Career & Course Info

12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें ? – आर्ट्स में टॉप कोर्सेज | Art Course after 12th | Graduation Course for Art Students

12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें ?

12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें , हम अक्सर कनफ्यूज में रहते हैं | आज कल के पेरेंट्स (माता – पिता) यही सोचते है , की बच्चों का करियर सिर्फ साइंस साइड या कॉमर्स साइड में ही सुरक्षित और बेहतर है। अगर हमारे बच्चे आर्ट साइड से पढ़ाई करते है। तो हम सब उनको पढ़ाई में कमजोर समझते है , क्योंकि हमें लगता है कि हम आर्ट्स से पढ़ने वालो का करियर बेहतर नहीं होता है। परन्तु ऐसा नहीं है, हम आपको ये बता दे कि जो लोग आर्ट्स से पढ़ाई करते है, उनका कैरियर भी कहीं न कहीं साइंस और कॉमर्स से भी बेहतर होता है।

Art Course after 12th

हम आपको आज ऐसे 10 कोर्सेज के बारे में बताएंगे , जिनका डिमांड और स्कोप 2022 और आने वाले समय में काफी बढ़ रहा है। जिन्हें आप करके अपना करियर बेहतर बना सकते है। आज हम इस पोस्ट के जरिए आपको पूरी मदद करने की कोशिश करते है और अगर आपको कोई और मदद या जानकारी चाहिए , तो हमें कमेंट करके जरूर बता सकते है।

Art Course after 12th

12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें ? , 12वीं आर्ट्स के बाद क्या कर सकते हैं , इनसे सबधित 12th आर्ट्स के बाद 10 सबसे बेस्ट कोर्स के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताया गया है ( Art student Course after 12th ) / ( Graduation Course for Art Students ) :-

1. B.A. [ Bachelor of Arts ]

हम अगर आर्ट्स फील्ड की बात करे तो यह सबसे पॉपुलर और पसंदीदा कोर्स ‘बी.ए. यानी बैचलर ऑफ़ आर्ट्स’ है। 12th आर्ट्स के बाद हमारे लिए बी.ए. बेस्ट option है ग्रेजुएशन करने के लिए। B. A . 3 साल का ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है , जिसमें आप “जनरल बी.ए.” कर सकते है या किसी एक सब्जेक्ट को मुख्य सब्जेक्ट रख कर B. A कर सकते है। जैसे – बी.ए. फिजियोलॉजी , बी.ए. हिस्ट्री , बी.ए.इकोनॉमिक्स etc…

बी.ए. करने के फायदे :–

  • बी.ए. कोर्स ज्यादातर सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज में आसानी से उपलब्ध होता है।
  • बी.ए. कोर्स पढ़ने में इतना कठिन भी नहीं होता है।
  • बी.ए. कोर्स करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते है, जिसके बाद आप किसी ग्रेजुएशन लेवल वाली प्राइवेट या सरकारी जॉब्स में अप्लाई कर सकते है।
  • बी.ए. कोर्स करने के बाद आप सिविल तैयारी ( ias, pcs, bpsc ) करने के लिए आपको आसानी हो जाती है।

2. BHM [Bachelor of Hotel Management]

12th आर्ट्स के बाद आप BHM अंडर ग्रेजुएट कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में आपको हॉस्पिटैलिटी और मैनेजमेंट के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स में आपको लोगों से कैसे पैस आना चाहिए और आप लोगों से कैसे अच्छे से डील कर सकते है।

BHM कोर्स करने के फायदे –
  • BHM कोर्स करने के बाद आपको एयरहोस्ट या किसी मैनेजमेंट का काम आसानी से मिल जाता है। और सैलरी भी अच्छी होती है।
  • BHM कोर्स में आपको मार्केटिंग के बारे में भी सिखाया जाता है जिससे आप अपना खुद का बिज़नस करने के काबिल हो जाते है।

3. BBA [Bachelor of Business Administrative]

BBA कोर्स 12th आर्ट्स के बाद एक बेहतर ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है। जिसे आप 3 साल में कम्पलीट कर सकते है। और आप BBA से ग्रैजुएट हो सकते है। BBA कोर्स बिज़नस एडमिनिस्ट्रेटिव और मैनेजमेंट फील्ड पर फोकस करता है। BBA में दो तरह के कोर्स होते है BBA General और BBA Honors | BBA General में सभी सब्जेक्ट मिलाकर कॉमन सिलेबस होता है और BBA Honors में किसी एक सब्जेक्ट को मुख्य चुना जाता है।

BBA करने के फायदे –

  • BBA करने के बाद आप किसी प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में अच्छी सैलरी के साथ जॉब कर सकते है।
  • BBA कोर्स करने के बाद अपना खुद का बिज़नस स्टार्ट कर सकते है।

4. BA LLB [Bachelor of Arts + LLB]

BA LLB , 12th आर्ट्स के बाद 5 साल का इंटिग्रेटेड कोर्स है जिसमें BA और LLB combine होता है। आप अलग से भी LLB कर सकते है लेकिन उसके लिए आपका ग्रेजुएशन कम्पलीट होना चाहिए। लेकिन अगर अपने 12th में ही तय कर लिए है कि 12वी कक्षा के बाद आपको low फील्ड में करियर बनाना है तो आपको BA LLB कोर्स करना चाहिए।


BA LLB कोर्स करने के फायदे –

  • BA LLB कोर्स करने के बाद आपकी सोसाइटी में अलग पहचान बन जाती है।
  • BA LLB कोर्स करने के बाद आप वकील, पब्लिक प्रासीक्यूटर, लीगल एडवाइजर और लीगल मेनेजर जैसी जॉब कर सकते है।
  • BA LLB कोर्स करने के बाद आप जज भी बन सकते है।

