Career & Course Info

परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट Exam Preparation App – Exam Preparation App in Hindi | 5+ Best Exam Preparation App

5+ Best Competitive Exam Preparation App , Exam Preparation App in Hindi , 5+ Best Exam Preparation App , 5 Best Mobile apps for exams Preparation , Best Exam Preparation App , Best Competitive Exam Preparation App , Top Best Competitive Exam Preparation App , Top Best Exam Preparation App

नमस्कार दोस्तों कैरियर जानकारी के इस ब्लॉग में आपका स्वागत है । आज का यह आर्टिकल विषेशतः छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है क्योकि इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको 5+ Best Exam Preparation App , Top Best Competitive Exam Preparation App के बारे में जानकारी देने वाले है , जिनकी मदद से आप आसानी से अपने घर पर ही किसी भी परीक्षा की तैयारी या किसी भी कोर्सेज / प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते है ।

Exam Preparation App in Hindi

अक्सर ऐसा होता है कि जब हम कोई भी एग्जाम जैसे कि – Entrance Exam / Competitive Exams या फिर किसी कोर्स की तैयारी करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कोचिंग की जरुरत होती है । कई बार ऐसा होता है की बहुत परेशानियो के वजह से हम कोचिंग क्लास जा नहीं पाते है या कोचिंग क्लास की फीस इतनी होती है । Classes join करने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। इसलिए यहां आपको परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट Exam Preparation App – Exam Preparation App in Hindi के बारे में सारी जानकारी विस्तार से मिलेगा तो आइए जानते हैं :-

Exam Preparation App in Hindi

आप अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप किताबों और नोटबुक के अलावा भी नीचे दिए गए कुछ शैक्षिक ऐप (Exam Preparation App) की मदद से अपनी समस्या का समाधान आनलाईन प्राप्त कर सकते हैं। भारत के सबसे बेस्ट Exam Preparation App in Hindi निम्न हैं , जैसा कि नीचे दिए गए हैं :-

  • Byju’s
  • Adda247
  • UnAcademy
  • GradeUp
  • TestBook

तो आइए इनके बारे में हम जानते हैं विस्तार से 5+ Best Exam Preparation App :-

Byju’s : Exam Preparation App

Byju’s प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भारत का सबसे अच्छा ऐप है , जिसे बीजू रवेन्द्रन द्वारा Develop किया गया था। इस App में अब तक 4 करोड़ से अधिक छात्रों ने पंजीकृत कर चुके हैं। इस ऐप के द्वारा कोई भी स्टूडेंट CBSE और स्टेट बोर्ड की मैथ और साइंस सिलेबस व अन्य विषयों के साथ IIT JEE, NEET, IAS , SSC / GOVT. JOBS , BANK जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इस ऐप से कक्षा 4 से 12वीं तक के लिए विज्ञान (Science) और गणित (Math) / All subjects / Competitive Exams की पढ़ाई की जा सकती है।


BYJU के लर्निंग ऐप में सब्जेक्ट्स की पढ़ाई भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा करवाई जाती हैं। इसका पढ़ाने का तरीक़ा छात्रों के मानसिक विकास और सीखने की गति को बढ़ा देता है व आज के समय में काफी लाभदायक साबित हो रहा है ।

Features (विशेषताएं) :-

  • Collage student अपने subject की preparation BYJU’S app से कर सकते है ।
  • Video lesson देखकर पढ़ाई कर सकते है ।
  • Chapter wise टेस्ट जिससे learning score अधिक बड़े ।
  • Current affairs और daily updates ।
  • BYJU’S Learning App में Live classes जो Top teachers द्वारा दी जाती है ।
  • Learning के साथ साथ revision ।

Adda247 – Free Learning Application

Adda247 भी एक Exam Preparation ऐप है। यह ऐप्लिकेशन भारत के Best 5 Exam Preparation App in Hindi में शामिल है। इसमें सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Courses मौजूद हैं। इस App की एक खास बात ये है, कि इसके Courses को Download करके Offline यानी बिना इंटरनेट के भी पढ़ाई की जा सकती है, साथ ही इसमें Current affairs की जानकारी भी दी जाती है। इसको आप Google Play Store का उपयोग करके अपने मोबाइल में Install कर सकते हैं।

इसमें SSC UPSC, Banking, TET, NEET, Police, IIT, GATE जैसी सभी Exams की Preparation के लिए Courses मौजूद हैं।

