Sarkari Yojana

लाड़ली लक्ष्मी योजना : ऑनलाइन आवेदन , एप्लीकेशन फॉर्म Ladli Laxmi Yojana

मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना , Ladli Laxmi Yojana , मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना 2020 , लाड़ली लक्ष्मी योजना , MP लाड़ली लक्ष्मी योजना ,लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश pdf , लाड़ली लक्ष्मी योजना in mp , MP Ladli Lakshmi Yojana in Hindi

मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना

मध्य प्रदेश सरकार ने लड़कियों के लिए एक अच्छी योजना शुरू की है , इस योजना का नाम लाडली लक्ष्मी योजना है । इस योजना का मकसद लड़कियों के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाना है । लाडली लक्ष्मी योजना में लड़कियों की शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए चलाई जा रही है।

कब शुरू हुई थी लाडली लक्ष्मी योजना?

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2007 से की थी , करीब एक दशक पुरानी इस योजना के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं ।लाडली लक्ष्मी योजना की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है , कि मध्य प्रदेश के बाद इस योजना को 6 अन्य राज्यों ने भी अपने यहां लागू किया है।।।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत किस्त

  • लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिका के नाम से, पंजीकरण के समय से लगातार पांच वर्षों तक 6-6 हजार रूपए मध्यप्रदेष लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किये जाऐगें ।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना की कुल राशि 30000 रूपए बालिका के नाम से जमा किये जाऐगें।
  • बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर रू.2000, कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर रू.4000, कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर रू.6000 रूपए दिए जाएगे ।
  • इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर रू.6000 ई-पेमेंट के माध्यम से किया जावेगा।
  • इस योजना का अंतिम भुगतान रूपये 1 लाख बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर तथा कक्षा 12 वीं परीक्षा में सम्मिलित होने पर भुगतान की जावेगी|
  • किन्तु शर्त यह होगी कि बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु के पहले नहीं होना चाहिए |अगर आप इससे पहले बालिका का विवाह करते है तो आप इस योजना का बाकि बचा हुआ पैसा नहीं ले पाएगे ।
इस राशियों को किश्तों के रूप में दिया जाएगा , ये है :-

  • पहली किश्त: लड़की के परिवार को पहला किश्त तब प्राप्त होगा जब लड़की कक्षा 6 में पहुंचेगी. इस समय मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से परिवार को 2000 रूपए का सहायता प्राप्त होगा|
  • दूसरी किश्त: इस योजना में दूसरा किश्त तब प्राप्त होगा जब लड़की का प्रवेश कक्षा 9 में कराया जायेगा. इस समय लड़की के परिवार को 4,000 रूपए की सहायता प्राप्त हो सकेगी|
  • तीसरी किश्त: इस योजना में तीसरा किश्त 11 वीं कक्षा में प्राप्त हो सकेगा. इस समय सरकार के द्वारा लड़की के परिवार को 7,500 रूपये का सहायता प्राप्त हो सकेगा|
  • चौथी किश्त: मध्यप्रदेश की सरकार चौथे किश्त के दौरान लड़की को प्रति महीनें 200 रूपए प्रदान करेगी. जो राशि लाभार्थी लड़की को 12 वीं के बाद की शिक्षा प्राप्त करने में मदद प्रदान करेगी|
  • पांचवी किश्त: यदि कोई लड़की 21 वर्ष की आयु में भी अविवाहित है, और उच्च शिक्षा की इच्छा जताती है, तो सरकार की तरफ से अंतिम तौर पर 1 लाख रूपए का मदद प्राप्त हो सकेगा. इस पैसे का प्रयोग उच्च शिक्षा के लिए किया जा सकेगा|

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता

  • जिस बालिका के माता- पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों |
  • सरकार को किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं !
  • द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पहले माता पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो मतलब वह परिवार नियोजन का हिस्सा हो की हमे बस एक बालिका और एक बालक ही हो !
  • सबसे पहले प्रसव की प्रथम बालिका जिसका जन्म 1- 4-2008 के उपरांत हुआ हो, परन्तु दूसरे प्रसव के दौरान परिवार नियोजन अपनाना अनिवार्य होगा

