Sarkari Yojana

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना – Bihar Pravasi majdur sahayata

bihar pravasi majdur sahayata hetu form , Bihar Pravasi majdur sahayata, Bihar Pravasi majdur sahayata yojna , बिहार प्रवासी मजदूर सहायता हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, प्रवासी मजदूर सहायता हेतु योजना बिहार रजिस्ट्रेशन , Bihar Pravasi Sahayata Yojana Application Form , बिहार प्रवासी मजदूर सहायता हेतु ऑनलाइन आवेदन

Table of Contents

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना

बिहार प्रवासी मजदुर सहायता योजना जैसा की हम सभी जानते हैं , बिहार के लगभग ज्यादातर लोग प्रवासी मजदुर है , जो इस वक़्त मुसीबतो से घिरे हुए है । इस समय लोगो की आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए सरकार ने बहुत से कदम उठाए है , उन्ही में से एक पहल बिहार की वीआईपी पार्टी द्वारा की गयी

इस योजना को प्रवासी मजदुर सहायता के रूप में शुरू किया गया है, इस योजना के तहत आपको सहायता प्राप्त करने के लिए एक आवेदन पत्र भरना है। आवेदन फार्म भरने के लिए आप वीआईपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करके इस योजना के जरिये आप लगभग 1000 रूपये तक की सहायता प्राप्त कर सकते है।

घर वापसी प्रवासी मजदुर / स्टूडेंट्स बिहार – Bihar Migrant Workers Online Registration Form

बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप – Bihar Corona Sahayata App Download

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना | बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना | बिहार प्रवासी मज़दूर सहायता योजना | बिहार प्रवासी मजदूर सहायता pravasi majdor sahayata yojana | प्रवासी श्रमिक सहायता योजना

Bihar Pravasi majdur sahayata

बिहार प्रवासी मजदुर सहायता योजना

  • योजना संचालित :- VIP party
  • योजना का लाभ :- बिहार राज्य के प्रवासी मजदूर
  • योजना का लाभ :- लाभार्थियों बिहार का निवासी बिहार के अलावा अन्य राज्यों में फंस गया
  • राहत राशि :- 1000 / – रु।
  • पंजीकरण की प्रक्रिया :- ऑनलाइन
  • फंड ट्रांसफर का तरीका :- प्रत्यक्ष लाभ अंतरण / डीबीटी

अगर आप बिहार के स्थायी निवासी है , तथा उन मजदूर में शामिल हैं जो कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लगाए गए लोक् डाउन की स्थिति में दूसरे राज्यों में फंसे हुए है। तब आप विकास मेल इंसान पार्टी के द्वारा शुरू की गयी 1000 रूपये सहायता योजना का लाभ ले सकते हैं।

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता हेतु योजना के लाभ

  • विकासशील पार्टी (वीआईपी) द्वारा इस योजना की शुरुआत ऐसे समय में की गयी है , जब लॉक -डाउन की स्थिति में मजदूरों को खाने-पीने की समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कही भी जाने की आवश्यकता नहीं है आप जहा है वही से ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • वर्तमान लॉक-डाउन की स्थिति में बिहार के बाहर रह रहे प्रवासी मजदूर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सभी प्रवासी मजदूर को आवेदन के बाद सत्यापन किये जाने की स्थिति में 1000 रूपये सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप – Bihar Corona Sahayata App Download

राशन कार्ड धारकों को 1000 रुपए की सहायता योजना जल्द करें आवेदन ये है आवेदन की प्रक्रिया

Eligibility & Required Documents for Bihar Pravasi Majdur Sahayata Yojana


  • आवेदक मजदुर बिहार राज्य के बाहर अन्य किसी राज्य में फंसे हुए हो
  • आवेदनकर्ता बिहार राज्य का नागरिक होना चाहिए
  • जिस बैंक में आपका Bank Account है उसका Account Numbr & IFS Code की जानकारी देनी होगी , जिससे की सहायता राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ।
  • आधार कार्ड की फोटो प्रतिलिपि ।
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • WhatsApp number

