Moral facts & Around Reality

कर्ज वाली लक्ष्मी Best Hindi Story – Career jankari

कर्ज वाली लक्ष्मी :-

दहेज लेना और देना दोनों आज हमारे समाज के लिए अभिशाप बन गया है, इस एक छोटी सी लालच के कारण न जाने कितने घर बर्बाद और ना जाने कितने मासूमों की जाने जा चुका है , आखिर हम कब समझेंगे। लेकिन आज के जमाने में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इन सब से उपर उठकर कुछ अलग ही सोच रखते हैं। तो आइए आज हम इसी पर आधारित एक सच्ची कहानी बताने जा रहे हैं , जो शायद आपने कई बार सुना हो, पर कभी गौर नहीं किए ————–

एक 15 साल का भाई अपने पापा से कहा “पापा पापा दीदी के होने वाले ससुर और सास कल आ रहे है” अभी जीजाजी ने फोन पर बताया।

दीदी मतलब उसकी बड़ी बहन की सगाई कुछ दिन पहले एक अच्छे घर में तय हुई थी।

दीना जी पहले से ही उदास बैठे थे धीरे से बोले…

हां बेटा.. उनका कल ही फोन आया था कि वो एक दो दिन में #दहेज की बात करने आ रहे हैं.. बोले… #_दहेज के बारे में आप से ज़रूरी बात करनी है..

बड़ी मुश्किल से यह अच्छा लड़का मिला था.. कल को उनकी दहेज की मांग इतनी ज़्यादा हो कि मैं पूरी नही कर पाया तो ?”

कहते कहते उनकी आँखें भर आयीं..

घर के प्रत्येक सदस्य के मन व चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही थी…लड़की भी उदास हो गयी…

खैर..

अगले दिन समधी समधिन आए.. उनकी खूब आवभगत की गयी..

कुछ देर बैठने के बाद लड़के के पिता ने लड़की के पिता से कहा” दीना जी अब काम की बात हो जाए..

दीना जी की धड़कन बढ़ गयी.. बोले.. हां हां.. समधी जी.. जो आप हुकुम करें..

लड़के के पिताजी ने धीरे से अपनी कुर्सी दीनदयाल जी और खिसकाई ओर धीरे से उनके कान में बोले. दीना जी मुझे दहेज के बारे बात करनी है!…

दीना जी हाथ जोड़ते हुये आँखों में पानी लिए हुए बोले बताईए समधी जी….जो आप को उचित लगे.. मैं पूरी कोशिश करूंगा..

समधी जी ने धीरे से दीनदयाल जी का हाथ अपने हाथों से दबाते हुये बस इतना ही कहा…..

आप कन्यादान में कुछ भी देगें या ना भी देंगे… थोड़ा देंगे या ज़्यादा देंगे.. मुझे सब स्वीकार है… पर कर्ज लेकर आप एक रुपया भी दहेज मत देना.. वो मुझे स्वीकार नहीं..

क्योकि जो बेटी अपने बाप को कर्ज में डुबो दे वैसी “कर्ज वाली लक्ष्मी” मुझे स्वीकार नही…

मुझे बिना कर्ज वाली बहू ही चाहिए.. जो मेरे यहाँ आकर मेरी सम्पति को दो गुना कर देगी..

दीना जी हैरान हो गए.. उनसे गले मिलकर बोले.. समधी जी बिल्कुल ऐसा ही होगा..

शिक्षा– कर्ज वाली लक्ष्मी ना कोई विदा करें न ही कोई स्वीकार करे..

आपकी एक छोटी सी पहल से दोनों घरों में खुशियां बनी रहेगी।

x