Jobs

Bihar Staff Nurse Vacancy 2019 : स्टाफ नर्स/ट्यूटर

आज हम आपको बिहार स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती – Bihar Staff Nurse Vacancy 2019 : स्टाफ नर्स/ट्यूटर , Bihar BTSC Staff Nurse & Tutor Recruitment 2019, Bihar BTSC Staff Nurse & Tutor Bharti 2019, Bihar BTSC Staff Nurse & Tutor Vacancy 2019 । के बारे में जानकारी निचे दी गई है।। बिहार स्टाफ नर्स भर्ती 2019 । Bihar Staff nurse recruitment 2019

Table of Contents

Important Dates :-

Vacancy Updated :- 25 Jul 2019
Total Vacancies :- 9299
Notification No. :- 02/2019
Last Date to Apply. :- 26/08/2019
Notification Published on :- 25/07/2019

Staff Nurse Vacancy In Bihar Govt 2019

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने स्टाफ नर्स एवं ट्यूटर के पदों पर कुल 9,130 पद निकाले हैं , इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई 2019 से शुरू होगइ हैं । इस परीक्षा के लिए आवेदन बिहार सरकार के तकनीकी सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर कर पाएंगे।

BTSC recruitment 2019 :- Vacancy details

  • Total vacancies – 9299
  • Staff nurse – 9130
  • Tutors – 169
  • Recruiting Department :- Public Health Department Government of Bihar
  • Name of Posts :- Staff Nurse & Tutor
  • Total No of Vacancy :- 9299 Posts
  • Job Location :- Bihar
  • Mode of Submit Application Form :- Online
  • Job Type :- Govt Jobs
  • Article Category :- Jobs

bihar staff nurse vacancy :-

BTSC Vacancy Age Limit

For Staff Nurse Grade A –

Age limit as on 01.08.2015
Minimum Age – 21 Years
Maximum Age is given below category wise.
Category Max Age
Unreserved (Male) 37 Years
Unreserved (Female) 40 Years
BC/ EBC (Male/ Female) 40 Years
SC/ ST (Male/ Female) 42 Years

For Tutor Post –

Age Limit as on 01.08.2018
Minimum Age – 21 Years
Maximum age is given below category wise –
Category Max Age
Unreserved (Male) 37 Years
Unreserved (Female) 40 Years
BC/ EBC (Male/ Female) 40 Years
SC/ ST (Male/ Female) 42 Years

चयन प्रक्रिया :-

  1. बिहार राज्य के सरकारी अस्पतालों में नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी।
  2. स्टाफ नर्स का चयन परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर होगा। जीएनएम कोर्स की परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर 60 अंक तक मिलेंगे। उच्चतर कोर्स किया होगा तो उसके आधार पर 15 अंक मिलेंगे।
  3. बिहार राज्य के सरकारी अस्पतालों में कार्य का अनुभव होने पर 25 अंक और मिलेंगे।
  4. इसी प्रकार ट्यूटर पद के लिए बीएससी नर्सिंग या ईएनईए कोर्स की परीक्षा में प्राप्तांक के लिए 60 अंक मिलेंगे।
  5. एमएससी नर्सिंग का कोर्स करने पर 15 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे। बहन ट्यूटर या ट्यूटर के रूप में बिहार के शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापन का अनुभव होने पर 5 से 25 अंक और मिलेंगे।

Application Fees

Category wise – Fee
Gen/OBC/EWS candidates and Other States Rs.200/-
For SC/ST/EBC/Women :- Rs.50/-
Payment Mode :- Online Mode

Bihar BTSC Staff Nurse & Tutor Recruitment 2019 – Apply Online

  • सबसे पहले आपको बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएं

CLICK HERE FOR ONLINE APPLY

  • आवेदक को सबसे पहले लॉगिन आईडी व पासवर्ड बनाना होगा।
  • इसके बाद नाम, पता, पिता का नाम, जन्म तिथि समेत सारी जानकारियों का उल्लेख करना होगा। फोटो, सिग्नेचर की स्कैन कॉपी व शैक्षणिक सर्टिफिकेट भी अपलोड करने होंगे।
  • फीस का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा। आवेदक वेबसाइट से ही फार्म को डाउनलोड कर ऑफलाइन भी जमा कर सकते हैं।
  • फार्म तकनीकी सेवा आयोग की वेबसाइट पर पीडीएफ में दिए गए फार्मेट के आधार पर होना चाहिए। दूसरे फार्मेट के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

staff nurse vacancy in bihar government 2019

OFFICIAL WEBSITE :- CLICK HERE
FOR ONLINE APPLICATION :- CLICK HERE

इसी तरह की लेटेस्ट Jobs Vacancy से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है , कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं दैनिक रोजगार के लिए हमारी वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करें ।।

Career jankari :- latest Jobs updates

x