Sarkari Yojana

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना – PM Garib Kalyan Yojana 2020

PM Garib Yojana , PM Gareeb Kalyan Yojana , प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पंजीकरण , Pm Kalyan yojna apply online , Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana , प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना , PMGKY 2020 , pm yojna , pm corona yojna

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2020 के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए गरीब जनता को कोई समस्या ना हो , उनके लिए इस योजना की शुरुआत की गई है । इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के योजनाओं को प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत आरंभ किया है , योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1.70 करोड़ की धनराशि आवंटित की है ,  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा । यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं , तथा योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।।।

PM Garib Kalyan Yojana 2020

PM Garib Kalyan Yojana

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की मुख्य विशेषताएं :-

योजना का लाभ राशि / लाभ
राशन कार्डधारक (80 करोड़ लोग) अतिरिक्त रूप से 5 किलो राशन मुफ्त
कोरोना योद्धा (डॉक्टर, नर्स, स्टाफ) 50 लाख रू का बीमा
किसान (पीएम किसान योजना में पंजीकृत) 2000 / –रू (अप्रैल प्रथम सप्ताह में)
जन धन खाताधारक (महिला) 500 / – रू अगले तीन महीने
विधुर, गरीब नागरिक, विकलांग, वरिष्ठ नागरिक 1000 / –रु (अगले तीन महीने के लिए)
उज्जवला योजना अगले तीन महीने तक सिलेंडर फ्री
स्वयं सहायता समूहों 10 लाख रू का अतिरिक्त ऋण मिलेगा
निर्माण मजदूर उनके लिए 31000 Cr Fund का उपयोग किया जाएगा
ईपीएफ अगले 3 महीने के लिए सरकार द्वारा 24% (12% + 12%) का भुगतान किया जाएगा
PMGKY

बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप – Bihar Corona Sahayata App Download

योजना की मुख्य बातें

  • प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत देश की महिला जनधन खाताधारकों को 3 महीने तक 500 रुपये प्रति माह  की राशि प्रदान  की  जाएगी। इससे लगभग 20  करोड़ महिलाओं को लाभ दिया जायेगा 
  • देश के जो लोग चिकत्सा क्षेत्र से जुडी हुए है और कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी जान की बाजी लगा रहे है उन्हें केंद्र सरकार द्वारा 50 लाख रूपये तक का जीवन बीमा प्रदान किया जायेगा ।
  • इस योजना के अंतर्गत देश के किसानों, मनरेगा मजदूर, गरीब विधवा, गरीब दिव्यांग और गरीब पेंशनधारक, जनधन योजना, उज्जवला के लाभार्थी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, संगठित क्षेत्र के कर्मचारी और निर्माण में काम कर रहे लोगों के लिए एलान किया।
  • बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को दो किस्तों में तीन महीने तक 1000   रुपये अतिरिक्त दिए जायेगे । इससे तीन करोड़ लोगों को लाभ प्रदान  किया जायेगा ।
  • उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। जिसमे देश के  लगभग 8  करोड़ लाभार्थियों को फायदा होगा ।

Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana


PMGKY (अन्न योजना)

 इस योजना के तहत लगभग 80 करोड़ व्यक्तियों को कवर किया जाएगा. इसके तहत सभी को पहले से जो कुछ भी मिल रहा है, उसके अतिरिक्त 5 – 5 किलो गेहूं या चावल मिलेगा , ये उस पर निर्भर करता है की वो चावल लेता है या गेहू कोरोना के संकट में प्रोटीन की महत्ता को देखते हुए सरकार अगले तीन महीनों के लिए प्रत्येक घर को उनकी पसंद की 1 किलो दाल भी उपलब्ध कराएगी ।

राशन कार्ड धारकों को 1000 रुपए की सहायता योजना जल्द करें आवेदन ये है आवेदन की प्रक्रिया

चिकित्सक एवं अन्य मेडिकल स्टाफ बीमा योजना

चिकित्सक एवं अन्य मेडिकल स्टाफ बीमा योजना

इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत सभी कार्यकर्ताओं जैसे डॉक्टर नर्स मेडिकल स्टाफ आशा वर्कर्स व अन्य सभी स्टाफ को सरकार की तरफ से रु 50 लाख तक का बीमा उपलब्ध कराया जाएगा इस योजना को आरंभ करने का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान करना है तथा साथ ही साथ उन्हें करो ना वायरस से लड़ रहे मरीजों की अच्छी देखभाल करने के लिए प्रेरित करना है

