Sarkari Yojana

झारखण्ड कोरोना सहायता एप्प डाउनलोड – Jharkhand Corona Sahayta App Download

JHARKHAND CORONA SAHAYATA APP , JHARKHAND CORONA SAHAYATA ONLINE FORM 2020 , JHARKHAND CORONA SAHAYTA MOBILE APP DOWNLOAD , JHARKHAND CORONA SAHAYTA YOJANA , JHARKHAND CORONA TATKAL SAHAYATA MOBILE APP DOWNLOAD

Table of Contents

Jharkhand Corona Sahayta Mobile App Download 

झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड के लोगो की आर्थिक मदद का एलान किया हैं , जिसके अंतर्गत झारखण्ड ने पहले भी काफी कदम उठाए है और इस झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड राज्य के सभी गरीबो को आर्थिक मदद देने के लिए झारखण्ड के सभी निवासिओं के बैंक खाते में 2000 /- रू . की सहायता राशि देने का एलान किया हैं । झारखण्ड कोरोना सहायता योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए जानकारी को जरूर पढ़े ।

झारखण्ड कोरोना सहायता

JHARKHAND CORONA SAHAYTA app

मुख्यमंत्री राहत कोष , झारखंड सरकार के माध्यम से मुख्यमंत्री विशेष सहायता अन्तर्गत झारखंड से बाहर फसे लोगो को सहायता राशि 2000 /- रू दी जाएगी | इसे प्राप्त करने हेतू नीचे दिए गए लिंक से मोबाइल ऍप कोरोना सहायता झारखंड [Jharkhand Corona Sahayata] डाउनलोड करे तथा अपने बारे में सूचना अंकित करें 

Jharkhand Corona Sahayta App Download


नाम झारखण्ड कोरोना सहायता एप्प
घोषणा की तारीख 16 अप्रैल, 2020
घोषणा की गई झारखंड सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के बाहर प्रवास करने वाले झारखण्ड के मजदूर
लाभ वित्तीय सहायता ( 2000/- )
संबंधित विभाग श्रमिक विभाग
आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2020
हेल्पलाइन नंबर 0651-2490037, 2490052

JHARKHAND CORONA SAHAYTA YOJANA

JHARKHAND CORONA SAHAYTA YOJANA

यह योजना केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो झारखंड राज्य के निवासी है तथा झारखंड राज्य से बाहर कोरोना वायरस के चलते फसें हुए है

झारखण्ड कोरोना सहायता मोबाइल एप्प की विशेषताएं (Jharkhand Corona Sahayta Mobile App Features

झारखंड कोरोना सहायता एप्प लांच करने का उद्देश्य :-

 इस एप्प को लांच करने का सरकार का केवल एक उद्देश्य है राज्य के बाहर फंसे हुए राज्य के मजदूरों को इस कोरोना संकट में आर्थिक सहायता मदद करना !


  • आर्थिक सहायता :-

 इस एप्प के जरिये झारखण्ड राज्य सरकार लाभार्थियों को 2000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

  • एप्प लांच करने का लक्ष्य :-

 इस एप्प के लांच करने का मुख्य लक्ष्य है इस मोबाइल एप्प के जरिये झारखण्ड के बाहर प्रवास करने वाले सभी मजदूरों की 1 सप्ताह के अंदर पहचान कर उन तक सहायता राशि पहुँचाना ।

  • राशि वितरण का माध्यम :-

 राज्य सरकार द्वारा जो आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी, उसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर यानि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा किया जायेगा ।

  • सामूहिक स्मार्टफोन सुविधा :- 

यदि राज्य के बाहर रह रहे झारखण्ड के मजदूरों के पास खुद का स्मार्टफोन नहीं है तो भी उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सरकार ने यह सुविधा दी है कि यदि स्मार्टफोन समूह में किसी एक व्यक्ति के पास हैं तो उसी के साथ अन्य लोग भी रजिस्टर हो सकते हैं ।