Bihar Pravasi Majdur Yojana Apply Online 2020

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में दुसरे राज्य में रुके हुए बिहार के मजदूर को आर्थिक मदद और सहायता प्रदान करने के लिए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बहुत सारे कदम उठाये गए हैं। इसके अलावा कई राजनितिक डाल भी दुसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की मदद करने के लिए सामने आये हैं, विकासशील इंसान पार्टी ने आर्थिक सहायता देने की पहल की है । इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आनलाइन फार्म भरना होगा । इस योजना के लाभ उठाने के लिए आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है , बस आनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है।

Pravasi Majdur sahayata

आवश्यक दस्तावेजों

  • आवेदक का पता प्रमाण
  • आधार कार्ड।
  • बैंक खाता संख्या
  • Ifsc code
  • आवेदक का फोटो।
  • मोबाइल नंबर

घर वापसी प्रवासी मजदुर / स्टूडेंट्स बिहार – Bihar Migrant Workers Online Registration Form

बिहार के प्रवासी मजदुर लोगों को 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। Party के पास सीमित संसाधन हैं इसलिए नागरिक जो वास्तव में भोजन और धन के लिए संघर्ष कर रहे हैं , वो इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन निचे दिए गए लिंक से कर सकते हैं।

Bihar Pravasi Majdur sahayata Hetu form


  • इस योजना के तहत वीआईपी पार्टी के द्वारा राज्य के प्रवासी मजदूरों को दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ।
  • इसलिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकॉउंट आधार कार्ड से लिंक होनी चाहिए ।
  • आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्रस्तुत किए जाते हैं और इस प्रकार सभी आवेदकों को अंदर रहने और वहां से आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
  • ऑनलाइन आवेदन जिला समिति द्वारा जांचे और सत्यापित किए जाएंगे और उसके बाद ही निधि लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी

VIP Party द्वारा बिहार के दूसरे राज्यों में फसे प्रवासी मजदूरों को सहायता राशि रु. 1000/ – दी जाने की घोषणा की है, इस राशि को प्राप्त करने के लिए Bihar Pravasi Majdur Sahayata Registration का होने आवश्यक है । रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फ्लो करें !!!!

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता हेतु योजना में आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ?

  • सर्वप्रथम आवेदक को VIP Party की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको नीचे Help me VIP का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
Bihar Pravasi majdur sahayata
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कम्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा ।
  • आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम , पता , मोबाइल नंबर ,डिस्ट्रिक्ट ,स्टेट , बैंक अकाउंट नंबर ,बैंक का नाम आदि भरनी होगी ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा ।
  • पार्टी आपके आवेदन को प्रमाणित कर देगी और सही पाए जाने पर लाभ राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।

Bihar pravasi majdur sahayata hetu form :- Click here

बिहार प्रवासी मजदूर सहायता योजना में आवेदन कैसे करें स्टेप बाई स्टेप जानकारी के लिए नीचे दिए गए विडियो पर क्लिक करें

https://youtu.be/7N7e1V4T3Z4

latest Bihar sarkar Corona SAHAYTA yojnaa

राशन कार्ड धारकों को 1000 रुपए की सहायता योजना जल्द करें आवेदन ये है आवेदन की प्रक्रिया

बिहार आंगनवाड़ी सहायता योजना – Bihar Anganwadi Corona Sahayata online Apply

बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप – Bihar Corona Sahayata App Download

अधिक जानकारी के लिए vip party के आफिसियल वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी चेक करें ।

धन्यवाद

CAREER JANKARI :- सरकारी योजना

Related questions :- vipparty.in Majdur Sahayata Portal,Bihar Pravasi Majdur Sahayata Hetu , Bihar Pravasi Mazdoor Sahayata लिंक Available Apply Online , Vip party 1000 Corona Sahayata Yojana, बिहार प्रवासी मजदूर सहायता हेतु योजना आवेदन, Bihar Pravasi Sahayata Yojana Application Form, बिहार प्रवासी मजदूर सहायता हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रकिया, Pravasi Majdur Sahayata Portal , VIP party Corona SAHAYTA , vip party Bihar , VIP party Corona SAHAYTA yojnaa apply , vip party Corona SAHAYTA yojnaa online form

x