Sarkari Yojana

बिहार स्कॉलरशिप 2020 OBC/SC/ST ऑनलाइन आवेदन – Bihar Scholarship Apply 2020

Bihar Scholarship Apply 2020 , बिहार स्कॉलरशिप 2020 , बिहार स्कालरशिप लास्ट डेट 2020 , bihar scholarship list , बिहार स्कॉलरशिप फॉर्म , बिहार बोर्ड स्कालरशिप, Bihar Scholarship Online Apply , कल्याण विभाग बिहार स्कालरशिप , बिहार बोर्ड फर्स्ट डिवीज़न स्कालरशिप 2020 , bihar scholarship 2020online , बिहार स्कालरशिप 2020 ऑनलाइन लास्ट डेट

Table of Contents

बिहार छात्रवृति स्कीम

हमारे प्यारे विद्यार्थी हम आपको कल्याण विभाग , बिहार स्कालरशिप ,bihar scholarship 2020 hindi के बारे में विस्तार से जानें व जल्द आवेदन करें ।

SC, ST, OBC, General और Minority समुदाय के छात्रों को Upto 70% छात्रवृत्ति (रूपये 60,000-70,000 रू. तक ) प्रति वर्ष दिया जाएगा l इस के अतिरिक्त, विद्यार्थी    के बारे में बता रहे हैं |नीचे हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहे हैं इनको ध्यान पूर्वक पढ़ें

बिहार स्कॉलरशिप योजना की पूरी जानकारी जैसे की योग्यता, आवेदन, दस्तावेज (Bihar Scholarship Scheme Registration, Eligibility criteria , Documents) आदि की जानकारी इस पोस्ट में दी हुई है। अतः इस पोस्ट को को ध्यान पूर्वक से पढ़े :-

Bihar Scholarship Apply 2020

बिहार स्कॉलरशिप 2020 ओबीसी एससी एसटी के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं| जो भी आवेदनकर्ता बिहार छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन पत्र देना चाहता है , समाज कल्याण विभाग बिहार राज्य में हाल में ही ध्यान छात्रवृत्ति 2019 के बारे में अधिसूचना जारी कर दी है । जो पूर्व मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक अंडर ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स आई कर रहे हैं , इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ST OBC अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्र बनाए गए हैं।

Bihar Scholarship Apply 2020

छात्रवृत्ति का लाभ और टेक्निकल ITI , Medical / Nursing संस्थानों के छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा । इसके अलावा तकनीकी संस्थानों में छात्र-छात्राओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा ।

बिहार स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड|Bihar Scholarship 2020 Application Form download

Bihar Scholarship Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • 12वी के मार्कशीट – यदि आवेदक मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप लेना चाहते है ,तो उन्हें 80% अंक वाली मार्कशीट की जरुरत पड़ेगी।
  • जाति प्रमाण पत्र – यदि आवेदक किसी आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है , तो उन्हें अपना जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • आय प्रमाण पत्र – यदि आवेदक गरीबी रेखा के नीचे है ,और छात्रवृत्ति (Scholarship) के लिए आवेदन करना चाहते है तो उन्हें अपना आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • बिहार का मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • बैंक खाते की जानकारी –  स्कॉलरशिप (Scholarship) की धनराशी बैंक खाते में ही आएगी।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (Passport-size Photograph)

List Of Bihar Scholarship 2020

The following list of scholarships are available in Bihar state:-

  • Post matric scholarship for BC-EBC        
  • ST and SC Post Matric Scholarship         
  • Chief Minister KanyaUtthanYojna (Graduation)       
  • Chief Minister Kanya Intermediate 
  • Mukhyamantri  MedhaVritiYojna (Madhyamika +2)  
  • MukhyamantriBalak/Balika ProtsahanYojna

  • Other Backward Classes Pre-Matric (Scholarship) Scheme
  • Other Backward Classes Post-Graduation Scholarship Scheme
  • Professional scholarship
  • Pre-Exam Training Center 
  • Examination fee reimbursement 
  • Chief Minister’s extremely backward class meritorious scheme 
  • Chief Minister Backward Class MeritocracyScheme 

Bihar Scholarship Scheme 2020

नेशनल स्कालरशिप पोर्टल ने बिहार राज्य में पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गयी थी। वे उम्मीदवार जो भी स्कालरशिप चाहते हैं उनको रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होता है। Bihar Scholarship के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता की जाँच भी अवश्य कर लें। बिहार स्कालरशिप 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें ।