  • हितग्राही की आंगनवाड़ी केन्द्र में उपस्थिति नियमित होना चाहिए तभी इस योजना का लाभ मिल सकेगा !
  • जिस परिवार में प्रथम बालक अथवा बालिका है, तथा दूसरे प्रसव पर दो जुड़वां बच्चियां जन्म लेती हैं, तब दोनों जुड़वां बच्चियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा !
  • यदि आपके परिवार ने किसी अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो भी आप उसे प्रथम बालिका मानते हुए योजना का लाभ ले सकते हे पर आपके पास उस बालिका को गोद लेने का कोई प्रमाण होना चाहिए !
  • अगर किसी आकस्मिक दुर्घटना में बालिका के माता- पिता की मृत्यु हो जाती है तो इस दशा में बच्ची की उम्र पांच साल होने तक भी आवेदन पत्र लाड़ली लक्ष्मी योजना में प्रस्तुत किया जा सकता है !
  • अगर प्रथम प्रसूति के समय आपको एक साथ तीन लड़कियो का जन्म होता है !
  • तो भी आप तीनों बच्चियों का लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते है तथा उन तीनो लड़कियों का जीवन सफल बना सकते है !

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक कागजात

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता / पासबुक की फोटो कॉपी
  • परिवार नियोजन प्रमाण पत्र (दूसरा बच्चा होने की स्थिति में)

लाड़ली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य

  • इस योजना ने मध्यप्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • बाल विवाह को रोकने में भी इस योजना ने अहम भूमिका निभाई है।
  • इसके साथ ही लिंग अनुपात को भी सुधारा है।
  • यह योजना मध्य प्रदेश में पिछले 12 सालों से सफलतापूर्वक चल रही है।

ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया (Offline Registration Process)

  • आवेदक ऑफलाइन प्रक्रिया से पंजीकरण कराना चाहते हैं, वो अपने नजदीकी आंगनवाडी से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. फॉर्म भर कर आवेदक को इसी आंगनवाडी में फॉर्म जमा करने की आवश्यकता होती है।
  • आवेदक को आंगनबाड़ी में अपने आवेदन के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज जमा करने होते हैं. यह सभी कार्य आवेदक को अपनी बच्ची के एक वर्ष की आयु से पहले करने होते हैं।

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • आवेदनकर्ता को आवेदन करने के लिए आफिसियल वेवसाईट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म open हो जाएगा ।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास तीन विकल्प आएंगे ।
  • पहला विकल्प होगा आवेदन लोक सेवा प्रबंधन द्वारा ।
  • दूसरा विकल्प होगा आवेदन जनसामान्य द्वारा ।
  • तीसरा विकल्प होगा आवेदन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से ।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को भर दे ।
  • इन तीनों आवेदनों के माध्यम से आप लाड़ली लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कर सकते हैं जो कि बहुत ही आसान है
  • जो भी दस्तावेज आपसे मांगी गई हैं उनको स्कैन करके अपलोड कर दे
  • इस प्रकार से आपका फॉर्म भर जाएगा

Official Website :- CLICK HERE


Online APPLY :- CLICK HERE

लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र (Ladli Laxmi yojna certificate)

  • योजना में पंजीकरण के बाद सभी दस्तावेजों का सत्यापन कार्यालयों द्वारा किया जायेगा एवं सत्यापन की पुष्टि हो जाने पर बालिका के नाम से 1 लाख 18 हजार का प्रमाण पत्र बनाया जायेगा ।
  • बालिका का वह प्रमाणपत्र इस लिंक के जरिये प्राप्त होगा “लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाणपत्र डाउनलोड लिंक”

लाड़ली लक्ष्मी योजना हेल्पलाइन नंबर

संपर्क

महिला सशक्तिकरण
ब्लाक-२, चतुर्थ तल पर्यावास भवन,भोपाल – 462011
फोन :0755-2550917
फैक्स :0755-2550917
लाड़ली लक्ष्मी हेल्प लाइन नंबर : 07879804079

टोल फ्री नंबर से संपर्क करें: 180-022-9090
ईमेल:[email protected]


इसी तरह की और भी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे –

कैरियर जानकारी – सरकारी योजना

x