5. BBA in Event Management

12th के बाद BBA in event management ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स करने के लिए एक बेहतर option है। जिसमें आपको event management के बारे में सिखाया जाता है। आज कल ऐसे लोगों की काफी डिमांड बढ़ रही है जो लोग पार्टीज और रेलीज को अच्छे से मैनेज कर सकते हो।

BBA in event management कोर्स करने के फायदे –

  • BBA in event management कोर्स करने के बाद आपकी इवेंट्स मार्केट में काफी डिमांड बढ़ जाती है जिससे आप अच्छी सैलरी के साथ काम कर सकते है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आपको रेली और पार्टीज मैनेज करने का तजुरबा हो जाता है। जिससे आप मुहं मांगी रकम के साथ भी काम कर सकते है।

6. BFA [Bachelor of Fine Arts]

12th आर्ट्स के बाद आप BFA के रूप में 3 या 4 साल का ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स कर सकते है। इसे BVA [Bachelor of visual arts] भी कहा जाता है। अगर आपको ड्राईंग में इंटरेस्ट है तो आपके लिए एक बेहतर कोर्स है। अगर हम बात करें इस कोर्स के स्कोप की तो ये एक कला का फील्ड है जिसमें इसका स्कोप कभी खतम नहीं होगा।

BFA कोर्स करने के फायदे –

  1. यह एक कला का कोर्स है जिसमें आप की कला की पहचान की जाती है। और आप अपनी कला से एक बेहतर करियर बना सकते है।
  2. इस कोर्स को करने के बाद आपको आर्ट्स स्टूडियो, एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, ads कंपनी, फैशन हाउसेस और प्रोडक्ट हाउसेस जैसे सेक्टर में आपको अच्छी सैलरी के साथ काम आसानी से मिल जाता है।

7. BJMC [ Bachelor of Journalism & Mass Communication]

BJMC कोर्स 12वी के बाद 3 साल का ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है। आज कल बढ़ते सोशल मीडिया के क्रेज में सबसे ज्यादा ग्रो होने वाली फील्ड है वह है मीडिया। इसी लिये अगर आपको न्यूज और मीडिया से रिलेटेड करियर बनाना है तो आपके लिये बेहतर कोर्स है।

BJMC कोर्स करने के फायदे –

  • यह कोर्स करने के बाद आप न्यूज़ रिपोर्टर , मैगज़ीन राइटर , मीडिया researcher , फोटो जर्नलिस्ट और अगर आपमें अच्छी स्किल है तो आप न्यूज़ एंकर भी बन सकते है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप खुद का YouTube चैनल सुरु कर के या ब्लॉग सुरु कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

8. BFD [Bachelor of Fashion Designing]


BFD – 3 साल का ग्रेजुएशन लेबल का कोर्स है जिसे आप 12th आर्ट्स के बाद कर सकते हो। आज कल ये कोर्स मार्किट में ज्यादा फ़ैल रहा है। इसमें आप fashion के बारे में सीखेंगे, अगर आपको fashion designing में इंटरेस्टेड है तो इस कोर्स को कर सकते है।

BFD कोर्स करने के फायदे –

  • BFD कोर्स करने के बाद आप fashion स्पेशलिस्ट हो जाते है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप fashion media, export house, fashion show management और ऐसे कई एरिया में आप जॉब कर सकते है।

9. BTTM [Bachelor of Travel & Tourism Management]

BTTM 12वी के बाद 3 साल का ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स होता है। यह कोर्स होटल मैनेजमेंट कोर्स से मिलता झुलता कोर्स है। यह आज कल काफी पॉपुलर और डिमांडिंग कोर्स है। इस कोर्स में tourism और हॉस्पिटैलिटी पर फोकस किया जाता है। इस कोर्स में कल्चर टूरिज्म , इको टूरिज्म लोकल पापुलेशन टूरिज्म और इसके अलावा हॉस्पिटैलिटी , पर्सनल डेवलपमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है।

BTTM कोर्स करने के फायदे –

  • BTTM कोर्स को करने के बाद आप टूरिज्म मैनेजमेंट और ट्रेवल कंसल्टेशन जैसी जॉब्स कर सकते है।

10. BPA [Bachelor of Preforming Arts]

12th के बाद 3 साल का ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है। अगर आपको सिंगिंग या डांसिंग या एक्टिंग का शौक है तो ये कोर्स आपके लिये बेहतर चॉइस है। इस कोर्स में आपको मुख्य तीन कला सिखाई जाती है – म्यूजिक , डांसिंग और ड्रामा

आप इन तीनों कला में से किसी एक में specialization कर सकते है।

BPA कोर्स करने के फायदे –

  • BPA कोर्स करने के बाद आप एक एक्टर , कोरियोग्राफर ,डान्सर और सिंगर बन सकते है। जिससे आप celebrity’s बन सकते है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप अपना एक्टिंग और डांसिंग कोचिंग सेंटर खोल सकते है।
  • आप डायरेक्टर भी बन सकते है इस कोर्स को करने के बाद।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप थिएटर और सिनेमा में भी काम कर सकते है।

Conclusion :-

इस पोस्ट में मैं आपको 12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें ? – आर्ट्स में टॉप कोर्सेज | Art Course after 12th | Graduation Course for Art Students ‘ से सबधित सारी जानकारी विस्तार से बताया है, दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

x