Funny kahaniya in Hindi

हिंदी पहेली – Hindi paheli with answers, images and video | हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित

LATEST HINDI PUZZLE , paheli in hindi , majedar paheli , Saral Hindi Paheliyan With Answers , Funny Paheli In Hindi With Answer , मजाकिया पहेली , हिंदी पहेली , Hindi paheli with answers , Hindi paheli , hindi paheliyan , funny paheliyan in hindi 2020 , funny paheliyan in hindi with answer, funny paheliyan in hindi with answer , majedar hindi paheliyan, majedar paheliyan, paheli in hindi with answer 2020

Table of Contents

Hindi paheli with answers

पहेली :- वह क्या है जिसे तोड़कर हम बहुत खुश होते हैं और उसे बार -बार तोड़ना चाहते हैं ?

उत्तर : रिकॉर्ड


पहेली :- ऐसी कौन सी चीज है जो सारे बच्चे खाते हैं लेकिन अच्छी किसी को नहीं लगती है ?

उत्तर : डांट -फटकार


पहेली :- उसका नाम बताओ जो बीमार नहीं रहती है फिर भी उसे गोली दी जाती है ?

उत्तर : बन्दूक


Paheli :- मिठाई नहीं पर मीठा हूं हथियार नहीं पर सीधा हूं मुझे खा नहीं सकते फिर भी खाते हो और पूरा खाने से पहले थूक देते हो बताओ मैं कौन हूं?

answer:- गन्ना


Paheli:- लोक किसे काटने पर गाना गाते हैं?

answer :- केक काटने पर


Paheli :- वह क्या है जो आपके पास जितना ज्यादा होगा उतना ही आपको कम दिखाई देगा?

answer :- अंधेरा


Paheli :- जो बिना बुलाए आ जाती है हर एक कमरे में रहती है ना ही भाड़ा देती है आप उसे पकड़ नहीं सकते और उसके बिना रह भी नहीं सकते बताइए वह कौन है?

answer :- हवा


Paheli :- एक औरत आदमी को सब कुछ दे सकती है पर एक चीज नहीं दे सकती बताओ वह क्या है?

answer :- आदमी के मरने के बाद औरत उसे कंधा नहीं दे सकती


Paheli:- मुझे गला है मगर फिर नहीं बाजू है मगर हाथ नहीं बताइए मैं कौन हूं?

answer:- शॉर्ट


Paheli:- वह क्या है जिसका वजन कुछ भी नहीं है लेकिन उसे कोई भी ज्यादा देर तक पकड़ कर नहीं रख सकता?

answer:- सांस


Majedar Paheliyan

Hindi paheli
Hindi paheli

Paheli:- वह कौन सा इंसान है जो बिना टिकट के ही विश्वभर में कहीं भी आ जा सकता है?

answer:- नवजात शिशु



Paheli:- ऐसी कौन सी चीज है जो एक जगह से दूसरी जगह तो जाती है लेकिन अपनी जगह से कभी नहीं हिलत ?

answer:- सड़क


Paheli:- वह क्या है जो आपसे कभी सवाल नहीं पूछता फिर भी आप उसका जवाब देते हैं?

answer:- फोन कॉल (क्योंकि हमें जब भी कोई भी कॉल आता है हम उसका जवाब जरूर देते हैं)


Paheli:- लड़का लड़की के साथ ऐसा क्या करता है कि लड़की रो पड़ती है?

answer:- वह है शादी क्योंकि शादी में लड़की विदाई के वक्त रो पड़ती है


पहेली : – ऐसा कौन सा कोट है जिसे हम पहन नहीं सकते ?

उत्तर : पठानकोट (एक शहर )


पहेली : – ऐसी कौन सी चीज है जिसमें छेद तो बहुत सारे होते हैं लेकिन उसमें से पानी नहीं निकल सकता ?