झारखण्ड कोरोना सहायता योजना के लिए पात्रता

आवश्यक दस्तावेज

  1. लाभार्थी के आधार कार्ड की प्रति
  2. लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो झारखंड राज्य में अवस्थित किसी बैंक के ब्रांच में हो 

मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से मुख्यमंत्री विशेष सहायता अन्तर्गत बिहार से बाहर फसे लोगो को सहायता राशि रु.1000/ – दी जाएगी [Bihar Corona Sahayata App Download]

अन्य महत्वपूर्ण बातें –

  1. एक आधार संख्या पर एक हीं रजिस्ट्रशन होगा
  2. लाभार्थी के फोटो (सेल्फी) का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जायेगा अतः आधार का फोटो साफ होना चाहिए ।
  3. मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओo टीo पीo मोबाइल ऍप पर करना होगा ‌।
  4. इससे सम्बंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में हीं भेजा जायेगा । 

covid19help.jharkhand.gov.in’ वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

  • ऍप से आवेदन के दौरान कुछ तथ्यों की पुष्टि की जाएगी। जैसे आवेदक का जियो-लोकेशन राज्य से बाहर का होना चाहिए।
  • आवेदक के द्वारा निम्न आंकड़ों की प्रविष्टि की जाएगी। आवेदक का गृह जिला, प्रखंड, पंचायत। आवेदक का नाम, पिता का नाम, आधार संख्या, बैंक का विवरण और वर्तमान राज्य एवं जिला जहां वे फंसे हैं। मोबाइल नंबर।
  • आधार कार्ड की प्रति
  • आपके नाम से बैंक खाता जो झारखण्ड के किसी बैंक में होना चाहिए
  • आपका सेल्फी फोटो आधार के डेटाबेस में शामिल फोटो से किया जाएगा
  • एक आधार पर एक ही रजिस्ट्रेशन संभव है।
  • एक आधार पर एक ही रजिस्ट्रेशन संभव है।
  • मोबाइल पर ओटीपी भेजा जायेगा, जिसे आपको ऍप में डालना होगा
  • आपको सहायता राशि सिर्फ बैंक खाते में दी जाएगी।

JHARKHAND CORONA SAHAYTA MOBILE APP DOWNLOAD :- click here

Download app jharkhand corona sahayata :- click here

Jharkhand Corona SAHAYTA Official website click for downloading App :- CLICK HERE

झारखण्ड कोरोना सहायता ऐप डाउनलोड / अप्लाई कैसे करें पूरी प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके विडियो देखिए

https://youtu.be/i44JBA_DwvI

मोबाइल ऍप कोरोना सहायता झारखंड से सम्बंधित किसी भी तकनिकी सहायता के लिए कृपया

covid19help.jharkhand.gov.in,

Helpline No : –

0651-2490037,2490052 ,2490055 ,2490058 ,2490083 ,2490092 ,2490104 ,2490125 ,2490127 ,2490128 पर संपर्क करें

इसी तरह की और भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे –

कैरियर जानकारी – सरकारी योजना

Related questions :- JHARKHAND COVID 19 HELP APP , झारखंड कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल ऍप डाउनलोड , झारखण्ड सरकार कोरोना सहायता मोबाइल एप्प डाउनलोड , झारखण्ड कोरोना सहायता ऑनलाइन फॉर्म 2020 , झारखण्ड कोरोना सहायता मोबाइल एप्प डाउनलोड , झारखण्ड सहायता मोबाइल ऍप डाउनलोड 2020 ,covid19 help jharkhand, covid19help.jharkhand.gov.in, jharkhand corona help, Jharkhand corona sahayata, jharkhand sahayata, latest news of jharkhand, झारखण्ड कोरोना सहायता ऍप , jharkhand corona sahayata app link , jharkhand mukhmantri corona sahayata app , Jharkhand corona app

x