Education News

जेईई मेन जुलाई 2021 रिजल्ट घोषित, 17 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल, देखें टॉपर्स लिस्ट | JEE Main July result 2021

JEE Main July result 2021

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन जुलाई 2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आज, 06 अगस्त रात 8 बजे के बाद जेईई मेन्स की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया गया है। 05 अगस्त को एनटीए ने जेईई मेन सेशन-3 फाइनल आंसर-की जारी की थी। इस बार कुल 17 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। छात्राओं में सिर्फ एक को 100 परसेंटाइल मिला है।

JEE Main July result 2021

यह परीक्षा पहले अप्रैल 2021 (JEE Main April 2021) में होनी थी , लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। फिर जेईई मेन के तीसरे सत्र की परीक्षा 20, 22, 25 और 27 जुलाई को आयोजित किया गया था । इसके लिए देशभर से कुल 7.09 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था ।

JEE Main July 2021 Toppers List

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के तीसरे संस्करण के नतीजे घोषित कर दिए। इसमें 17 छात्रों ने 100 पर्सेटाइल का स्कोर किया है। जिन छात्रों को 100 पर्सेटाइल मिले हैं :-

  • आंध्र प्रदेश के कर्णम लोकेश , डुग्गीनेनी वेंकट पनीश , पसाला वीर सिवा , कंचनपल्ली राहुल नायडू ।
  • बिहार के वैभव विशाल ।
  • राजस्थान के अंशुल वर्मा ।
  • दिल्ली के रुचिर बंसल और प्रवर कटारिया ।
  • हरियाणा के हर्ष और अनमोल ।
  • कर्नाटक के गौरब दास ।
  • तेलंगाना की पोलु लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी और वेलावली वेंकट ।
  • उत्तर प्रदेश के पल अग्रवाल और अमैया सिंघल ।

ऐसे चेक कर सकते हैं जेईई मेन सेशन 3 का रिजल्ट ?

  • जेईई मेन परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लॉग ऑन करें।
  • इसके बाद होमपेज पर जेईई मेन्स परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • फिर जेईई मुख्य परिणामों में उल्लिखित विवरण देख सकते हैं।
  • इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए जेईई मेन सत्र 3 का 2021 परिणाम स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

JEE Main session 4 Updates

अब एनटीए जेईई मेन सेशन-4 (JEE Main session 4) का विंडो ओपन करेगा। जिन स्टूडेंट्स ने इसके लिए अप्लाई नहीं किया है, उन्हें मौका मिलेगा। जिन्होंने अप्लाई किया है, उन्हें आवेदन में जरूरी सुधार करने का मौका मिलेगा। इसका शेड्यूल एनटीए जल्द जारी करेगा। यह परीक्षा अगस्त में ली जाएगी ।

x