस कोर्स में दाखिला Entrance Exam के द्वारा ही लें :-

  • GATE 
  • OJEE
  • TANCET
  • TS PGECET 
  • Karnataka PGCET 
  • CUCET
  • RTU CAM
  • MAH M ARCH 
  • CEED 

M.Arch Course Fees

एम आर्च ( M.Arch Course ) कोर्स की फीस कॉलेज के ऊपर निर्भर होती है , सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस बहुत कम होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज में स्कूल की फीस अधिक होती है | इस कोर्स की फीस लगभग ₹70000 से लेकर ₹300000 तक होती है।

M.Arch Course Kaise Kare

M.Arch Course कोर्स को आप distance learning के द्वारा भी पूरा कर सकते हैं , यानी कि आप घर बैठे ऑनलाइन या किसी भी जगह काम करते हुए भी इस कोर्स को किसी भी कॉलेज से कर सकते हैं , इसके अलावा m.arch course को regular के कोर्स की तरह कर सकते हैं।

एम आर्च में करियर स्कोप क्या है ? Scope in M.Arch

Master in Architecture प्रोफेशनल कोर्स है, इस कोर्स को करने के बाद आपको building designing के क्षेत्र में बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होते हैं आज हमारे देश में बहुत सारे इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी चल रही है जिसके कारण से आर्किटेक्चर करने वाले उम्मीदवारों की मांग बढ़ गई है। सरकार स्मार्ट सिटी जैसी योजनाएं ला रहे है और ऐसी योजनाओं के लिए आर्किटेक्चर की मांग बहुत ज्यादा है , ताकि वह ऐसे ही स्मार्ट सिटी का प्लानिंग कर सकें जिसमें लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो। 

आप इस M.arch course को करने के बाद किसी भी डिजाइनिंग स्कूल या कॉलेज में एक प्रोफेसर के तौर पर काम कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद युवाओं के पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जैसे कि:-

  • Town and country planning firms 
  • Publishing houses 
  • Telegraph and posts department 
  • National Institute of urban affairs 
  • Architecture development organizations 
  • Educational institutes 
  • City development authorities 
  • National building organization
  • Housing and urban development organizations 
  • Public works department or PWD
  • Railway department

M.Arch Job Profile 

दोस्तों अब आपके मन में एक ही सवाल आएगा की इस कोर्स को करने के बाद हम सभी लोग किस जगाह पे नौकरी कर सकते है , तो में आपको विभिन्न विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों के बारे में बताऊंगा जहाँ नौकरी कर सकते है जैसे कि:-

  • Project manager 
  • Project architect 
  • Landscape architect 
  • Design architect 
  • Professor 
  • Landscape/design Conservator

M.Arch Salary

Master in architecture कोर्स को करने के बाद आपको शुरुआत में औसतन ₹20000 से लेकर ₹30000 तक की सैलरी मिलती है यह सैलरी कंपनी के ऊपर भी निर्भर करती है अगर आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे हैं तो आपकी सैलरी ₹70000 से लेकर ₹100000 तक हो सकती है और फिर जैसे-जैसे आप का इस क्षेत्र में समय और अनुभव दोनों बढ़ता है आपकी सैलरी बढ़ती है आप औसतन तक कमा सकते हैं।

Best M.Arch college in India 

Master in Architecture course के लिए हमारे देश में बहुत सारे प्राइवेट व सरकारी शिक्षण संस्थान हैं , जहां से आप इस कोर्स को कर सकते हैं। पर अधिकतर छात्रों का सपना होता है कि वह top master in architecture college से इस course को करें :-

  • Indian Institute of Technology
  • Guru Nanak Dev University , Amritsar
  • Roorkee School of Planning and Architecture New Delhi
  • school of planning and architecture Bhopal
  • Manipal University
  • National Institute of Technology Tiruchirappalli
  • School of Planning and Architecture Vijayawada 
  • Jamia Millia Islamia 
  • Lovely Professional university
  • Anna University
  • sir JJ college of architecture
  • CEPT  यूनिवर्सिटी
  • Amity university Noida

Conclusion 

आज हमने इस आर्टिकल में एम आर्च कोर्स के बारे में जाना है। m.arch course पढ़ाई के क्षेत्र में उच्च स्तरीय कोर्स मानी जाती है। एम आर्च कोर्स करने के बाद आप किसी आर्किटेक्चर कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर नियुक्त हो सकते हैं। आज के  आर्टिकल में हमनेएम आर्च कोर्स के संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी को जाना जैसे कि:-

  • M.Arch kya Hota hai 
  • M.Arch Course in Hindi
  • M.Arch Kaise Kare
  • Eligibility for M. Arch course 
  • Best M.Arch college in India
  • Career scope after M.Arch

हम आशा करते हैं ,कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको सारे जानकारी मिली होगी मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको m.arch course के संबंधित बहुत ही अच्छी जानकारी मिली होगी। अगर दी गई जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद टीम :- Career JANKARI

x