उत्तर : स्पंज


पहेली : – आपकी वो कौन सी चीज है जिसका इस्तेमाल आप से ज्यादा दूसरे लोग करते हैं और आप उनको मना भी नहीं करते हैं ?

उत्तर : आपका नाम


पहेली :- एक आदमी बारिश में भींगते हुए जा रहा था. सिर के बालों को छोड़कर उसका पूरा शरीर पानी से भीग गया. बताओ उसके सिर के बाल क्यों नहीं भींगे ?

उत्तर : क्योंकि वो आदमी गंजा था


नाम सुनकर मेरा
दिमाग में मचे हलचल।
बिना मुझ से लड़े
तुम रहोगे निष्फल।।
खाले तु बादाम
जपकर प्रभु का नाम।
निश्चित समय में जीत के मुझे से
जा पाले अपना मुकाम।।

उत्तर – एग्जाम / परीक्षा


पहेली : – वह क्या है जो धूप में पैदा होता है और छाँव में मुरझा जाता है ?

उत्तर : पसीना

/

Saral Hindi Paheliyan With Answers

पहेली :- ऐसी कौन सी जगह है जहाँ अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 लोग ही वापस आते हैं ?

उत्तर : शमशान -घाट


पहेली :- वह कौन है जिसके पास मुँह तो नहीं है लेकिन बोलता खूब है ?

उत्तर : रुपया


पहेली :- ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं ?

उत्तर : लौकी (लॉक +की =लौकी )


पहेली :- वह कौन है जिसके पैर नहीं हैं लेकिन फिर भी चलता है ?

उत्तर : रुपया


पहेली :- ऐसी कौन सी चीज है जो जवान को बूढ़ा और बूढ़े को जवान बना देती है ?

उत्तर : उम्र


पहेली :- ऐसी कौन सी जगह है जहाँ सड़क है लेकिन गाड़ी नहीं है. जंगल है लेकिन पेड़ नहीं है. शहर है लेकिन घर नहीं है ?

उत्तर : नक्शा (Map)

Majedar Paheli


पहेली:- गोरा चिट्टा खूब हूं पर पहलू नहीं पजामा, मां को भाई नहीं फिर भी हूं बच्चों का मामा ,बताओ क्या?

उत्तर:- चंदा मामा


पहेली:- ऐसी कौन सी जगह है जहां सड़क है लेकिन गाड़ी नहीं, जंगल है लेकिन पेड़ नहीं ,शहर है लेकिन मकान नहीं, बताओ क्या?

उत्तर:- मैप (नक्शा)


Paheli:- जब मैं जवान होती हूं तब लंबी होती हूं पर उम्र बढ़ने के साथ-साथ छोटी हो जाती हूं बताओ मैं कौन हूं ?

answer:- मोमबत्ती


पहेली:- ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है?

उत्तर:- चींटी


पहेली:- वह क्या है जो सुबह 4 टांगो पर दोपहर को दो टांगों पर और शाम को 3 टांगो पर चलता है ?

उत्तर:- बचपन ,जवानी और बुढ़ापा


पहेली:- ऐसे कौन से दो पेड़ है जिसमें लकड़ी नहीं होती है?

उत्तर:- अंगूर और केला


पहेली : – ऐसी कौन सी चीज है जिसे फ्रिज में रखने पर भी वह गरम ही बनी रहती है

उत्तर : गरम -मसाला


तु चाहे तो आग लगा दूँ
तु चाहे तो खाना बना दूँ।
तेरे घर में जो थोड़ी घुमलूँ
तो तेरे घर के द्वार खुलवा दूँ।।

उत्तर – एलपीजी गैस


रंग – बिरंगी इठलाती हूँ
खुशबू के संग मंडराती हूँ।
पकड़ ना चाहो तुम मुझको
तुम्हे प्यार से ललचाती हूँ।।

उत्तर – तितली


paheli in hindi with answer 2020

साउंड मेरा छेड़े है सुर
सुनके तुम देखे टुकुर टुकुर।
दिख गया तो ले लो जान
वरना कर दो अपना रक्तदान।।

उत्तर – मच्छर


पहेली-अंग्रेजी का ऐसा कौन सा शब्द है
जो डेढ़ किलोमीटर लम्बा है ?

