Sarkari Yojana

बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना : ऑनलाइन आवेदन । एप्लीकेशन फॉर्म

बिहार सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं में से एक है :- {फॉर्म} बिहार अंतर जाति विवाह योजना 2020 , inter cast marriage bihar 2019 , Bihar inter cast marriage yojana, अंतर जाति विवाह योजना बिहार , अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना , Bihar Antarjatiya Vivah Yojana , बिहार अंतर जाति विवाह योजना 2019-20 , बिहार अंतर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना , बिहार अंतरजातीय विवाह योजना, अंतरजाति विवाह योजना प्रोत्साहन योजना बिहार, Inter Cast Marriage Scheme , antarjatiya vivah online form

Table of Contents

बिहार अंतर जाति विवाह योजना

बिहार अंतर जाति विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार राज्य के युवाओं को इंटर कास्ट मैच करने के लिए प्रोत्साहित करने जा रही है ।योजना के तहत राज्य सरकार 2.50 लाख रुपए की सहायता राशि इंटर कास्ट मैरिज करने वाले नवविवाहित दंपति को दिया जाता है।


जहाँ केंद्र सरकार अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन व्यवस्था के अंतर्गत नवविवाहित युगल को ₹ 1,50,000 (₹ एक लाख पचास हजार) देती है, वहीँ विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार नवविवाहित युगल को ₹ 1,00,000 (₹ एक लाख हजार) देती है, वहीँ राज्य सरकार की ओर से ₹ एक लाख दिए जाते हैं ।

अंतर – जातिया विवाह क्या है?

जब दो लोग जो एक धर्म के तो हों लेकिन उनकी जाती और समुदाय अलग हों, शादी करते हैं तो इसे अंतर-जातिया विवाह कहा जाता है।आजकल अंतरजातीय विवाह या इंटरकास्ट मैरिज का प्रचलन शहरीकरण के चलते बढ़ रहा है क्यूंकि ज़यादा से ज़यादा युवा महिला और पुरुष जाति के बंधनों से परे अपनी व्यक्तिगत पसंद से शादी करना चाहते हैं। सर्वोच्च न्यायलय ने भी इसे ‘राष्ट्रहित’ में मानते हुए मान्यता देदी है तथा सरकार द्वारा इस्को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनाई गई है।

बिहार अंतरजातीय विवाह योजना, अंतरजाति विवाह योजना प्रोत्साहन योजना बिहार, Inter Cast Marriage Scheme

मुख्य उद्देश्य :-

समाज में जाति के आधार पर भेदभाव की बुराई को समाप्त करने के लिए “सामाजिक एकता हेतु अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना” की शुरुआत की गयी है। इसके समाज में काफी हद तक सुधार होने की संभावना है ।

Bihar Antarjatiya Vivah Yojana

  • योजना का नाम :- बिहार अंतरजातीय विवाह योजना
  • शुरू की गई योजना :- राज्य सरकार द्वारा
  • लाभार्थी :- अंतर जाति विवाह करने वाले उम्मीदवार
  • सहायता राशि :- 2.50 लाख रुपए
  • योजना का क्षेत्र :- समस्त (बिहार)
  • योजना की देखरेख :- बिहार सरकार द्वारा
Eligibility for Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana :-
  • अनुसूचित जाति (Scheduled caste) :- विवाहित युगल में से एक अनुसूचित जाति का हो और दूसरा गैर अनुसूचित जाति का होना चाहिए।
  • कानूनन विवाह (Legislative marriage) :- विवाह कानून 1955 के अंतर्गत विवाह रजिस्टर होना चाहिए।
  • पहली शादी (First marriage) => विवाहित युगल की पहली शादी होने पर हीं योजना की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी।
  • वार्षिक आय (Annual income) :- नव विवाहित दम्पति की संयुक्त वार्षिक आय रूपए 5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन प्रस्तुत करने का समय (Time of submission of application) :- विवाह के एक वर्ष के अन्दर आवेदन प्रस्तुत करने पर हीं योजना की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी। एक वर्ष के बाद आवेदन मान्य नहीं होगा।
  • योजना का लाभ लेने वाले नवविवाहित दंपतियों में से कोई एक सामान्य कैटेगरी से संबंध रखता हो , जबकि दूसरा अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंध रखता हो !!!
  • योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के स्थाई निवासी ही ले सकते हैं
Required Documents for Inter-caste Marriage Scheme :-
  • विवाह के रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र
  • विवाहित दम्पति के निवास का प्रमाण पत्र।
  • विवाहित युगल में से एक का अनुसूचित जाति होने का प्रमाण पत्र और दूसरे के अन्य जाति के होने का प्रमाण पत्र दोनो को अपनी जाति

  • प्रमाण पत्र को स्वप्रमाणित करना होगा
  • पति – पत्नी के जन्म का प्रमाण पत्र।
  • दम्पति के आय का प्रमाण पत्र
  • पति -पत्नी दोनों की पहली शादी होने का स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र
  • पति -पत्नी के आधार लिंक्ड संयुक्त बैंक खाते का विवरण।

Bihar inter cast marriage yojana

बिहार अंतर जाति विवाह योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • नवविवाहित दंपत्ति का एक साथ पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिहार स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • शादी का कार्ड
  • कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट
  • बैंक अकाउंट
अंतर जाति विवाह योजना बिहार आवेदन प्रक्रिया
  • योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने निकटतम डीसी ऑफिस में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं
  • वहां पर आपको अंतर जाति विवाह योजना से जुड़ी अन्य जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी
  • वहीं पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा
  • उसमें पूछी हुई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद उसे भर दीजिए
  • इसके पश्चात आप के दस्तावेजों की जांच की जाएगी ।
  • अगर सब कुछ सही रहा तो आपको कुछ ही दिनों में अंतर जाति विवाह योजना का लाभ मिल जाएगा । आपके बैंक अकाउंट में।

antarjatiya vivah online form

बिहार अंतरजातीय विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए यहां पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आपको बिहार अंतरजातीय विवाह योजना का एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होगा
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी हुई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद उसे भर दीजिए
  • बिहार अंतर जाति विवाह योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं

Official website :- CLICK HERE


APPLY online :- CLICK HERE

Note :- योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने निकटतम डीसी ऑफिस में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं ।।।



इसी तरह की और भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे –

कैरियर जानकारी – सरकारी योजना

x