Education News

यूक्रेन से लौटे छात्रों को डॉक्टर बनाने की व्यवस्था करेगा सरकार : केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा , MBBS

केंद्र सरकार ने यूक्रेन से वापस लाएं गए भारतीय छात्रों की शिक्षा की व्यवस्था भारत में करने की तैयारी कर रही है | केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को लोकसभा में यह कहा है कि यूक्रेन से जो भी छात्र वापस लाए गए हैं | उन भारतीय छात्रों के लिए डॉक्टर बनाने के लिए सरकार की तरफ से हरसंभव व्यवस्था किया जाएगा , उन्होंने यह कहा है कि छात्रों को या भरोसा दिल आया है, कि उनके लिए सरकार की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है | प्रश्नकाल में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए शिक्षा मंत्री ने यह जवाब दिया है | छात्रों के लिए आप ही बेहतर साबित हो सकता है वे अब यहां पर ही पढ़ाई कर पाएंगे |

Indian mbbs student return from Ukraine

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि हम सभी लोग इसी में लगे हुए हैं , फिलहाल या संकट का समय है तो ऐसे में यूक्रेन से सुरक्षित वापस लौटे छात्रों को संभालने और उन्हें दहशत से बाहर निकालने का समय है | उन्होंने कहा है कि सरकार छात्रों के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश कर रही है और जल्द ही इसके लिए कोई वैकल्पिक रास्ता निकाला जाएगा |

ऐसा शिक्षा मंत्री के द्वारा कहा गया है कि सरकार उनके लिए व्यवस्था कर रही है जो भी हो सके मैं आपको बता दे की पहले ही एनएमसी के अनुसार जो भी छात्र वहां से एमबीबीएस कंप्लीट कर चुके थे | उनके लिए भारत में इंटर्नशिप करने की इजाजत दे दी गई है | अब वहां से प्रेम से एमबीबीएस की कोर्स कंप्लीट की है | छात्र भारत में इस समय इंटर्नशिप कर सकते हैं , बाकी छात्र जोकि अभी यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई शुरू नहीं किए थे , या फिर भी बीच में ही है, जिनका कोर्स अभी कंप्लीट नहीं हुआ था | उनके लिए चिंता का विषय बन गया था | मगर सरकार की तरफ से यह जानकारी आई है कि वे उन छात्रों के लिए जल्द से जल्द हर संभव व्यवस्था करेगी |

x