जवाब-मील (Mile)


पहेली-वो कौन सा काम है
जिसे आदमी अपनी ज़िन्दगी में सिर्फ
एक बार ही करता है
लेकिन औरत हर रोज करती है ?

जवाब-माँग में सिन्दूर भरना।


पहेली-काला रंग मेरी है शान,
सबको मैं देता हूँ ज्ञान।
शिक्षक करते मुझ पर काम,
नाम बताकर बनो महान।

जवाब-ब्लैकबोर्ड (Blackboard)।


पहेली-दो सुन्दर लड़के,
दोनों एक रंग के
एक अगर बिछड़ जाए,
तो दूसरा काम न आए..?

जवाब- जूते।


पहेली-ऐसा कौन सा वाहन है
जो आपके ऊपर से चला जाता है
फिर भी आपको कुछ नही होता है।

जवाब-हवाई जहाज।

Paheli in hindi

जो छुपा छुपा कर दर्द देता है चाकू से भी काटता है और कभी-कभी तो करंट भी लगाता है फिर भी हम उसे भगवान मानते हैं बताएं वह कौन है?

उत्तर : डॉक्टर


पहेली:- वह कौन से दो दान है जो गरीब और अमीर दोनों करते हैं?

उत्तर:- कन्यादान और मतदान


ऐसा कौन सा पति है जो जंगल में भी रहता है और शहर में भी रहता है?

उत्तर : वनस्पति


पहेली:- वह क्या है जिसे हम ना तो खा सकते हैं और ना पी सकते हैं फिर भी हम उसके बिना जिंदा नहीं रह सकते हैं?

उत्तर:- ऑक्सीजन


Paheli:- लिखता हूं पर पेन नहीं चलता हूं पर गाड़ी नहीं टिक टिक करता हूं पर घड़ी नहीं बताओ मैं कौन हूं?

answer:- टाइपराइटर


Paheli:- वह क्या है जिस पर जितनी मर्जी बारिश हो जाए लेकिन वह कभी गिला नहीं होता?

answer:- पानी


पहेली:- हाथ में है पैर में है पर जीभ में नहीं बताओ क्या?

उत्तर:- हड्डी


पहेली:- ऐसी कौन सी चीज है जो अधिक ठंड में भी पिघलती है?

उत्तर:- मोमबत्ती


पहेली-कोर्ट कचहरी या थाना हो
हर जगह लोग मुझे खाते हैं।
दिखता हूं न मैं फलता हूं
फिर भी मुझसे काम चलाते हैं।

जवाब-कसम।


पहेली-एक ऐसा शब्द का नाम बताइए
जिसका पहला अक्षर काट दे तो भगवान का नाम
मध्य काट दे तो फल का नाम और
अन्तिम काट दे तो शस्त्र का नाम बन जाये?

जवाब-आराम।


पहेली-मैं हरी मेरे बच्चे काले
मुझे छोड़ बच्चे को खाए

जवाब-इलायची


करे जो तुम्हारे तन की सुरक्षा
मैं उसको सीधा करती हूँ।
बॉडी में तुम्हारे लगे जो प्यारा
प्यार की वह गर्माहट भरती हूँ।।

उत्तर – प्रेस / इस्त्री


नाम हमारा छोटा
काम हमारा खोटा।
दाँत हमारे गन्दे
पर तेज तीखे चंगे।
जिस घर में हम जाते
घरवाले छोड़ने आते।
वरना पकड़ अपना सिर
देखते मेरा कारनामा।।

उत्तर – चूहा



For more thats type visit

CAREER JANKARI :- FUNNY KAHANIYAA

x