Career & Course Info

12 th बाद साइंस में कैरियर

https:/


/www.careerjankari.in/2019/04/23/12-th-बाद-साइंस-में-कैरियर/

12 th बाद साइंस में कैरियर’

12वीं करने के बाद छात्रों के बीच कोर्स को लेकर कन्फ्यूजन होती है। इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के मकसद से हम बताने जा रहे हैं कि 12वीं के बाद कोर्स के कौन-कौन से विकल्प होते हैं।

12वीं साइंस के बाद करियर का विकल्प इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास 12वीं में पीसीबी यानी फीजिक्स, केमिस्ट्री और बायॉलजी या पीसीएम यानी फीजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स का कॉम्बिनेशन है। अगर पीसीबी कॉम्बिनेशन है तो आप मेडिकल की फील्ड में करियर बना सकते हैं और पीसीएम से इंजिनियरिंग की फील्ड में। इंजिनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए छात्रों को जेईई मेन की परीक्षा देनी होती है और मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट देना होता है। मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए एम्स और जिपमेर स्वतंत्र परीक्षाओं का आयोजन करता है।

ज्यादातर छात्रों को यह पता होता है कि 12वीं साइंस के बाद एमबीबीएस, बीडीएस और बीटेक जैसे कोर्स किए जाते हैं। वैसे इसके अलावा भी करियर के कई विकल्प हैं जिनके बारे में छात्रों को जानकारी नहीं होती है। 12वीं में पीसीबी होने पर मेडिकल फील्ड समेत करियर के विकल्प ये हैं।

PCB Career – biology

एमबीबीएस
बीएएमएस (आयुर्वेदिक)
बीएचएमएस (होम्योपथी)
बीयूएमएस (यूनानी)
बीडीएस
बैचलर ऑफ वेटरिनरी साइंस ऐंड एनिमल हस्बैंड्री
बैचलर ऑफ नैचुरोपथी ऐंड योगिक साइंस
बैचलर ऑफ फीजियोथेरपी
इंटेग्रेटिड एमएमससी
बीएससी नर्सिंग
बीएससी डेयरी टेक्नॉलजी
बीएससी होम साइंस
बैचलर ऑफ फार्मेसी
बायॉटेक्नॉलजी
टीचिंग

12वीं साइंस पीसीएम के बाद कोर्स – PCM

इंजिनियरिंग (बीई/बीटेक)
बी.आर्क
इंटेग्रेटिड एमएससी
बीसीए
डिफेंस (नौसेना, थल सेना, वायु सेना)
बीएससी डिग्री
इंवायरनमेंटल साइंस
फैशन टेक्नॉलजी
12वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्स
डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर ऐंड हेयर ड्रेसिंग
कंप्यूटर हार्डवेयर
फैशन डिजाइनिंग
ड्रेस डिजाइनिंग
कटिंग और टेलरिंग
वेब डिजाइनिंग
ग्राफिक डिजाइनिंग
इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी
ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट
टेक्सटाइल डिजाइनिंग
हॉस्पिटल ऐंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट
फीजिकल मेडिसिन ऐंड रिहैबिलिटेशन
फिल्म आर्ट्स ऐंड एवी एडिटिंग
एनिमेशन एवं मल्टिमीडिया
प्रिंट मीडिया जर्नलिजम ऐंड कम्यूनिकेशन
मास कम्यूनिकेशन
मास मीडिया ऐंड क्रिऐटिव राइटिंग
ऐनिमेशन फिल्म मेकिंग
एयर होस्टेस
एयर क्रू
इवेंट मैनेजमेंट
एचआर ट्रेनिंग
कंप्यूटर कोर्सेज
फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज
पीसीएम स्ट्रीम से 12वीं करने वाले छात्रों के लिए डिफेंस की फील्ड में भी करियर बनाने का मौका है। नैशनल डिफेंस अकैडमी (एनडीए) साल में दो बार परीक्षाओं का आयोजन करता है। भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में एनडीए परीक्षा के माध्यम से भर्ती होती है जिसका आयोजन अप्रैल और सितंबर में होता है।

x