Medical College in India

Bihar Private Medical College Fees 2022 – बिहार के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स फीस

Bihar Private Medical College Fees 2022 : अगर आप भी बिहार के रहने वाले हैं और बिहार के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कोर्स करना चाहते हैं तो आप या जाना चाहते होंगे कि बिहार के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स की फीस कितना है तो आज मैं आपको यहां पर बिहार के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स की फीस प्रति कॉलेज की फीस के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताऊंगा ताकि अगर आप भी बिहार से प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करना चाहते हैं तो उसके लिए जानकारी स्पष्ट हो और आप अपने लिए बेहतर कॉलेज का चुनाव अपने बजट के अनुसार से कर सके आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नीट एग्जाम के बेसिस पर होता है आपको NEET UG में प्राप्तांक के आधार पर एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन मिलता है,

Bihar Private Medical College Fees 2022

बिहार में कई सारे प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है और हर मेडिकल कॉलेज का अलग-अलग फीस है ऐसे में आप अपने बजट के अनुसार मेडिकल कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं और अपने MBBS की पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं बिहार के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस कोर्स की फीस , Bihar Private Medical College Fees 2022 से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से :-

Bihar Private Medical College Fees 2022

अगर आप भी नीट के अभ्यर्थी हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि बिहार के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स का फीस कितना है तो यहां पर मैं आपको बिहार के प्रति सभी प्राइवेट कॉलेजों की पूरी लिस्ट फीस के साथ बताया है ताकि आप भी अगर बिहार के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करना चाहते हैं तो आपको सारे कॉलेजों की फीस के बारे में जानकारी मिल जाए और आप अपने लिए अपने बजट के अनुसार से बिहार के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज चुरु सके तो चलिए जानते हैं Bihar Private Medical College Fees 2022 :-

Private Medical College bihar MBBS Fees

Name of the College / institution Fees ( Per Year)
Katihar Medical College, Katihar 7,38,000/-
Narayan Medical College & Hospital, Sasaram 8,21,000/-
Mata Gujri Memorial Medical College, Kishanganj 8,38,000/-
Shree Narayan Medical Institute & Hospital , Saharsa 10,38000/-
Lord Buddha Koshi Medical College and Hospital, Saharsa 12,00,000/-
Madhubani Medical College Madhubani 13,50,000/-
Radha Devi Jageshwari Memorial Medical College & Hospital , Muzaffarpur 13,50,072/-
Netaji Subash Medical College , Bihta , Patna 15,50,000/-

यहां पर आपने Private Medical College Bihar Fees के बारे में सारी जानकारी बताया है | यहां पर आपको बिहार के सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज मैं एमबीबीएस कोर्स की फीस केेे बारे में बताया है, अगर आप भी बिहार से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहतेे हैं, बिहार के सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के केस की पूरी जानकारी दी गई है | आशा करते हैंं कि डीजेे जानकारी आपको अच्छी लगी हो कर दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेेयर करें |

Career options after 12th

x