Features (विशेषताएं) :-

  • यह हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में उपलब्ध है! यह हर दिन के करंट अफेयर्स को उपलब्ध कराता है ।
  • Video series और live classes से learning कर सकते है ।
  • यह लगभग सभी विषयो को cover करता है ।
  • मिलियन में Mock test के मदद से अपने learning score को देख सकते है ।
  • PDF व Ebook प्राप्त कर सकते है जो एक पढ़ाई का बेस्ट साधन है ।
  • इंग्लिश, Reasoning, computer knowledge, करंट अफेयर आदि Exams के Quizzes में भाग ले सकते है ।
  • अपने Doubts को क्लियर के लिए Adda247 के टीम से बात कर सकते है ।
  • आप में Magazine की मदद से भी जानकारिया प्राप्त कर सकते है ।

UnAcademy – Best Competitive Exam Preparation App

UnAcademy के संस्थापक रोमन सैनी हैं। यह भारत का सबसे बड़ा शैक्षिक मंच है। भारत के शीर्ष शिक्षकों द्वारा यहाँ Lecture दिया जाता है। भारत के लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षा के लिए Unacademy से जुड़ते हैं।इसमें आप लाइव क्लासेस, वीडियो सीरीज़, क्विज़, प्रैक्टिस और मॉक टेस्ट के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। इस ऐप से आप शिक्षकों द्वारा पेश किए गए लाइव क्लासेस में अपने डाउट्स भी क्लियर कर सकते हैं।

इस App से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि :– UPSC, NTA-UGC, IIT JEE, CSE, SSC परीक्षा, NEET, बैंक परीक्षा, NET, CDS, NDA, SSC इत्यादि की तैयारी की जा सकती है। UnAcademy Exam Preparation App को आप Google Play Store अपने मोबाइल में Install कर सकते हैं।

Features (विशेषताएं) :-

  • इसमें आप इंडिया के कई Top educators से ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
  • इसमें मिलियन में Video classes उपलब्ध है ।
  • Unacademy app 12 भाषाओ को Support करता है ।
  • Live notes डाउनलोड कर सकते है इससे महत्वपूर्ण topics को दोबारा सिख सकते है ।
  • एक हफ्ते में होने वाले Mock test की मदद से अपने progress को चेक कर सकते है ।
  • Unacademy app में दिए जाने वाले live Classes को record कर सकते है ।
  • लाइव क्लास में Chat के माध्यम से आप अपने Doubts को क्लियर कर सकते है ।

GradeUp – Best Competitive Exam Preparation App

GradeUp को Vibhu Bhushan और Sanjeev Kumar ने मिलकर 2012 में Learning Platform के रूप में Develop किया था। Competitive Exam के लिए Gradeup App भी बहुत बढ़िया ऐप है। इसकी मदद से स्टूडेंट किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते है।


इसमें SSC, Banking, IBPS, TET, UPSC, CDS, GATE और NDA जैसे तमाम प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए Courses मौजूद हैं।

Features (विशेषताएं) :-

  • Gradeup app में आप Live classes को join कर सकते है जो की इंडिया के टॉप अध्यापको द्वारा दिए जाते है ।
  • यह आपको सही Study material और notes उपलब्ध कराता है ।
  • Question paper, Quizzes और previous question paper से आप practice कर सकते है! जिसमे previous solved question paper भी available रहते है ।
  • सरकारी jobs updates और current affairs updates को फ़ोन में Gradeup app नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है ।
  • video series से भी पढ़ाई कर सकते है और इनको download कर सकते है ।
  • Mock test जिससे की आप अपनी प्रैक्टिस के Score को जान सकते है ।

TestBook – Exam Preparation App

TestBook App को आप Google Play Store से कोई भी डाउनलोड कर सकते है। इस Competitive Exam Preparation App को आज भारत के लाखों स्टूडेंट इस्तेमाल करके अपने परीक्षाओ की तैयरी करते हैं।

इस App की मदद से Railway, SSC, NEET, UPSC, TET, Banking, Gate जैसी तमाम Competitive Exam की तैयारी की जा सकती है।

Features (विशेषताएं) :-

  • Testbook App में आपको एक सही Study material मिलता है और 50,000 से अधिक प्रैक्टिस सेट से आप आसानी से एग्जाम की तैयारी कर सकते है ।
  • लाइव क्लास को Attend कर सकते है और YouTube से भी आप लाइव क्लास से Learning कर सकते है!
  • Daily करंट अफेयर्स और PDF नोट्स ।
  • Mock test और डाउट क्लियर Sessions के माध्यम से भी आप अपने Question का जवाब जान सकते है ।
  • Doubt और Discussion से भी आप अपने Doubts को क्लियर कर सकते है ।
  • इसमें आप अपने Growing स्कोर को जान सकते है ।

Conclusion (निष्कर्ष) –

आज के इस हिंदी पोस्ट में हमने 5+ Best Competitive Exam Preparation App के बारे में जाना जिनकी मदद से आप घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर सकते है ,आशा करता हूं कि है हमारे द्वारा बताये गये ये Top Best Competitive Exam Preparation App की पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होंगी , अगर दी गई जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद

x