Course Bihar Scholarship

Polytechnic, ITI , Engineering (B.Tech), Hotel Management, BBA/BCA, MBA, MCA, B. Pharma, Fashion Designing, B.Sc. Agriculture, B.Tech. Agriculture, B.Tech. Mining, Poly. Mining , BSC , BCOM etc…

बिहार स्कॉलरशिप राशि

For intermediate / I.A/ I.S.C/ I.COM/ any equal courses Rs. 2000/-
Graduate courses like B.A/ B.SC/ B.COM/ Any equal course Rs. 5000/-
Post Graduate M.A./ M.SC/ M.COM/ M. Phil/ Ph. D / Any equal course Rs. 5000/-
I.T.I Course Rs. 5000/-
Three year Diploma Rs. 10000/-
Engineering/ Medical/ Management / Any equal course Rs. 15000/-

Bihar Scholarship Yojana 2020

बिहार सरकार द्वारा गरीब, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए बिहार स्कॉलरशिप योजना (Bihar Scholarship Yojana 2020) का शुरुआत किया है। योजना के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

बिहार स्कॉलरशिप 2020 पात्रता

  • आवेदनकर्ता बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदनकर्ता मान्यता प्राप्त स्कूल कॉलेज या यूनिवर्सिटी से होना अनिवार्य है|

बिहार स्कॉलरशिप 2020 पात्रता

  • आवेदनकर्ता बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • आवेदन कर्ता की सलाना आय ढाई लाख और ऊपर से नीचे होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता मान्यता प्राप्त स्कूल कॉलेज या यूनिवर्सिटी से होना अनिवार्य है।
  • एक परिवार से 2 कंडीडेट इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
  • आवेदनकर्ता एससी ओबीसी एसटी अल्पसंख्यक होना अनिवार्य है ।

PM Scholarship Scheme 2020 : प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन

बिहार में सभी श्रेणियों के लिए संयुक्त परामर्श बोर्ड (CCB) छात्रवृत्ति


  • कॉलेज / विश्वविद्यालय स्तर (डिप्लोमा स्तर, डिग्री स्तर या स्नातकोत्तर स्तर) पर अध्ययन करने वाले छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • उसे पिछली योग्यता परीक्षा में कम से कम 40% से 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना – PM Garib Kalyan Yojana 2020

बिहार स्कॉलरशिप 2020 जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य हैं।
  • आवेदन करने के लिए बिहार का बोनाफाइड होना अनिवार्य है ।
  • आवेदन कर्ता के पास आय प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए जाति प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता कॉलेज या स्कूल से पढ़ रहा है, उसकी मान्यता प्राप्त मार्कशीट होना अनिवार्य है।
  • आवेदन कर्ता की दो पासपोर्ट साइज फोटो भी होनी चाहिए।
Bihar Ration Card List 2020 [New] बिहार राशन कार्ड सूची

बिहार स्कॉलरशिप योजना की विशेषताएं (Bihar Scholarship Scheme Features)

  • छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए :- यह योजना बिहार के सभी गरीब एवं योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति (Scholarship) प्रदान करने के लिए शुरू की गई हैं, ताकि वे छात्र अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने की इच्छा को पूरा कर सकें ।
  • योजना में श्रेणियां :- इस योजना में 5 श्रेणियां निर्धारित की गई हैं , वे 5 श्रेणियां इंटरमीडिएट या आईए / आईएससी / आईसीओएम, ग्रेजुएशन कोर्सेज, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज, आईटीआई कोर्सेज, 3 साल का डिप्लोमा और इंजीनियरिंग या मेडिकल या मैनेजमेंट आदि है ।इन श्रेणियों के आधार पर छात्रों को अलग – अलग प्रकार से छात्रवृत्ति (Scholarship) प्रदान की जाएगी ।
  • ऑनलाइन प्रक्रिया :- इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया हैं, इसमें आवेदन करने के लिए कोई ऑफलाइन प्रक्रिया नहीं दी गई है ।
  • गरीब छात्र :- इस योजना में बिहार के वे सभी गरीब छात्रों को मदद हो सकती हैं , जो कि पढ़ाई में अच्छे होने के बाद भी अपनी उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं, इसलिए इस योजना में अलग – अलग श्रेणियों के आधार पर एसटी, एससी, ओबीसी एवं ईबीसी छात्रों को शामिल किया गया हैं ।