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना – Bihar Pravasi majdur sahayata

PM KISAN योजना

PM KISAN योजना

 इस योजना के माध्यम से, किसानों को हर साल ₹6000 मिल रहे हैं, अप्रैल 2020 में इसकी पहली किस्त 2000 रूपये सरकार द्वारा खाते में डाल दी जाएगी ।अनुमान है कि लगभग 8.69 करोड़ किसानों को इससे तुरंत लाभ होने की उम्मीद है।

  • सरकार को उम्मीद है कि मनरेगा के जरिए लगभग 13.62 करोड़ परिवारों को फायदा होगा ।
  • PMGKY के तहत 1 अप्रैल, 2020 से मनरेगा मजदूरी में 20 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।
  • मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ने से प्रत्‍येक श्रमिक को सालाना 2,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा।
  • कुल आठ भागों में किसानों, मनरेगा, विधवाओं, गरीब पेंशनरों, दिव्यांग, जन धन योजना के तहत महिलाओं, उज्जवला योजना के तहत महिलाओं और परिवारों, आजीविका मिशन, महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह, ईपीएफओ, निर्माण श्रमिकों के तहत संगठित श्रमिक और जिला खनिज निधि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से नकद हस्तांतरण किया जाएगा।

स्वयं सहायता समूह योजना


इस योजना के अंतर्गत 63 लाख स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के माध्यम से संगठित महिलाएं 85 करोड़ परिवारों को आवश्‍यक सहयोग देती हैं , कोलैटरल मुक्त ऋण देने की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी ।

  • – गरीबी रेखा से नीचे की आबादी यानी लगभग 3 करोड़ परिवारों को तीन महीने के लिए मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा ।

3 माह का ईपीएफ देगी सरकार

  • -अगले तीन महीनों के लिए भारत सरकार कर्मचारी और नियोक्ता दोनों (12% प्रत्येक), ईपीएफ योगदान का भुगतान करेगी, मुख्य रूप से, यह लाभ उन कंपनियों को मिलेगा जिसमें 100 से कम कर्मचारी कार्य करते हैं तथा 15,000 से कम कमाते हैं।
  • संगठित क्षेत्र के लिए, ईपीएफओ योजना के नियमों में संशोधन किया जाएगा ताकि कर्मचारियों कोअपने खातों से कुल राशि के 75 प्रतिशत का गैर-वापसी योग्य अग्रिम या तीन माह का पारिश्रमिक, इनमें से जो भी कम हो, प्राप्‍त करने की अनुमति दी जाएगी । ईपीएफ के तहत पंजीकृत चार करोड़ कामगारों के परिवार इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण  पेंशन योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण  पेंशन योजना
  • जन धन खाताधारक जो लगभग 40 करोड़ महिलाएं हैं, उन्हें अपने घरों के खर्चों को चलाने के लिए अगले तीन महीनों के लिए 500 रूपये प्रति माह की अनुग्रह राशि दी जाएगी. लोगों को 1 अप्रैल, 2020 से योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है ।
  • अगले तीन महीनों के लिए, दिव्यांग, गरीब वरिष्ठ नागरिक, विधवाओं को, ₹1000 दिए जाएंगे ।

Pm Kalyan yojna apply Kaise kare

हर योजना के आवेदन के लिए अपने स्टेट गवर्नमेंट के आफिसियल योजना से संबंधित वेबसाइटें पर जाकर आवेदन करें ।

If you have any questions related to PM Garib Kalyan Yojana (PMGKY 2020) then ask in comment below. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई प्रशिन आपके मन में हो तो वो आप कमेंट में पुछ सकते हैं । धन्यवाद

Career JANKARI :- सरकारी योजना अपडेट

Related questions :- pm yojna , pm corona yojna , pm garib yojna , pm garib Kalyan yojna apply online , pm Kalyan yojna , pm Kalyan yojna apply , pm garib Kalyan yojna application form , pm garib Kalyan yojna application form download , pm garib Kalyan yojna Official website ,pm yojna 2020 , Sarkari yojna , pm kisan yojna , pm mahila yojna , pm kisan yojna apply , pm corona SAHAYTA yojnaa

x