Sarkari Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना -PMAY Scheme Online Application

आज हम प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत मुख्य योजनाओं में से एक – प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 -कैसे करें आवेदन PMAY Scheme Online Application । प्रधानमंत्री आवास योजना ।(PMAY Scheme Online Application 2019) । pradhan mantri awas yojana ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ।

प्रधान मंत्री आवास योजना

प्रधान मंत्री आवास योजना भारत सरकार का सामाजिक कल्याण प्रमुख कार्यक्रम है। यह 2015 में हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। प्रधान मंत्री आवास योजना को कमजोर लोगों (समाज के वर्ग, कम आय वाले समूह, शहरी गरीब, और ग्रामीण गरीब) को एक किफायती मूल्य पर आवास प्रदान करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था। योजना में 31 मार्च, 2022 तक सस्ती कीमत पर करीब 20 मिलियन घरों का निर्माण शामिल है!

इस योजना को दो भागो में विभाजित किया गया है :-

  1. Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin
  2. Pradhan Mantri Awas Yojana Urban

प्रधानमंत्री आवास योजना 2019

प्रधानमंत्री आवास योजना की शर्तें

प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देशय यह है कि सभी को पक्का मकान मिले। आवास योजना की पहली शर्त यह है कि जिनके पास पहले से घर है वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है। दूसरी शर्त यह है कि परिवार के किसी भी सदस्य को किसी योजना के तहत आवास योजना का लाभ न मिला हो ।इस योजना के लिए आवेदन के वक्त अविभाजित परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड का नंबर देना जरूरी है। इसमें पति-पत्नी, और अविवाहित बेटे और बेटी शामिल हैं।

शादी के बाद बेटा या बेटी इस योजना के लिए अलग से आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत आपके पास बैंक कहते का विवरण होना चाहिए और अपनी घरेलु आय का वास्तविक विवरण होना चाहिए ।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 के लाभ (Pradhan Mantri Awas Yojana 2019 Benefits)

  • इस योजना के लिए Economic Weaker Section (EWS) और Law Income Group (LIG) दो वर्गो को ध्यान मे रखकर बनाया गया है।
  • इस योजना के तहत 9 लाख रुपये की लोन पर 4 प्रतिशत छूट मिलती है और 12 लाख रुपये की लोन पर 3 प्रतिशत छुट मिलती है!!
  • इस योजना के तहत ग्रामीण विस्तार में 33 प्रतिशत घरो की संख्या में बढ़ावा हुआ है।
  • इस योजना के तहत होम लोन के ब्याज दर को भी कम किया गया है। इस योजना के वजह से लोग कही भी अपना घर बना सकते है !
  • यह योजना घर की मरम्मत के लिए भी लोन देती है| घर के मरम्मत के खर्चे के लिए 2 लाख रुपये की होम लोन पर 3 प्रतिशत तक की छुट मिलती है!!!!
  • इस योजना का मुख्य ध्येय गरीब और वंचित लोगो को सपनों का घर दिलवाना है !

Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए योग्यता (Pradhan Mantri Awas Yojana Eligibility)

अप्लाई करने से पहले ये चेक कर लें कि आप इस योजना के लाभ लेने के लिए योग्य है या नहीं है :-

1) आपको इस योजना के लिए 2011 के सर्वे अनुसार ही इस योजना के लिए चुना जाएगा ।
2) इस योजना के लिए सिर्फ उन लोगो को चुना जाएगा जिनके पास रहने घर नहीं है या तो कच्चा मकान है ।
3) इस योजना के लाभार्थी की सूचि हर साल तैयार की जाती है।
4) इस योजना के तहत लाभार्थी को Economic Weaker Section (EWS) और Law Income Group (LIG) दोनो मे से एक वर्ग के तहत होना आवश्यक है। ।।
5) Economic Weaker Section (EWS) के लिए आय मर्यादा 3 लाख तय की है। ।
6) Law Income Group (LIG) ग्रुप के लिए आय मर्यादा ज्यादा से ज्यादा 6 लाख तय की गयी है। ।।

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojna ) के लिए आवेदन कैसे करें :-

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन

Step-1

प्रधान मंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें http://pmaymis.gov.in

Step-2

नीचे दिए गए स्क्रीन शॉट मे दी गयी “Citizen Assesment” menu से प्रधानमंत्री आवास योजना के दो विकल्पों मे से एक का चयन करें।

Step-3

आगे बढ़ने के लिए आधार विवरण दर्ज करें (PMAY में नामांकन के लिए अनिवार्य)

Step-4

आधार विवरण भरने के बाद, आपको आवेदन पत्र चरण पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां आपको विवरणों को सटीक रूप से भरना होगा ।

Step-5

एक बार ऐसा करने के बाद, ‘Save’ पर क्लिक करें और कैप्चा कोड दर्ज करें ।

Step-6

अगला, ‘Save’ पर क्लिक करें। आवेदन अब पूरा हो गया है और इस चरण में एक प्रिंट आउट लिया जा सकता है।
अब आप वेबसाइट पर प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति का पता लगा सकते है ।

Pradhan Mantri Awas Yojana List

इस योजना के तहत Pradhan Mantri Awas Yojana List की जानकारी के लिए सबसे पहेले आपको यहा CLICK करना होगा।
यहा पर आपको योजना के हिसाब से जो भी जानकारी चाहिए होगी वो आंकड़ो के साथ मिल जाएगी।

PMAY Complaint Details And Helpline Number

अगर आपको कोई भी परेसानी ( Problems ) है , तो आप यहा दिये गए Number पर संपर्क कर सकते है –

  • For Technical support Regarding PFMS Helpline No. – 1800-11-8111
  • Mail us at – [email protected]
  • For Technical support contact us at PMAYG Helpline No. – 1800-11-6446
  • Mail us at – [email protected]
  • CLSS Toll-Free Helpline Numbers
  • NHB: 1800-11-3377
  • 1800-11-3388
  • HUDCO: 1800-11-6163

इसी तरह की और भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे –

कैरियर जानकारी – सरकारी योजना

x