प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना 2020 – ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म – Pradhan Mantri Dhan Laxmi Yojana

Bihar Scholarship Yojna 2020

बिहार स्कॉलरशिप योजना ( Bihar Scholarship Yojna 2020 ) के जरिए सरकार ऐसे सभी छात्रों की मदद करना चाहती है , जो की पढाई में अव्वल है |लेकिन वित्तीय रूप से कमजोर होने के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे है। योजना के जरिये SC/ ST/ OBC के छात्रों को कुल फीस का 60-70 प्रतिशत फीस अर्थात लगभग 60 से 70 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। तो देर किस बात की जल्दी करें आवेदन ।

Bihar Scholarship List

  • Post Matric Scholarship (PMS) For OBC/ SC/ ST Students, Bihar
  • Pre-Matric Scholarship for OBC Students
  • Chief Minister Medhavi Yojana for EBC/ BC Students, Bihar
  • Combined Counselling Board (CCB) Scholarship, Bihar
  • BTSE Bihar Talent Search Examination

MNSSBY Kya hai – mnssby in hindi ( Bihar STUDENT Credit card )

बिहार स्कॉलरशिप की महत्वपूर्ण जानकारी (Bihar Scholarship 2020 )


  • बिहार स्कॉलरशिप योजना के लिए आपको रजिस्ट्रेशन (Bihar Scholarship Registration) करना जरूरी है।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र भरना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद काउंसलिंग लेटर अवश्य डाउनलोड कर ले।
  • छात्रों को 30000 से 70000 रु. की छात्रवृत्ति कॉलेज फीस के रूप में दी जाएगी।
  • CCB (Combined Counseling Board) द्वारा निर्धारित फीस के अलावा कोई अन्य फीस छात्र से नहीं ली जाएगी।
  • बिहार स्कॉलरशिप योजना के जरिए स्कॉलरशिप, कोर्स एवं उसके अवधि के अनुसार 1 लाख से 3 लाख तक की सहायता छात्र को मिलेगा ।

Documents Required

Following documents are required for applying scholarship 2020

  • Educational certificates.
  • Income proof
  • Caste certificate
  • Domiciled certificate
  • Bank account details
  • Aadhaar card.
  • Receipt of course
  • Passport size photographs
Bihar Ration Card List 2020 [New] बिहार राशन कार्ड सूची

बिहार स्कॉलरशिप 2020 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • यदि आप पहली बार के लिए अप्लाई कर रहे है तो सबसे पहले आपको “New Student” पर क्लिक करके Register ID बनानी होगी। और  यदि आप रजिस्टर कर चुके है तो आपको Application ID aur Passward भरना होगा ।

Click here 👉👉👉


Click :- Apply Bihar scholarship 2020

  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा इसमें आपको अपनी पूरी जानकारी सही सही भरनी होगी।
  • बिहार छात्रवृत्ति पंजीकरण के पूरा होने के बाद, स्थायी पंजीकरण आईडी उत्पन्न हो जाएगी ।
  • इसका उपयोग नवीकरण और बिहार छात्रवृत्ति आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – ऑनलाइन आवेदन

important Point :-

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के समान, श्रम और रोजगार मंत्रालय 11 वीं कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर स्तर (डिप्लोमा पाठ्यक्रम सहित) में पढ़ने वाले छात्रों के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान करता है, जो बीड़ी / सिने / पीओएमसी / एलएसडीएम श्रमिकों के वार्ड हैं। इस योजना के तहत चुने गए मेधावी छात्रों को 15,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति मिलेगी।

Helpline Number: – (0612) 2233-333 (8 AM to 8 PM)

Conclusion :-

दोस्तों बिहार स्कॉलरशिप  OBC/SC/ST ऑनलाइन आवेदन 2020 के बारे में जानकारी कैसी लगी , आप हमें कमेंट करके बता सकते है ,  इससे संबंधित कोई प्रश्न आपके दिमाग में चल रहे हैं, तो आप पूछ सकते हैं ।हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे , आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हैं|धन्यवाद :- सरकारी योजना अपडेट

x