Sarkari Yojana

बिहार राशन कार्ड फॉर्म : ऑनलाइन आवेदन , Bihar Ration Card

Bihar Ration Card Yojana , bihar ration card download , बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन , बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन , बिहार ऑनलाइन राशन कार्ड फॉर्म , बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण , बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई ,, राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई , bihar rashan card , bihar rashan card online , bihar ration card list , Apply new ration card bihar , Bihar ration card apply in hindi , बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक , नए राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र , नया राशन कार्ड कैसे बनाएं , New Ration card pdf form

बिहार राशन कार्ड फॉर्म : ऑनलाइन आवेदन , Bihar Ration Card
बिहार राशन कार्ड फॉर्म : ऑनलाइन आवेदन , Bihar Ration Card

Bihar Ration Card Yojana

आज हम आपको बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना Bihar Ration Card Yojana के बारे में विस्तार से बताएंगे ।

बिहार राज्य खाद्य आपूर्ति निगम लिमिटेड का गठन कम्पनी अधिनियम ,1956 के अन्तर्गत 2 अप्रैल 1973 को किया गया था। भारत सरकार द्वारा संचालित – खाध एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार भारत की सबसे बड़ी जन-वितरण प्रणाली में से एक है। जिसके द्वारा प्रदेश के नागरिकों को गेहूँ, चावल इत्यादि का वितरण किया जाता है। बिहार में 45,000 से भी ज्यादा सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से अन्त्योदय एवं बीपीएल कार्ड धारक करीब 8.57 करोड़ नागरिकों को राशन वितरित किया जाता है।

बिहार सरकार ने अब एक नई पहल शुरू की है , इस योजना के तहत अब बिहार के लोग घर बैठे ही ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं । क्योंकि आजकल के समय में बिना राशन कार्ड के बिना कोई भी काम संभव नहीं है, सरकार द्वारा दिया गया राशन कार्ड से कई सरकारी काम होते हैं , इसलिए आज के समय में राशन कार्ड का होना बहुत जरूरी है।

बिहार नया राशन कार्ड अप्लाई


राशन कार्ड की 3 श्रेणियां होती है ।

  • अत्यधिक गरीबी/ अंतोदय
  • गरीबी रेखा के नीचे/ BPL
  • गरीबी रेखा से ऊपर /एपीएल/APL
  • इन सभी श्रेणियों के आधार पर ही राशन कार्ड बनाए जाते हैं जो व्यक्ति जितना गरीब होगा उसका उस तरह का राशन कार्ड मिलेगा।।।
Bihar Ration Card
Bihar Ration Card

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • बिहार ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन करने के लिए फैमिली के मुखिया की फोटो कॉपी होनी अनिवार्य है।
  • आवेदन करने के लिए बिजली का बिल होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड भी होना अनिवार्य है।
  • पैन कार्ड भी होना चाहिए
  • आवेदन करने के लिए गैस कनेक्शन की कॉपी भी होनी चाहिए
  • आवेदनकर्ता के पास किसी भी बैंक अकाउंट का नंबर भी होना चाहिए।

जरुरी पात्रता :-


  • भारत का नागरिक होना अनिवार्य है
  • स्थायी निवास का प्रमाण
  • इससे पहले कभी राशन कार्ड नहीं प्राप्त करा हो।

राशन कार्ड के फायदे :-

  • स्कूल में दाखिले हेतु
  • निवास प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
  • मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु
  • पेंशन योजना के आवेदन हेतु
  • अन्य Government Scheme के आवेदन हेतु
  • राशन कार्ड का उपयोग पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाणपत्र और अन्य कानूनी दस्तावेजों के आवदेन के लिए भी किया जा सकता है।
  • एलपीजी के नए कनेक्शन के लिए, आपके पास बिहार राशन कार्ड का होना जरूरी है।
  • बैंक अकाउंट खोलने के लिए।
  • लाइफ इन्शुरेन्स निकालने के लिए
  • निजी तथा सरकारी कार्यालयों में

नया राशन कार्ड कैसे बनाएं ?

नया राशन कार्ड आन-लाइन व आफलाइन दोनों तरह से आवेदन करके बनवाया जा सकता है। दौनो विधियां नीचे डिटेल में दी गई है।

  • आनलाईन आवेदन
  • आफ लाईन आवेदन

बिहार राशन कार्ड फॉर्म पीडीएफ, आवेदन पत्र ऑफलाइन / Download


click here :- Download Bihar ration card / cheak ration card list
राशन कार्ड आफलाइन आवेदन प्रक्रिया

बिहार राशन कार्ड फॉर्म पीडीएफ, आवेदन पत्र ऑफलाइन
उम्मीदवार बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले निम्नलिखित आवश्यक बातें जान ले:

  • सभी उम्मीदवार किसी भी सर्कल कार्यालय / S.D.O कार्यालय से नए राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
  • परिवार के मुखिया की पासपोर्ट आकार की Gazetted officer / MLA / MP / Municipal Councillor द्वारा सत्यापित एक फोटो होनी चाहिए।
  • उसके पास निवास का प्रमाण और पिछले राशन कार्ड (यदि कोई हो) का विलोपन प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • यदि किसी उम्मीदवार के पास निवास प्रमाण उपलब्ध नहीं है, तो सर्कल एफएसओ / एस.आई. / एम.ओ. स्पॉट इंक्वायरी करके पड़ोस में से 2 लोगों की गवाही, बयान दर्ज करेगा।
  • राशन कार्ड को पूरा करने में निर्धारित समय आमतौर पर 15 दिन का होता है जो हर राज्य के अनुसार अलग-अलग है।

खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जारी करने की प्रक्रिया :–

  • बिहार राशन कार्ड के आवेदन के बाद, बिहार राशन कार्ड जारी करने वाला प्राधिकारी आवेदन फॉर्म में दिए गए विवरणों की पुष्टि करेगा।
  • खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक या अधिकारी आपके आवेदन पत्र के सत्यापन के लिए आपके घर आएंगे और वे आवश्यक जांच भी करेंगे।
  • जाँच और सत्यापन के बाद, विभाग आपका बिहार राशन कार्ड अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करेगा।

राशन कार्ड में सुधार :-

राशन कार्ड में निम्न सुधार किया जा सकता है –

  • नाम में सुधार
  • अपडेट करें और नाम बदलें
  • राशन कार्ड में पता बदलें।
  • राशन कार्ड में सदस्यों को जोड़ना या हटा देना
  • घर के मुखिया के विवरण में संशोधन
  • बिहार राज्य सरकार राशन कार्ड के बारे में विभिन्न ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की हैं, आप पुराने राशन कार्ड में सुधार कर सकते हैं।
  • संशोधन के मामले में आपको सुधार आवेदन फार्म भरना होगा ।
  • आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होगें और राशन कार्ड कार्यालय के पास आईडी जमा करना होगा।
  • सत्यापन के विवरण के बाद अद्यतन किया जाएगा और पुराने राशन कार्ड की जगह एक डुप्लिकेट राशन कार्ड जारी किया जाएगा।

बिहार राशन कार्ड योजना आवेदन शुल्क –

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन
Ftबिहार राशन कार्ड ऑनलाइन
  • राशन कार्ड बनाने के लिए शुल्क 3 रुपये से लेकर 45 रुपये तक लिया जाता है। सभी राज्यो का शुल्क अलग – अलग होता है।
  • कुछ राज्यो में तत्काल बिहार राशन कार्ड बनाने के लिए अतरिक्त शुल्क 100 रुपये तक लिया जाता है।
  • आप बिहार खाद्य और आपूर्ति विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

Bihar ration card apply in hindi

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

  1. बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें ।
  2. वेबसाइट खुल जाने पर आपको बिहार राशन कार्ड का फॉर्म दिखाई देगा ।
  3. इस फॉर्म को डाउनलोड करके आपको इसमें अपने घरों के सदस्यों की पूरी जानकारी भरनी होगी ।
  4. कृपया ध्यान रहे एक सदस्य का नाम केवल एक ही बार आएगा।
  5. यदि आप इसको दोबारा भरते हैं तो आपका फॉर्म गलत माना जाएगा ।
  6. बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन भरते समय आपको सबसे पहले इसमें अपने आप को रजिस्टर करवाना होगा ।
  7. जिसके लिए आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगेंगे।
  8. मोबाइल नंबर मरने के बाद अपने फोन पर एक ओटीपी नंबर आएगा।
  9. इस नंबर को आपको अपने रजिस्ट्रेशन करते समय फिल करना होगा।
  10. आप इस ओटीपी को डालेंगे आपकी रजिस्ट्रेशन पूरी हो जाएगी ।
  11. इसके बाद आपको ईमेल ID और पासवर्ड बना देगा !!!
  12. इसके बाद आप अपनी पूरी डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं ।
  13. साथ में स्कैन करके एक फोटो फोटो कॉपी लगा सकते हैं ।।
  14. सारी प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए ।
  15. इसके बाद आपका बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म भरा हुआ माना जाएगा ।‌‌‌
  16. इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास संभाल कर रख सकते हैं ।।
  17. बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपका राशन कार्ड 15 दिन के अंदर आपके घर पर पहुंच जाएगा| आप इसको बिहार राशन कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं यह बहुत ही आसान तरीका है।।।
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन – CLICK HERE


Official website :- CLICK HERE

New Ration card pdf form

bihar ration card list

बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें

  • सबसे पहले बिहार राज्य खाद्य और असैनिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक

  • Ration Card Details पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर जिलों की एक सूची दिखाई देगी।
  • आप अपने जिले का चयन करें और उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद (Block / तहसील ) सूची आपकी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी।
  • Block / तहसील का चयन करें और उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद, उचित मूल्य की दुकान की सूची आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • फिर,अपनी उचित मूल्य की दुकान का चयन करें और इसके FPS ID पर क्लिक करें।
  • इसके बाद,लाभार्थी सूची आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी जिसमें परिवार के मुखिया का नाम दिया होगा।
  • उसके बाद,अपने परिवार के मुखिया का चयन करें और बिहार राशन कार्ड नंबर या आरसी नंबर पर क्लिक करें।
  • अंत में, लाभार्थी के बिहार राशन कार्ड का पूरा विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आप इस विवरण का एक प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड विभाग सम्पर्क सूत्र

बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड

पता: पूर्व बोरिंग नहर रोड, बुद्ध कॉलोनी, पटना, बिहार 800001

संपर्क नंबर: 1800 – 3456 – 194



बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाएं :-

  1. बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना : ऑनलाइन आवेदन । एप्लीकेशन फॉर्म
  2. Bihar Diesel Anudan Yojana : डीजल अनुदान फॉर्म Online
  3. बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – ऑनलाइन आवेदन
  4. बिहार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, बेरोजगारी भत्ता 1000 रुपए
  5. MNSSBY Kya hai – mnssby in hindi
  6. Bihar Scholarship 2019 OBC/SC/ST ऑनलाइन आवेदन
  7. Bihar Student Credit Card Yojana (BSCC) apply online
  8. बिहार एससी-एसटी उद्यमी योजना : ऑनलाइन आवेदन , एप्लीकेशन फॉर्म


इसी तरह की और भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे –

कैरियर जानकारी – सरकारी योजना

x